दक्षिण अफ्रीका

क्रिकेट कोरोना वायरस के कारण बहुत लंबे समय तक बंद रहा. अब दोबारा क्रिकेट शुरू हो रहा है. इंग्लैंड के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में भी क्रिकेट शुरू हो चुका है. जहां पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने नया फॉर्मेट 3टीसी शुरू किया है. इस फॉर्मेट के साथ 3 टीमों के बीच खेले जा रहे मैच में छक्का लगने पर फैन ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया है.

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के बीच शुरू हुआ क्रिकेट

साउथ अफ्रीका में हुई क्रिकेट की वापसी, छक्का लगने पर खुशी से झूम उठे फैन, देखें वीडियो 1

Advertisment
Advertisment

लगभग 5 महीने तक कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट बंद रहा था. अब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने नया फॉर्मेट 3टीसी शुरू किया है. जहाँ पर तीन टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. जहाँ पर डी फ़ूड काइट्स के खिलाफ ड्वेन प्रेटोरियस ने तबरेज शम्सी के एक ओवर में जब 3 छक्के जड़े तो उस समय बाउंड्री पर खड़े प्रशंसक ने उसे खास अंदाज में पकड़ लिया.

जिसके बाद वो डांस करते हुए भी नजर आयें. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कई बड़े दिग्गज तीन टीमों में बाँट कर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें एबी डिविलियर्स, डेविड मिलर, फाफ डू प्लेसिस और लुंगी एँगीडी नजर आ रहे थे. जिसके साथ ही क्रिकेट की वापसी हो गयी है.

खास अंदाज में खेला जा रहा है मैच

साउथ अफ्रीका में हुई क्रिकेट की वापसी, छक्का लगने पर खुशी से झूम उठे फैन, देखें वीडियो 2

3टीसी फॉर्मेट के इस मैच में एबी डिविलियर्स की टीम ईगल्स ने 12 ओवर में 160 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें एडन मार्क्रम ने 70 रन बनाये. जबकि खुद कप्तान एबी डिविलियर्स ने 61 रन बनाये हैं. उसके अलावा बाद में  डी फ़ूड काइट्स ने 12 ओवर में अपनी 138 रन बनाये. जिसमें जे जे स्मट्स ने 48 रन बनाये, तो वहीँ ड्वेन प्रेटोरियस ने 17 गेंदों में 50 रनों की पारी खेल डाली.

अंत में अपनी आखिरी पारी खेलने उतरें किंगफिशर्स उस अंदाज में खेल नहीं पायी और 12 ओवर में खेलकर 113 रन ही बना पायी. पहले नंबर पर आने वाली टीम को गोल्ड मिलेगा, दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को सिल्वर तो वहीँ तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को ब्रांच मेडल दिया जायेगा.

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/mscsk7/status/1284459937272197120?s=20

ये दिग्गज नहीं रहे इस लीग का हिस्सा

साउथ अफ्रीका में हुई क्रिकेट की वापसी, छक्का लगने पर खुशी से झूम उठे फैन, देखें वीडियो 3

कुछ दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज इस मैच का हिस्सा नहीं बन पायें. तेज गेंदबाज कगिसो राबाडा, आलराउंडर क्रिस मोरिस पहले ही इस लीग का हिस्सा नहीं बन पायें. जबकि मैच के दिन ही क्विंटन डी कॉक ने भी अपना नाम वापस लिया. कुछ और सितारे इस मैच में नहीं नजर आयें. जिसमें इमरान ताहिर और डेल स्टेन का नाम रहा था. हालाँकि ये मैच बहुत ही रोमांचक रहा है.