पार्थिव पटेल

सौरव गांगुली बोर्ड का अध्यक्ष बनने के बाद अपना पहला फैसला महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर ले सकते हैं. धोनी आखिरी बार अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में ही खेले थे. उसके बाद वो ना तो संन्यास लेने का फैसला कर रहे हैं और ना ही क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. जिसपर गांगुली उनसे बात कर सकते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर फैसला लेंगे दादा

महेंद्र सिंह धोनी

Advertisment
Advertisment

पूर्व भारतीय कप्तान  और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट में भविष्य के बारें में सब जानना चाहते हैं. जिसको अब बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने सौरव गांगुली हल करना चाहते हैं. 24 अक्टूबर को सौरव गांगुली कप्तान और चयनकर्ता से धोनी के भविष्य के बारें में बात करेंगे.

उसके साथ ही दादा खुद ही धोनी ने से भी बात कर सकते हैं. जिसको लेकर मीडिया पर अब बड़ी ख़बरें आ रही है. इन दोनों खिलाड़ियों के बारें में कई अफवाह पहले भी मीडिया में चल चुकी है. सब सोशल मीडिया पर दादा के इस फैसले के बाद तहलका मच चूका है.

यहाँ देखें फैन्स के ट्वीट

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/NhaveenPatil/status/1184564617894215680?s=20

https://twitter.com/RahulKa67982188/status/1184535610398248960?s=20