दक्षिण अफ्रीका और बेहतर बन सकता है : फाफ डू प्लेसिस 1

दक्षिण अफ्रीका ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 206 रनों से मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 286 रन बनाये जिसके जवाब में श्रीलंका टीम 205 रन ही बना सकी और आल आउट हो गयी.

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकन टीम ने 406 रन बनाकर अपनी टीम की घोषणा की और श्रीलंका के सामने 487 रनों का लक्ष्य रखा जिसे श्रीलंका की टीम हासिल करने में नाकाम रही और पूरी टीम मात्र 281 रन ही बना सकी और आल आउट हो गयी जिसके चलते अफ्रीका टीम ने 206 रनों के बड़े अंतर से पहले टेस्ट में जीत दर्ज की.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग में पकड़े जाने के कारण लगा दो साल का प्रतिबंध

मैच जीतने के बाद अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा,

“इस साल हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है, लेकिन बल्लेबाजी करते हुए हमने अपना 80% ही दिया है 20% देने में नाकाम रहे हैं. हमारी बल्लेबाजी में काफी विभिन्नता आई है, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया है और बेहतरीन गेंदबाजी की है उनके लिए यह साल काफी अच्छा रहा है और अगर हम कोशिश करे तो और बेहतर कर सकते हैं हमे अपनी बल्लेबाजी के ऊपर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है.”

मैच खत्म होने के बाद प्रेस वार्ता के दौरान प्लेसिस ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“पिछला दिन काफी समतल था और गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. आज का विकेट काफी अच्छा था और गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते हमे जीत मिली. एक खिलाड़ी के रूप में कभी कभी ख़राब दौर आता है और सबको उससे गुजरना पड़ता है फिर एक समय के बाद सब स्थिर हो जाता है और अच्छे दिन आते हैं.”

स्टीफन कुक को उनके शानदार शतक के लिए मैंन ऑफ द मैच चुना गया. कुक ने पहली पारी में  59 और दूसरी पारी में 117 रन बनाये.