भारत को भारत में मात देने के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनाया ये नायाब तरीका, अश्विन को हो सकता है नुकसान 1

इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज टूर पर है, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ टूर शुरू होने वाला है जिसके लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का भारत दौरा इस साल सितंबर में होगा. दोनों टीमों के बीच इस दौरे पर तीन टी-20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस दौरे के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए अब वह भारत में आकर ही स्पिन गेंदबाजी के गुर सीखेंगे.

भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की तैयारी

भारत

Advertisment
Advertisment

सितंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट पर तीन टी-20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने 2019-20 सीजन के लिए रासी वान डेर दुसैन को अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल किया है. डूसैन अभी तक 62.20 के औसत और 90.40 के स्ट्राइक रेट के साथ 311 रन बनाए हैं.

भारत में लगेगा स्पिन कैंप

भारत को भारत में मात देने के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनाया ये नायाब तरीका, अश्विन को हो सकता है नुकसान 2

दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत से यह सीरीज जीतने के लिए, पूई तैयारी में लगी है. अब इसी लिए दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेट बोर्ड अपने कुछ खिलाडियों को भारत में भेजेगा, और यहाँ पर उन खिलाडियों को 17 से 23 अगस्त को बंगलोर में लगने वाले स्पिन कैंप में हिस्सा लेना होगा.

यह सब कराने का बोर्ड का एक ही कारण हैं की अपने खिलाड़ियों को भारतीय हालात से रूबरू होने का मौका देने का है. क्योंकि अब अगला विश्व कप यानी कि विश्व कप 2023 भारत की सरजमीन पर होना है.

Advertisment
Advertisment

यह खिलाड़ी होंगे इसका हिस्सा

भारत को भारत में मात देने के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनाया ये नायाब तरीका, अश्विन को हो सकता है नुकसान 3

इस कैंप में जहाँ एक तरफ बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों से निपटने के गुर सीखेंगे वही दूसरी और गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को जाल में फंसाने के तरीके खोजेंगे.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से  कैंप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में एडन मकर्रम, जे. मलान, जुबैर हमजा, मैथ्यू ब्रीज्के, सिनेथेंबा, एडवर्ड मूर और पीटर मलान भी शामिल हैं. वहीं गेंदबाजों में डेन पीड भी शामिल होने वाले हैं.

वहीं स्पिन कैंप में शामिल होने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों में डेन पीड, ब्योर्न फोरचुइन, सेपो एनड्वांड्वा, सेनुरान मुथुसामी, थॉमस काबरे, डायलान मैथ्यूज, जॉर्ज लिंडे.