बड़ी खबर: साउथ अफीका करेगा पाकिस्तान सहित इन दो देशों की मेजबानी, शेड्यूल हुआ घोषित 1

साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम 2018-19 में पाकिस्तान, श्री लंका और जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगी. इसको लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को मैच का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट मैचों के साथ 13 वनडे और 9 टी-20 मैच खेलने होंगे.

पाकिस्तान के लिए दक्षिण अफ्रिका का ये दौरा एक लम्बे समय के बाद होगा. इससे पहले पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने 2013-14 में अफ्रीका का दौरा किया था. अब ये दौरा इस साल के अन्तं में यानि दिसम्बर से शुरु होगा.

Advertisment
Advertisment

ये होगा पाकिस्तान के साथ मैचों का शेड्यूल 

बड़ी खबर: साउथ अफीका करेगा पाकिस्तान सहित इन दो देशों की मेजबानी, शेड्यूल हुआ घोषित 2

साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान का दौरा टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ शुरु होगा. यह सीरीज दिसम्बर और जनवरी के बीच में खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में 26 दिसम्बर से शुरु होगा. जबकि दूसरा मैच केपटाउन में 3 जनवरी से खेला जाएगा. तीसरा मैच 11 जनवरी से जोहांसबर्ग में होगा.

इसके बाद 19 जनवरी से पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. पहला मैच एलिजाबेथ ग्राउंड पर खेला जाएगा. अंतिम वनडे मैच 30 जनवरी को केप टाउन में होगा. इसके बाद 1 से 6 फरवरी के बीच में तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे.

Advertisment
Advertisment

श्री लंका का दौरा

बड़ी खबर: साउथ अफीका करेगा पाकिस्तान सहित इन दो देशों की मेजबानी, शेड्यूल हुआ घोषित 3

पाकिस्तान के बाद श्री लंका दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर होगी. श्री लंका के दौरे की भी शुरुआत टेस्ट से होगी. लेकिन इस दौरान दो ही टेस्ट मैच 13 फरवरी से 25 फरवरी के बीच में खेले जाएंगे. इसके बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज 3 मार्च से 16 मार्च के बीच होगी.

जिम्बाब्वे दौरा

बड़ी खबर: साउथ अफीका करेगा पाकिस्तान सहित इन दो देशों की मेजबानी, शेड्यूल हुआ घोषित 4

जिम्बाब्वे का दक्षिण अफ्रीका मे दौरा पाकिस्तान और श्री लंका से पहले 30 सितम्बर से 14 अक्टूबर बीच होगा. जिम्बाब्वे को यहाँ तीन वनडे और तीन ही टी-20 मैच खेलने हैं.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कहना है कि 2019 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में उससे पहले अफ्रीका 13 वनडे मैचों की मेजबानी कर रहा है. वर्ल्डकप से पहले खेले गए 13 वनडे मैच साउथ अफ्रीका लय में ले आयंगे.