टीम इंडिया

न्यूजीलैंड दौरे पर मिली हार के बाद अब भारतीय टीम को अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैच की सीरीज खेलनी है. जोकि भारतीय टीम के लिए बहुत ही अहम भी होने वाला है. भारतीय टीम की घोषणा एक इस घरेलू सीरीज के लिए हो गया है. टीम में इस दिग्गज खिलाड़ी की लंबे समय के बाद वापसी हो गयी है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित

अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी, इन्हें मिली कप्तानी 1

Advertisment
Advertisment

बात अगर करें न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज की तो भारतीय टीम को बहुत ही बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके कारण भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका की सीरीज बहुत ही ज्यादा रोमांचक हो गयी है. जहाँ पर भारतीय टीम को जीत तो दर्ज करना ही होगा. जिसके कारण अब इस सीरीज में भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी कराई गयी है.

जिसमे आलराउंडर हार्दिक पंड्या और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का भी नाम शामिल है. उनके अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी अब भारतीय टीम में वापसी कर लिया है. जिसके कारण अब भारतीय टीम की गेंदबाजी भी मजबूत नजर आ रही है. हालाँकि रोहित शर्मा की वापसी टीम में नहीं हो पाई है. केदार जाधव की जगह अब शुभमन गिल को मौका मिला है.

रोमांचक होगी ये घरेलू सीरीज

भारतीय टीम

इस सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जायेगा. जबकि मैच का समय दोपहर 1.30 बजे का होगा. दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ में खेला जायेगा. जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जायेगा. इस दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी प्रमुख टीम के साथ आ रही है. हालाँकि उनके तेज गेंदबाज कगिसो राबाडा चोट के कारण इस दौरे पर नहीं आ रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

जिसके कारण भारतीय टीम थोडा आराम कर सकती है. लेकिन उसके बाद भी इस टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. आईपीएल के पहले ये भारतीय टीम का आखिरी सीरीज भी होने वाला है. जिसके कारण सभी खिलाड़ी खुद को साबित करने का पूरा प्रयास करते हुए भी नजर आने वाले हैं. कप्तान विराट कोहली को रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी में अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा.

यहाँ देखें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गयी भारतीय टीम

अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी, इन्हें मिली कप्तानी 2

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, केएल राहुल ( विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत, शुभमन गिल.