सौरव गांगुली

क्रिकेट की दुनिया में दिग्गज और महान खिलाड़ियों की भरमार रही है। क्रिकेट इतिहास में अब तक के सफर में कई खिलाड़ियों ने मैदान में जो कारनामें किए हैं। जिससे उन खिलाड़ियों को कई दिग्गज अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाते रहते हैं।

सौरव गांगुली ने किया ऑल टाइम बेस्ट इलेवन टीम का चयन

कई क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी पसंद के ऑल टाइम बेस्ट इलेवन टीम का चयन करते रहते हैं। जिसमें अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऑल टाइम बेस्ट इलेवन टीम का प्रस्तुत किया है।

Advertisment
Advertisment

सौरव गांगुली ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट इलेवन, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह 1

भारत के महान कप्तान में से एक रहे सौरव गांगुली को 113 टेस्ट और 311 वनडे मैचों का अनुभव रहा है, तो वो करीब 5 साल तक भारत के लिए कप्तानी करते रहे। दादा ने अपने इसी अनुभव के साथ दुनिया की ऑल टाइम बेस्ट इलेवन टीम का चयन किया।

भारत से सचिन-द्रविड़ को चुना, ये दिग्गज कप्तान

सौरव गांगुली ने ऑल टाइम बेस्ट टेस्ट इलेवन टीम में भारत से केवल 2 खिलाड़ियों को ही जगह दी जिसमें उनके सबसे पसंदीदा बल्लेबाज को उन्होंने जगह नहीं दी। भारत से सौरव गांगुली ने उनके पूर्व साथी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को चुना।

सौरव गांगुली ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट इलेवन, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह 2

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा दादा की टीम में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना। तो इसके अलावा द्रविड़, सचिन के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को कप्तान बनाया।

सौरव गांगुली ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट इलेवन, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह 3

वहीं अपनी टीम में सौरव गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर जैक कालिस का चयन किया तो साथ ही उन्होंने कुमार संगकारा को बतौर विकेटकीपर शामिल किया। गेंदबाजों में डेल स्टेन और ग्लेन मैक्ग्राथ को तेज गेंदबाजी के लिए व शेन वार्न-मुरलीधरन को स्पिन गेंदबाजों के रूप में चुना।

सहवाग थे पहली पसंद लेकिन नहीं चुनने का बताया कारण

तो वहीं अपने सबसे फेवरेट बल्लेबाज रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को इस टीम में जगह नहीं दी। हालांकि दादा ने सहवाग को लेकर ये जरूर बताया कि उनकी पसंद वीरेन्द्र सहवाग ही हैं, लेकिन वो इसके लिए एलिस्टर कुक को नहीं छोड़ सकते हैं।

सौरव गांगुली ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट इलेवन, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह 4

दादा ने सहवाग को छोड़ने का कारण बताते हुए कहा कि “वो अपनी पंसदीदा प्लेइंग इलेवन में वीरेंद्र सहवाग को शामिल करना चाहते थे, लेकिन एलिस्टेयर कुक को छोड़ना उनके साथ नाइंसाफी होगी।”

ये 11 खिलाड़ी हैं सौरव गांगुली की टीम में

रिकी पोंटिंग(कप्तान), मैथ्यू हेडन, एलिस्टर कुक, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, जैक कालिस, कुमार संगकारा(विकेटकीपर), ग्लेन मैक्ग्राथ, डेल स्टेन, मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न