sourav-ganguly-on-virat-kohli

पिछले लंबे समय से ही खराब फॉर्म का शिकार हो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप 2022 में अपने फॉर्म में वापसी करते हुए दिखे। इस टूर्नामेंट में भले ही टीम इंडिया कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब न हो पायी हो लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से जमकर रन निकले हैं।

किंग कोहली के इस प्रदर्शन को देखते हुए हर तरफ अब उन्हीं की आलोचना हो रही है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी कोहली पर एक बयान दिया है।

Advertisment
Advertisment

कोहली की हुई फॉर्म में वापसी

टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। एशिया कप में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और एक शतक भी निकला, जिसके बाद उन्होंने अपने तीन साल के सूखे करियर को आगे बढ़ाया।

हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बाद चारों तरफ ही प्रशंसा हो रही है, जिसमें सौरव गांगुली ने भी विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन की तारीफ की है।

सौरव गांगुली ने दिया बयान

सौरभ गांगुली ने दिया बयान 
सौरभ गांगुली ने दिया बयान

विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म में वापसी के बाद से ही हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। इसी बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने साथ विराट कोहली की तुलना करते हुए कहा-

“विराट कोहली मुझसे ज्यादा कुशल क्रिकेटर है।” 

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1568674123982995456?s=20&t=cEJRdunEu_YlcQXWnBInPw

हालांकि पिछले तीन साल से खराब फॉर्म का शिकार हो रहे किंग कोहली को इस दौरान कप्तानी छोड़नी पड़ी तो वहीं कईयों ने उन्हें टीम से भी ड्रॉप करने का सुझाव दे दिया था। लेकिन उसके बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) रूके नहीं और अपनी फॉर्म में वापसी करने में कामयाब रहे।

Advertisment
Advertisment

तीन साल के इंतजार को किया खत्म

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने तीन साल के सूखे करियर को वापस से पटरी पर लाकर रख दिया। उन्होंने एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर अपना 71 वां शतक भी पूरा कर लिया है।

उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर फैंस के मन में उम्मीद जग चुकी है कि वो अब सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।