क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने17 दिसम्बर से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। काफी समय से चोट से परेशान जेपी डुमिनी को टेस्ट टीम से बहर रखा गया है इस सीरीज के बाद होने वाले वनडे मैच तक उनके फिट होने की उम्मिद  है वही खराब फार्म की वजह से इमरान ताहिर को टीम से हटा दिया गया है, नौ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना  आखिरी टेस्ट खेलने वाले रॉबिन पीटरसन की टीम में वापसी हुई है। इस साल के शुरू में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले मैच में आठ विकेट लेने वाले डेन पाईडट की जेपी डुमनी की जगह टीम में वापसी हुई है सीएसए के टीम चयन संयोजक एंड्रयू हडसन ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा: “श्रीलंका और जिम्बाब्वे में अपने पिछले तीन मैचों में हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उसे देखते हुए हमने टीम का चयन किया है। सीतान को जिम्बाब्वे के खिलाफ काफी अनुभव रहा है अतः डुमिनी की जगह उनका चयन एक अच्छा फैसला होगा। टेम्बा और कगिसो के दक्षिण अफ्रीका ए टीम में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय टीम में जगह दिया गया है।“ 

  टीम : 

Advertisment
Advertisment

हाशिम अमला (कप्तान), एबी डिविलियर्स (वाइस कैप्टन ), अल्विरोपीटरसन, डीन एल्गर, फाफडु प्लेसिस, स्तीआनवान जाइल, क्युंटनडेकॉक ,वर्नोन फिलैंडर, रॉबिन पीटरसन, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, टेम्बा बावुमा , काइल एबोट, कगिसो राबडा 

संभावित एकादश :

अल्विरोपीटरसन, डीन एल्गर, फाफडु प्लेसिस, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, क्युंटनडेकॉक, स्तीआनवान जाइल, वर्नोन फिलैंडर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, केली             

 

Advertisment
Advertisment

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...