भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में एमएसके प्रसाद का कार्यकाल वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद ही समाप्त हो गया. उनके साथ ही गगन खोड़ा का भी कार्यकाल समाप्त हो गया है. बता दें, कि एमएसके प्रसाद 2016 में मुख्य चयनकर्ता का पद दिया गया था. वह 2015 में चयन समिति में शामिल हो गए थे और एक साल बाद उन्हें मुख्य चयनकर्ता बना दिया गया था.
चयनकर्ता पद के लिए कई दिग्गजों ने किये आवेदन
बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और उनके सहयोगी गगन खोड़ा की जगह लेने के लिए आवेदन मंगाये थे. इसके लिए आवेदन देने की आखिरी तिथि 24 जनवरी थी. लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, अजीत अगरकर, राजेश चौहान और वेंकटेश प्रसाद जैसे पूर्व दिग्गजों ने चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किये हैं.
इस महीने में हो जाएगा चयनकर्ताओं का ऐलान
खुद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने एक बयान में कहा है कि फरवरी के इस महीने में 2 नये चयनकर्ताओं का ऐलान हो जाएगा. सौरव गांगुली ने कहा, “हमने क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्यों को चुन लिया है. अब इसी महीने हमारी सीएसी 2 नए चयनकर्ताओं को चुन लेगी”
बता दें, कि बीसीसीआई द्वारा चुनी गई सलाहकार समिति में मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाइक को रखा गया है. अब ये तीनों ही नए चयनकर्ताओं का चयन करेंगे. मुख्य चयनकर्ता पद के लिए लक्ष्मण शिवरामकृष्णन और अजीत अगरकर सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं.
नए चयनकर्ता अफ्रीका वनडे सीरीज से चुनेंगे टीम
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के इस बयान के मुताबिक़ कहा जा सकता है कि नए चयनकर्ता साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भारतीय टीम का चयन कर सकते हैं. बता दें, कि मार्च के महीने में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
फिलहाल भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां भारत ने न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 5-0 के अंतर से हराया है. अब वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम प्रबल दावेदार नजर आ रही है.