IND vs SA: कोहली-सूर्या नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी से डरी हुई हैं साउथ अफ़्रीकी टीम, खुद लुंगी एनगिडी ने किया खुलासा 1

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराकर सेमीफइनल के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और अब भारत का मुकाबला 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाला है जिसको लेकर दोनों टीम पूरी तरह से तैयार दिख रही है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ ने भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर अपनी बात रखी है।

साउथ अफ्रीका को अर्शदीप का डर

IND vs SA: कोहली-सूर्या नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी से डरी हुई हैं साउथ अफ़्रीकी टीम, खुद लुंगी एनगिडी ने किया खुलासा 2

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया को 30 अक्टूबर को पर्थ में अपने तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका का सामना करना है। टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका ने भारत दौरा किया था। इस दौरान उसने तीन मैच की टी20 सीरीज खेली थी। इस सीरीज के दो मैच में अर्शदीप सिंह ने उसके पांच विकेट चटकाए थे। अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी का मानना है कि अर्शदीप आगामी मैच में सबसे घातक साबित होंगे।

एनगिडी ने गुरुवार को एससीजी में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मैच से पहले कहा कि उनकी टीम को हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज के दौरान भारत के बाएं हाथ के तेज अर्शदीप सिंह का सामना करना पड़ा था जहां अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। साथ हीं उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज येनसेन पर भी अपनी बात रखी।

एनगिडी को इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर भरोसा

IND vs SA: कोहली-सूर्या नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी से डरी हुई हैं साउथ अफ़्रीकी टीम, खुद लुंगी एनगिडी ने किया खुलासा 3

येनसेन जैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टीम में होने के फायदे के बारे में पूछे जाने पर एनगिडी ने कहा, “मुझे लगता है कि अर्शदीप सिंह ने भारत में हमारे खिलाफ जिस तरह से गेंदबाजी की, येनसेन उससे बहुत कुछ सीख सकते हैं। मुझे लगता है कि हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास भी बाएं हाथ का एक तेज गेंदबाज है। अर्शदीप जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा है, उसे देखना बहुत शानदार हैं।”

Advertisment
Advertisment

अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी इनगिडी का मानना है कि अर्शदीप के वर्तमान प्रदर्शन ने टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम को अपना अटैक तैयार करने का रास्ता दिखा दिया। वहीं चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह ने जिस तरह से शानदार प्रदर्शन किया है उससे दक्षिण अफ्रीका भी खौफ में हैं और वो लुंगी एनगिडी के बयान में साफ झलक रहा है।