सौरव गांगुली: भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्राफी पर 2-1 से कब्जा कर इंग्लैंड के ओवल मे होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके साथ ही टीम इंडिया की नजर अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के ख़िताब पर बनी हुई है।
वहीं इन सब के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एक ऐसे खिलाड़ी के नामों की चर्चा की है, जिसको लेकर वो काफी सुर्खियों मे बने हुए है। सौरव गांगुली के अनुसार इस खिलाड़ी ने बॉर्डर गावस्कर ट्राफी मे जिस प्रकार प्रदर्शन किया, उसका फायदा जल्द ही WTC फाइनल मे भारतीय टीम को मिल सकता है।
सौरव गांगुली ने शुभमन गिल को लेकर किया बड़ा दावा
अपनी बातों मे सौरव जिस खिलाड़ी की चर्चा कर रहे है वो कोई और नहीं भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल है। केएल राहुल के आउट ऑफ फ़ॉर्म होने के बाद वो पूरी तरह से उनकी जगह का फायदा उठा रहे है। इन्होंने अपने डेब्यू मैच मे बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी इनको टीम मे फिर से जगह बनाने मे काफी मशक्कत करनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते ही कमाल का प्रदर्शन दिखाया लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में जगह पाने के लिए लगभग 1 साल का इंतजार करना पड़ा था लेकिन उनके इस इंतजार का फल शानदार रहा।
दिसंबर महीने मे जब सौरव गांगुली ने गिल के प्रदर्शन को देखा तब से वो गिल को WTC फाइनल मे खेलने को लेकर आश्वस्त थे। टीम इंडिया को लेकर बात करते हुए गांगुली ने कहा-“सबसे पहले भारतीय टीम को शुभकामनाएं कि ऑस्ट्रेलिया को मात दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती। इंग्लैंड में सीरीज जीती। भारतीय टीम में डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने का भी दम है। बल्लेबाजी अच्छी करें। स्कोरबोर्ड पर 350-400 रन लगाए और आपकी स्थिति जीत की होगी। हां मैंने देखा कि शुभमन गिल ने टीम में अपनी जगह दोबारा बनाई। पिछले छह-सात महीनों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें और क्या करने की जरुरत है? वो अब नियमित खिलाड़ी हैं।”
7 जून से ओवल के मैदान में भिड़ेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन मे ऑस्ट्रेलियन टीम बॉर्डर गवास्कर ट्राफी के तीसरे मैच को जीत कर पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. जिसमे कंगारू टीम के 68.52 फीसदी अंक हैं। वहीं भारतीय टीम 60.29 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। लेकिन श्रीलंका के पहले टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने WTC फाइनल मे अपनी जगह बना ली है।