सौरव गांगुली

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी के अगले अध्यक्ष की चर्चा इन दिनों क्रिकेट जगत में छायी हुई है। आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष शशांक मनोहर का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है ऐसे में आईसीसी नए अध्यक्ष की तलाश में है। इसको लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का दावेदार माना जा रहा था।

सौरव गांगुली के बारे में बीसीसीआई का रुख स्पष्ट, नहीं बनेंगे आईसीसी अध्यक्ष

बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली के बारे में पिछले कुछ दिनों से अटकलें तेज रही हैं कि वो आईसीसी के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं लेकिन इन अटकलों को बीसीसीआई ने ही खारिज कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

सौरव गांगुली

आईसीसी के अध्यक्ष बनने के लिए सौरव गांगुली के नाम की अटकलों को बीसीसीआई ने साफ तौर पर खारिज कर दिया है और इसके साथ ही अब तय हो गया है कि सौरव गांगुली आईसीसी के अगले अध्यक्ष नहीं बनेंगे।

गांगुली के इनकार के बाद ईसीबी चीफ कोलिन ग्रेव्स का रास्ता साफ

आईसीसी के लिए पिछले करीब 3 साल से बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रहे शशांक मनोहर अध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं। शशांक मनोहर 2018 में लगातार दूसरी बार आईसीसी के अध्यक्ष बने थे जिनको 2 साल का कार्यकाल दिया गया था लेकिन इस बार उन्होंने तीसरी बार आईसीसी के अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया।

सौरव गांगुली नहीं बनेंगे आईसीसी के अध्यक्ष, बीसीसीआई ने किया स्पष्ट, इस दिग्गज का अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ 1

Advertisment
Advertisment

शशांका मनोहर के इनकार के बाद सौरव  गांगुली का नाम रेस में सबसे आगे था लेकिन जिस तरह से गांगुली के भी नहीं बनने की स्थिति में ईसीबी के चैयरमैन कोलिन ग्रेव्स का आईसीसी का अगला अध्यक्ष बनने का रास्ता भी पूरी तरह से साफ हो चुका है।

गांगुली को आईसीसी अध्यक्ष बनाने की कर चुके थे दिग्गज मांग

वैसे सौरव गांगुली के आईसीसी के अध्यक्ष बनने की चर्चा इसलिए भी थी क्योंकि उनके नाम की मांग कई दिग्गज कर रहे थे। जिसमें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने सौरव गांगुली के आईसीसी के अध्यक्ष बनने का समर्थन किया था। उन्होंने इस पद के लिए गांगुली का नाम सबसे सही बताया था।

सौरव गांगुली नहीं बनेंगे आईसीसी के अध्यक्ष, बीसीसीआई ने किया स्पष्ट, इस दिग्गज का अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ 2

तो इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने भी सौरव गांगुली को इस पद का सही विकल्प करार दिया था। जिसके बाद से मांग उठी थी कि सौरव गांगुली को आईसीसी का अगला अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए लेकिन खुद बीसीसीआई ने ही इससे इनकार कर दिया।