पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को इस बात से कोई फर्कनहीं पड़ता कि विराट कोहली का रवैया सही नहीं है क्योंकि उनका कहना है किआखिर में वह भारत की तरफ से जो रन बनाते हैं वह मायने रखते हैं।

गांगुली से पूछा गया कि क्या विराट के व्यवहार को लेकर वह भी बी.सी.सी.आई.अध्यक्ष जगमोहन डालमिया जैसे विचार रखते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘आपको यहबी.सी.सी.आई. अध्यक्ष से पूछना चाहिए कि वह विराट के बारे में क्या विचाररखते हैं। मेरे लिए वह बेहतरीन खिलाड़ी है। मैं उसे इसी रूप में देखता हूं।वह युवा है। वह केवल 26 साल का है। इसलिए जितना वह सीखेगा उतना वह बेहतरकरेगा। जो भी वह बेहतरीन बल्लेबाज है।’’ 

Advertisment
Advertisment

उन्होंने टाइम्स आफ इंडिया खेल पुरस्कार समारोह से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘उम्मीद है कि वह उसी तरह की बल्लेबाजी करता रहेगा जैसा वह अभी कर रहा है।प्रत्येक व्यक्ति अलग तरह का होता है और आपको उसके साथ उसी तरह का व्यवहारकरना पड़ता है। मैं केवल उसके बनाए रनों पर गौर करता हूं। उम्मीद है कि एकदिन की उसकी अगुवाई में टीम विश्व कप जीतेगी।’’ 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...