SAvAUS: ऑस्ट्रेलियाई कोच ने वार्नर पर की गयी टिप्पणी पर किया था अफ्रीका की निंदा अब मार्क बाउचर ने दिया करारा जवाब 1

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज अब टेस्ट मैचों के लिए नहीं बल्कि विवादों के लिए याद किया जाएगा। पहले मैच से शुरू हुआ विवाद मैच दर मैच बढ़ता ही जा रहा है। अब विवाद इतना बढ़ गया कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर से कप्तानी और उप-कप्तानी तक छीन ली गई।

साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया की विवादित सीरीज

Advertisment
Advertisment

SAvAUS: ऑस्ट्रेलियाई कोच ने वार्नर पर की गयी टिप्पणी पर किया था अफ्रीका की निंदा अब मार्क बाउचर ने दिया करारा जवाब 2

हालांकि इससे पहले वाले टेस्ट मैच में रबाडा की आक्रमकता को लेकर विवाद हुआ था। स्टीव स्मिथ का विकेट लेने के बाद रबाडा उनसे टकरा गए जिसकी वजह से उन्हें बैन कर दिया गया है। वहीं पहले टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर और क्वेंटम जी-कॉक के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई थी। इसका कारण बताया गया कि क्विंटन डी-कॉक ने वॉर्नर की पत्नी के बारे में कुछ कहा जिससे वो भड़क उठे।

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने साउथ अफ्रीकन खिलाड़ियों के व्यवहार को बताया था गलत

SAvAUS: ऑस्ट्रेलियाई कोच ने वार्नर पर की गयी टिप्पणी पर किया था अफ्रीका की निंदा अब मार्क बाउचर ने दिया करारा जवाब 3

Advertisment
Advertisment

अपने खिलाड़ियों के बचाव में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की शिकायत करते हुए में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच और चयनकर्ता डेरेन लेहमैन ने कहा था, कि

“यह बहुत निंदनीय है। आप किसी खिलाड़ी और उसके परिवार को गाली दे रहे है जो बिल्कुल गलत है। यह नही क्रिकेट ग्राउंड में सही है और ना दुनिया की किसी और जगहों पर। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने निजी कमेंट किए जो बहुत गलत था। हमने साउथ अफ्रीका क्रिकेट से शिकायत की, लेकिन रिस्पोंस बहुत ही खराब मिला।”

मार्क बाउचर ने ऑस्ट्रेलिया को दिया करारा जबाव

SAvAUS: ऑस्ट्रेलियाई कोच ने वार्नर पर की गयी टिप्पणी पर किया था अफ्रीका की निंदा अब मार्क बाउचर ने दिया करारा जवाब 4

डेरेन लेहमैन की इस शिकायत के एक वीडियो पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने अब करारा जबाव दिया है।

मार्क बाउचर ने कहा कि, 

“पहले अपने देश में सफाई करो। मै ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय दुर्व्यवहार का गवाह रह चुका हू। आप झूठ क्यों बोल रहे हो। जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंकते.”

 

 

 

पहले मैच में वॉर्नर-डी-कॉक का विवाद

SAvAUS: ऑस्ट्रेलियाई कोच ने वार्नर पर की गयी टिप्पणी पर किया था अफ्रीका की निंदा अब मार्क बाउचर ने दिया करारा जवाब 5

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल के दौरान हुई इस घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ था। फुटेज में दिख रहा था कि स्टेडियम की सीढ़ियों पर वार्नर और डी-कॉक एक दूसरे से कहासुनी में उलझे हैं।मामला बढ़ने पर वार्नर को उनके साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा पकड़कर अंदर ले जाने लगे।

तीसरे टेस्ट में बुरे तरह फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

SAvAUS: ऑस्ट्रेलियाई कोच ने वार्नर पर की गयी टिप्पणी पर किया था अफ्रीका की निंदा अब मार्क बाउचर ने दिया करारा जवाब 6

अब तीसरे टेस्ट में मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करके ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, उप-कप्तान डेविड वॉर्नर समेत पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम विवादों के घेरे में आ गई है। अब कप्तान समेत सभी खिलाड़ियों पर सवाल उठा रहे हैं।