रोमांचक मैच में इंग्लैंड को हरा कर भी टुर्नामेंट से बाहर हो गया साउथ अफ्रीका, रो पड़े कप्तान 1

ICC T20 World Cup 2021: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) का 39वां मुकाबला में इंग्लैंड (England) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. 190 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को जेसन रॉय और जोस बटलर ने बढ़ियां शुरूआत दिलाई. लेकिन जेसन राय इंजर्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए. आखिरकार रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने अपराजेय चल रही इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया लेकिन सेमीफाइनल से बाहर हो गई.

आखिरी ओवर में रबाडा का हैट्रिक

Advertisment
Advertisment

सेमीफाइल की रेस से बाहर होने के बाद साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 14 रन का बचाव करना था. लगातार तीन छक्के खा चुके कगिसो रबाडा मैच का आखिरी ओवर करने आये और उन्होंने न सिर्फ इसका बचाव किया बल्कि हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी. रोमांचक मैच में कगिसो रबाडा ने पहली गेंद पर क्रिस वोक्स (7), दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन (17) और तीसरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन (0) को आउट करते ही टुर्नामेंट का तीसरा हैट्रिक लिया. रबाडा ने आखिरी की तीन गेंदों पर केवल 3 रन खर्च किए. रबाडा साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

इंजर्ड होकर मैदान से बाहर गए जेसन राय

रोमांचक मैच में इंग्लैंड को हरा कर भी टुर्नामेंट से बाहर हो गया साउथ अफ्रीका, रो पड़े कप्तान 2

190 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने भी धमाकेदार शुरूआत की. टीम को तगड़ा झटका उस समय लगी जब पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर आ गए जिससे टीम बैकफुट पर आ गई. इसके बाद ही छठे ओवर में जोस बटलर (26) के रूप आउट हो गए. एनरिक नॉर्त्या ने पहला विकेट लेकर अफ्रीका की वापसी कराई. वहीं, अगले ही ओवर में तबरेज शम्सी ने जॉनी बेयरस्टो (1) को आउट किया.

इसके बाद तीसरे विकेट के लिए मोइन अली और डेविड मलान ने 36 गेंदों पर ताबड़तोड़ 56 रन की साझेदारी की. इंग्लैंड के लिए मोइन अली (37), डेविड मलान (33) और लियाम लिविंगस्टन (28) ने टीम को जीताने की भरसक कोशिश की जिसमें सफल नहीं हो सके.  इंग्लैंड 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी. अफ्रीका के लिए रबाडा ने 3, ड्वेन प्रिटोरियस ने 2, तवरेज शम्सी ने भी 2 विकेट जबकि अनरिख़ नॉर्खिया के खाते में एक विकेट गया.

Advertisment
Advertisment

वान डेर डुसेन की शानदार पारी

रोमांचक मैच में इंग्लैंड को हरा कर भी टुर्नामेंट से बाहर हो गया साउथ अफ्रीका, रो पड़े कप्तान 3

इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और तीसरे ही ओवर सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (2) को मोइन अली ने वापस पवेलियन भेज दिया. वहीं, दूसरे विकेट के रुप में क्विंटन डिकॉक आउट हुए लेकिन इससे पहले रैसी वान डेर डुसेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 71 रन की पार्टनरशिप कर टीम को एक अच्छे स्कोर की तरफ अग्रसर किया. आदिल राशिद ने डिकॉक (34) को आउट किया.

वहीं, तीसरे विकेट के लिए वान डेर डुसेन और एडेन मार्करम ने महज 52 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 103 रन की साझेदारी की. इश दौरान वान डेर डुसेन ने 60 गेंदों पर नाबाद 94 जबकि मार्करम ने 25 गेंदों पर 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद और मोईन अली ने एक-एक विकेट लिया.