भारतीय टीम

न्यूजीलैंड दौरे के अंत के बाद अब भारतीय टीम को अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ 3 मैच की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है. जहाँ पर भारतीय टीम नए खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए मौका देते हुए नजर आ सकती है. इसी बीच भारतीय टीम के चयनकर्ता एक 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज को शामिल कर सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक युवा गेंदबाज को मिल सकता है मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस युवा गेंदबाज का चयन कर सभी को चौंका सकते हैं भारतीय चयनकर्ता 1

Advertisment
Advertisment

क्राइस्टचर्च में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक गेंद कंधे पर जाकर लगी थी. जिसके कारण उन्हें गेंदबाजी करने के समय में थोड़ी समस्या भी हुई थी. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान मोहम्मद शमी को आराम देने का फैसला किया जा सकता है.

उनकी जगह टीम में अब एक बंगाल के ही तेज गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है. जोकि ईशान पोरेल का नाम आ रहा है. इस अंडर-19 के स्टार गेंदबाज को अब जल्द ही खेलने का मौका मिल सकता है. जिसका कारण है इंडिया ए और रणजी ट्रॉफी में पोरेल का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है. हाल में ही न्यूजीलैंड ए के खिलाफ उनका बेहतर इंडिया ए के लिए शानदार रहा था.

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं ईशान पोरेल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस युवा गेंदबाज का चयन कर सभी को चौंका सकते हैं भारतीय चयनकर्ता 2

रणजी ट्रॉफी में अब तक बंगाल के लिए ईशान पोरेल ने 5 मैच में 15 के शानदार औसत से 21 विकेट अपने नाम किये हैं. इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 2.49 का रहा है. जोकि साफ़ तौर पर बताता है की इस खिलाड़ी का स्तर कितना बढ़ गया है. पिछले एक साल से इंडिया ए के लिए सबसे अच्छे गेंदबाज के रूप में पोरेल ने खुद को आगे किया है.

Advertisment
Advertisment

जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के चयनकर्ता इस युवा गेंदबाज को मौका देकर सभी दिग्गज और फैन्स को चौंका भी सकते हैं. हालाँकि ईशान पोरेल को यदि टीम में चयनित होने का मौका मिलता है तो उन्हें खुद को साबित भी करना होगा. जो उनके लिए बड़ी चुनौती होगी.

अब भारतीय टीम को चाहिए अच्छा तेज गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस युवा गेंदबाज का चयन कर सभी को चौंका सकते हैं भारतीय चयनकर्ता 3

मौजूदा समय में भारतीय टीम को एक अच्छे तेज गेंदबाज की जरुरत है. न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी के फेल होने के बाद से ऐसा लगा जैसे अब अच्छे तेज गेंदबाजो की कमी भारतीय टीम को परेशान कर सकती हैं. लेकिन ईशान पोरेल और अब उनके ही साथी गेंदबाज कमलेश नागरकोटी की मौजूदगी भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों के प्रतिभा को दिखाने के लिए बहुत हैं.