सचिन तेंदुलकर से नहीं बल्कि विराट कोहली को इन 6 खिलाड़ियों से भी बेहतर मानते है सौरव गांगुली 1

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ करते-करते बड़ा वक्त हो चुका है लेकिन विराट कोहली का प्रदर्शन जस का तस बना हुआ है। बल्कि यू कहें कि जैसे-जैसे कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना समय निकालते जा रहे हैं और खतरनाक होते जा रहे हैं। अब तो ये लगने लगा कि कि विराट कोहली को लेकर तारीफ में जितने भी शब्द थे वो अब तो खत्म हो गए हैं।

सचिन तेंदुलकर से नहीं बल्कि विराट कोहली को इन 6 खिलाड़ियों से भी बेहतर मानते है सौरव गांगुली 2

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली फैब फोर से नहीं है कम

कोहली हर मैच और हर पारी के साथ लगातार विराट होते जा रहे हैं। विराट कोहली का बल्ला इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की उनकी सरजमीं पर भी जमकर खबर ले रहा है। वैसे आमतौर पर भारतीय क्रिकेट में हमेशा ही जब बल्लेबाजों की बात होती है तो सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को फैब फोर में रखा जाता है। लेकिन जिस तरह से विराट कोहली ने क्रिकेट में एक नया आयाम स्थापित किया है, उससे उनको इस लिस्ट से दूर रखना भी आसान नहीं है।

सचिन तेंदुलकर से नहीं बल्कि विराट कोहली को इन 6 खिलाड़ियों से भी बेहतर मानते है सौरव गांगुली 3

विराट कोहली को लेकर सौरव गांगुली ने बोले बड़े बोल

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 112, 46* और 160* के स्कोर बना चुके हैं। विराट कोहली की फॉर्म को देखते हुए तो वो इतना जल्दी रूकने वालों में से नहीं है। विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर भारत के दिग्गजों से लेकर क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने अलग-अलग संज्ञा दे दी है और अब सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर एक बार फिर से बड़े बोल बोले हैं।

सचिन तेंदुलकर से नहीं बल्कि विराट कोहली को इन 6 खिलाड़ियों से भी बेहतर मानते है सौरव गांगुली 4

मैं भाग्यशाली हूं कि कोहली को खेलते हुए देख रहा हूं

सौरव गांगुली ने कहा कि

ये भारत का शानदार प्रदर्शन रहा है। उनका खासकर टेस्ट सीरीज की हार के बाद 6 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से आगे रहना ये दिखाता है, कि किस तरह से विराट कोहली और उनके लड़कों का चरित्र है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेन्द्र सहवाग, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा के साथ और खिलाफ खेला हूं, और ये आदमी जो अभी खेल रहा है वो भी इन सबके साथ का कहा जा सकता है। वो(विराट कोहली) ना केवल अद्भुत नियंत्रण और हर तरह की पिच पर अपने आप को ढालने की अपनी क्षमता ही नहीं बल्कि उर्जा और तेजी के साथ अपनी हर पारी में बल्लेबाजी कर रहा है।”

सचिन तेंदुलकर से नहीं बल्कि विराट कोहली को इन 6 खिलाड़ियों से भी बेहतर मानते है सौरव गांगुली 5

कोहली में है जबरदस्त क्वालिटी

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सौरव गांगुली ने कहा, कि

इस दुनिया में उन्होंने सबसे तेजी के साथ 34 शतकों को पूरा किया है, एक और तथ्य तो ये हैं कि उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज इस दौरे पर तीन अंको की संख्या तक नहीं पहुंचा है। और वहीं दक्षिण अफ्रीकी  के केवल एक बल्लेबाज ने ये किया है ,जो ये दिखाता है कि कोहली में बल्लेबाजी की क्या क्वालिटी है। और इस दौरे पर आगे भी ऐसा होगा।”

सचिन तेंदुलकर से नहीं बल्कि विराट कोहली को इन 6 खिलाड़ियों से भी बेहतर मानते है सौरव गांगुली 6