साउथ अफ्रीका को मिला दूसरा एबी डिविलियर्स मात्र 151 गेंदों में बना डाले 490 रन 1

क्रिकेट में हमेशा से ही कुछ कुछ न अलग तरह के रिकॉर्ड बनते हैं. हल में ही साउथ अफ्रीका के क्लब क्रिकेट में कुछ ऐसा देखने को मिला जो शायद ही किसी भी बल्लेबाज़ ने सोचा होगा. साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ शेन डैड्सवेल ने क्लब  मैच में एक बड़ा कारनामा कर डाला. उन्होंने अपने नार्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 151 गेंदों में 490 का स्कोर बना दिया.

अपने जन्मदिन पर किया ये बड़ा धमाका 

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका को मिला दूसरा एबी डिविलियर्स मात्र 151 गेंदों में बना डाले 490 रन 2

शेन डैड्सवेल ने कल अपना 20 जन्मदिन भी मनाया. इस दौरान उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने 151 गेंदों में 490 रन की पारी खेली. इस दौरान 27 चौके और 57 छक्के मारें. वो 500 रन बनाने से सिर्फ 10 रन से चूक गए. उन्हें तेज़ गेंदबाज़ कोबस क्रोव्थेर ने कैच आउट कराया.

नही होगा रिकॉर्ड बुक में शामिल 

साउथ अफ्रीका को मिला दूसरा एबी डिविलियर्स मात्र 151 गेंदों में बना डाले 490 रन 3

Advertisment
Advertisment

शेन डैड्सवेल ने भले ही इतनी अच्छी पारी खेली हैं. लेकिन उनका ये रिकॉर्ड रिकॉर्ड बुक में शामिल नही किया जाएगा. ये मैच सिर्फ क्लब तक ही रह गया हैं. आप को बता दे कि इस तरह के मैचों को अभी भी लिस्ट ए का दर्जा भी नही हासिल नही है, इस वजह से ये मैच रिकॉर्ड बुक में दर्ज नही होगा. इस तरह मैचों को दर्जा आईसीसी देती हैं. वो भी उन्ही क्लब को इसका दर्जा मिलता है, जो बोर्ड के मेंबर के रूप में बोर्ड से जुड़े होते हैं.

घरेलू क्रिकेट में लगातर बन रहे है इस तरह के रिकॉर्ड 

साउथ अफ्रीका को मिला दूसरा एबी डिविलियर्स मात्र 151 गेंदों में बना डाले 490 रन 4

शेन डैड्सवेल की तरह ही हाल में ही घरेलू क्रिकेट में काफी ज्यादा रिकॉर्ड बने हैं. इस साल के शुरुआत में दिल्ली के मोहित अहलावत में इस तरह के लोकल टूर्नामेंट में सिर्फ 72 गेंदों में 300 रन बनाए थे.

इसके अलावा प्रणव धनावाड़े ने भी 323 गेंदों में 1009 रन की यादगार पारी खेली थी. क्रिकेट में हो रहे इस तरह के बदलाव की वजह से उम्मीद की जा रही है आने वाले समय में इस तरह के और भी रिकॉर्ड बन सकते हैं.