कानपुर में खेले गये पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 रनों के मामूली अंतर से हरा कर सीरीज पर 1-0 की बढ़त तो हासिल कर ली, लेकिन अब इस टीम को आईसीसी से बड़ा झटका लगा है, इस मैच में धीमी ओवर गति के लिए साउथ अफ्रीकन टीम पर जुर्माना लगाया गया है, जबकि उनके कप्तान पर मैच फ़ीस का 40% जुर्माना लगाया गया है.

आईसीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईसीसी मैच रैफरी के एमिरेट्स एलीट पैनल के क्रिस ब्राड ने एबी डिविलियर्स पर यह जुर्माना लगाया है क्योंकि उनकी टीम ने सभी चीजों पर गौर करने के बाद निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके थे.’’

Advertisment
Advertisment

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘आईसीसी के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए ओवर गति के छोटे अपराधों से जुड़े नियम 2.5.1 के अनुसार निर्धारित समय में टीम जितने ओवर कम फेंकती है उसके अनुसार प्रत्येक खिलाड़ी पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत और कप्तान पर दोगुना जुर्माना लगाया जाता है.’’

इस विज्ञप्ति में कहा गया है, कि, ‘‘ऐसे में डिविलियर्स पर मैच फीस का 40 प्रतिशत और उनके खिलाड़ियों पर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.कप्तान के रूप में डिविलियर्स की मौजूदगी में अगर दक्षिण अफ्रीका 12 महीनों के अंदर अगर दोबारा ऐसा अपराध करता है तो उन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.”