दक्षिण अफ्रीका के इस स्टार गेंदबाज़ पर मैच फिक्सिंग के आरोप में लगा प्रतिबन्ध 1

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज लोनवाबो त्सोत्सोबे मैच फीक्सिंग के जुर्म में निलंबित कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इस फीक्सिंग में काफी लंबी जांच की थी। इसे बहुत पहले शुरू किया गया था और परिणाम सामने आते ही लोनवाबो को निलंबित कर दिया।  यूएई के कप्तान रोहन मुस्तफ़ा ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, विवियन रिचर्ड्स और पॉल के बाद बने तीसरे खिलाड़ी

लोनवाबो पिछले एक साल से एक भी मैच नहीं खेल पाये हैं। दरअसल 2015 में लोनवाबो दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टी-20 लीग में खेल रहे थे। उस दौरान इन पर मैच फीक्सिंग का आरोप लगा था। इस फीक्सिंग में 6 अन्य खिलाड़ी भी शामिल थे। उन 6 खिलाड़ियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। हालांकि उस दौरान लोनवाबो को निलंबित नहीं किया गया था। इन पर जांच कमेटी बैठायी गई थी।

Advertisment
Advertisment

एक बयान में लोनवाबो ने इस बात को स्वीकर किया है, कि उन्होंने 2015 में खेली गई टी-20 लीग में गलत तरीक से मैच को प्रभावित करने की कोशिश की थी। इसके बदले में उन्हें अफ्रीकी मुद्रा मिलनी थी।

लोनवाबो के अलावा गुलाम बोदी, जीन स्यूम्स, पुमी मात्शीकवे, एटी एम्हह्लाती, थमी टॉस्लकेइल और अल्विरो पीटरसन को पहले से ही प्रतिबंधित किया जा चुका है। इन खिलाड़ियों को उनकी गलती के आधार पर 2 से 20 साल के बीच की सजा सुनाई जा सकती है। इन पर सजा के आधार पर ही प्रतिबंध लगेगा। हालांकि सीएसए ने लंबे समय तक इस लीग का आयोजन नहीं करवाया था।  विडियो-धवन को नॉट आउट दिए जाने के बाद कुछ इस तरह रही सचिन और आकाश अंबानी की प्रतिक्रिया

बता दें, कि लोनवाबो ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 5 टेस्ट और 61 एक दिवसीय अर्तराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 9 विकेट और 61 एक दिवसीय मैचों में 94 विकेट हासिल किये हैं। वहीं टी-20 में कुल 23 मैच खेले हैं, जिनमें 18 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 77 घरेलू टी-20 मैच खेले हैं। इन मैचों में कुल 71 विकेट हासिल किये हैं।