CWC 2019, IND vs SA: भारत को मात देने के लिए साउथ अफ्रीका ने बनाया मास्टर प्लान, इन 2 खिलाड़ियों को टीम देंगे मौका 1

दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए विश्व कप 2019 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। टीम को पहले 2 मैचों में हार मिली है वहीं कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। अनुभवी गेंदबाज डेल स्टेन चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टीम को भारत के खिलाफ 5 जून को अपना तीसरा मैच खेलना है। इससे पहले टीम के लिए परेशानी बढ़ गई है।

रिप्लेसमेंट के आने में देरी

CWC 2019, IND vs SA: भारत को मात देने के लिए साउथ अफ्रीका ने बनाया मास्टर प्लान, इन 2 खिलाड़ियों को टीम देंगे मौका 2

Advertisment
Advertisment

डेल स्टेन की जगह टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को जगह मिली है। उन्होंने अभी तक सिर्फ 2 वनडे मैच खेले हैं। वह भारत के खिलाफ होने वाले मैच के दिन ही वहां पहुंच पाएंगे।

इसी वजह से भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में टीम के पास चयन के लिए सिर्फ 14 विकल्प रहेंगे। इसमें भी लुंगी एंगीडी भी पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। इसी वजह से उनकी फिटनेस पर भी सवाल बना हुआ है।

फाफ ने दिया बयान

CWC 2019, IND vs SA: भारत को मात देने के लिए साउथ अफ्रीका ने बनाया मास्टर प्लान, इन 2 खिलाड़ियों को टीम देंगे मौका 3

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने इस मैच से पहले टीम के बारे में बात की। प्रेस कॉफ्रेंस में उन्होंने साफ कर दिया है कि उनके पास चयन के लिए गेंदबाज में ज्यादा विकल्प नहीं है। फाफ ने कहा

Advertisment
Advertisment

“हमें अब उस पर फिर से विचार करना होगा। अब से चुनने के लिए केवल 14 खिलाड़ी हैं, इसलिए यह गेंदबाजी आक्रमण के लिहाज से बहुत सारे विकल्प नहीं हैं। आप तय करें कि क्या आप एक टीम में अपने सभी ऑलराउंडरों के साथ जाना चाहते हैं, और लंबी बल्लेबाजी करना चाहते हैं।”

दो स्पिनर को मिल सकता है मौका

दक्षिण अफ्रीका

भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में 2 स्पिनर को जगह मिल सकती है। उनके पास इमरान ताहिर के अलावा तबरेज शम्सी का विकल्प भी है। इस पर फाफ ने कहा

 “मुझे नहीं लगता कि मैदान पर स्पिनरों ने इतनी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं लेकिन फिर भी, शम्सी हमारे लिए एक आक्रामक गेंदबाज है, इसलिए वे दो विकल्प हैं। अन्य कई विकल्प नहीं हैं।”