भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए बीसीसीआई ने डाला विराट कोहली पर दबाव? सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा 1

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. इस बात की जानकरी उन्होंने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए दी थी. उनके इस पोस्ट से सभी क्रिकेट फेंस और बड़े बड़े दिग्गजों को भी हैरानी हुई थी. तब से उनके इस फैसले को लेकर कई सवाल उठाये जाते रहे हैं कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया. हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मामले में एक बड़ा बयान दिया है.

क्या बीसीसीआई ने बनाया विराट पर दबाव?

भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए बीसीसीआई ने डाला विराट कोहली पर दबाव? सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा 2

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि कप्तानी छोड़ने का फैसला पूरी तरह से विराट कोहली का था और इस मामले में उन पर कोई भी दबाव नहीं डाला गया है. उन्होंने कहा कि,

“मैं इससे हैरान था. उसने शायद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद यह फैसला लिया. यह उसका फैसला था. हमने न तो उससे बात की और न ही उस पर दबाव डाला. हम किसी पर दबाव नहीं डालते. मैं भी खिलाड़ी रहा हूं और ऐसी बात कभी नहीं करूंगा.”

सभी फॉर्मेट में कप्तानी करना आसानी नहीं

भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए बीसीसीआई ने डाला विराट कोहली पर दबाव? सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा 3

गांगुली ने आगे कहा कि,

“अब बहुत क्रिकेट खेला जाता है और इतने लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट में कप्तानी आसान नहीं. मैं भी पांच साल कप्तान रहा हूं. कप्तानी के साथ काफी शोहरत और सम्मान मिलता है लेकिन खिलाड़ी भी मानसिक और शारीरिक रूप से थकते हैं. यह बात गांगुली, धोनी या विराट की नहीं है. भविष्य के कप्तानों को भी दबाव महसूस होगा. यह आसान काम नहीं है.”

बता दें कि विराट कोहली ने सिर्फ टी20 फॉर्मेट से टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है, इसलिए टेस्ट और वनडे में वो अभी भी कप्तानी जारी रखेंगे. पिछले कुछ समय से इन दोनों फॉर्मेट में विराट का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.

Advertisment
Advertisment

उनके खराब प्रदर्शन के पीछे यही एक बड़ी वजह रही है कि उन पर कप्तानी का बोझ काफी बढ़ गया है. अपने फैसले को लेकर विराट ने कहा था कि कप्तानी छोड़ने का फैसला उन्होंने अपने करीबी लोगों से राय लेकर ही लिया है. इसमें टीम के हेड कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा भी शामिल थे.