बर्थडे स्पेशल : क्रिकेट के ऐसे रिकॉर्ड जिन पर सौरव गांगुली का है कब्जा, एक को तो धोनी भी नहीं तोड़ सके 1

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का आज जन्मदिन है. वह आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में जन्मे गांगुली को टीम इंडिया में ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ कहा गया. इसके साथ ही वह ‘दादा’ के नाम से भी जाने गए. वह एक शानदार खिलाड़ी रहे और अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कई मैच भी जिताए.

सौरव गांगुली नेतृत्व में भारत ने 49 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 21 में जीत और 13 में हार मिली. जबकि 15 मैच का कोई नतीजा नही रहा अर्थात वह ड्रा हुए. वहीं 1999 से लेकर 2005 तक भारत ने 146 वनडे मैचों में 76 जीते और 65 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि 5 मैचों के नतीजे नहीं आए.

Advertisment
Advertisment

गांगुली के नाम दर्ज ये रिकॉर्ड 

बर्थडे स्पेशल : क्रिकेट के ऐसे रिकॉर्ड जिन पर सौरव गांगुली का है कब्जा, एक को तो धोनी भी नहीं तोड़ सके 2

1996 में लॉर्ड्स टेस्ट से अपना इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले गांगुली ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों परियों में शतक जड़े थे. वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने थे.

सौरव गांगुली पहले कप्तान ऐसे कप्तान थे जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 20 से ज्यादा टेस्ट मैचों में जीत दिलायी थी. उनकी कप्तानी में भारत ने 21 टेस्ट जीते. जबकि इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने 14 टेस्ट मैच जीते थे. वहीं इसके बाद उनका रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तोड़ा. धोनी की कप्तानी में टीम ने 27 टेस्ट मैच जीते.

Advertisment
Advertisment

बर्थडे स्पेशल : क्रिकेट के ऐसे रिकॉर्ड जिन पर सौरव गांगुली का है कब्जा, एक को तो धोनी भी नहीं तोड़ सके 3

वनडे क्रिकेट में साझेदारी के मामले में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. इन दोनों दिग्गजों ने 176 वनडे पारियों में 8227 रनों की साझेदारी की है.

घरेलू मैदान से बाहर सबसे ज्यादा सेंचुरी के मामले में दादा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने भारत से बाहर 18 सेंचुरी अपने नाम की हैं. जबकि इस मामले में उनसे ऊपर सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं. जिन्होंने भारत के बाहर 29 सेंचुरी जड़ी हैं.

बर्थडे स्पेशल : क्रिकेट के ऐसे रिकॉर्ड जिन पर सौरव गांगुली का है कब्जा, एक को तो धोनी भी नहीं तोड़ सके 4

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का उड़ाने वालों की लिस्ट में गांगुली छठे नंबर पर हैं. उन्होंने 190 छक्के लगाए हैं. उनसे आगे शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, क्रिस गेल, सचिन तेंदुलकर और ब्रेंडन मैकुलम हैं.

बर्थडे स्पेशल : क्रिकेट के ऐसे रिकॉर्ड जिन पर सौरव गांगुली का है कब्जा, एक को तो धोनी भी नहीं तोड़ सके 5

अपने शानदार प्रदर्शन के कारण वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार मैन ऑफ़ द मैच बनने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. जबकि उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं. सचिन 62 बार मैन ऑफ द मैच बन चुके हैं जबकि गांगुली को 31 बार मैन ऑफ द मैच चुना गया है.