INDvsSA- हादसे से विश्व कप से बाहर होने के बाद इस खूबसूरत खिलाड़ी ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू 1
POTCHEFSTROOM, SOUTH AFRICA - OCTOBER 31: Dane van Niekerk and Trisha Chetty of South Africa during the SA Womens International 1st T20 match between South Africa and Sri Lanka at Senwes Park on October 31, 2012 in Potchefstroom, South Africa. (Photo by Lee Warren/Gallo Images)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत बुधवार से हुई। दोनों ही टीमों के बीच पार्ल में पहला वनडे मैच खेला गया, जहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने जीत के साथ आगाज किया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे में वो फिमेल कमेन्ट्री

दक्षिण अफ्रीका के खेल को एक फिमेल वॉइस से जमकर तारीफ मिल रही थी। इस सीरीज के ब्रॉडकास्टर सुपरस्पॉर्ट की तरफ से कमेंटेटर के लिए एक फिमेल वॉइस सुनने में आ रही थी। जिसे लेकर फैंस जानने को बेताब थे, आखिर ये आवाज किसकी है।

Advertisment
Advertisment

INDvsSA- हादसे से विश्व कप से बाहर होने के बाद इस खूबसूरत खिलाड़ी ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू 2

कई फैंस मान रहे थे, कि कोई फेमस फिमेल कमेंटेटर होगी, लेकिन नहीं ये आवाज थी पहली बार कमेन्ट्री की पारी की शुरुआत करने वाली एक फिमेल क्रिकेटर्स की। जिसने अपनी आवाज का खास जादू बिखेरा।

दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेटर वान डर निकर्क की थी आवाज

पहले वनडे मैच में ये फिमेल कमेंट्री की आवाज थी, दक्षिण अफ्रीका की एक खूबसूरत महिला क्रिकेटर वान डर निकर्क की। जी हां… वान डर निकर्क जिसे आप पिछले कुछ साल से दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के साथ खेलते हुए देखते रहे हैं। जिसके बाद इस खिलाड़ी को फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

INDvsSA- हादसे से विश्व कप से बाहर होने के बाद इस खूबसूरत खिलाड़ी ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू 3

Advertisment
Advertisment

निकर्क ने इस मैच में सुपरस्पॉर्ट के लिए कमेन्ट्री में अपनी आवाज का जादू बिखेरा। लेकिन आखिर खेलते-खेलने निकर्क महिला क्रिकेट विश्व कप की तैयारी करने की बयाज यहां कमेन्ट्री में एन्ट्री से भी हर किसी को ताज्जुब हो रहा है।

हादसे से बना दिया कमेंटेटर

तो आपको इसकी वजह बताते हैं, निकर्क के साथ पिछले ही दिनों एक हादसा हो गया। इस हादसे के कारण वो इस सीरीज में कमेन्ट्री करती दिख रही हैं। दरअसल अपने घर पर ही निकर्क को पैस फिसलने के कारण टखने में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा।

INDvsSA- हादसे से विश्व कप से बाहर होने के बाद इस खूबसूरत खिलाड़ी ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू 4

अस्पताल में डॉक्टर्स ने वान डर निकर्क को 3 महीनों तक रेस्ट करने को कहा। जो निकर्क के लिए काफी बड़ा झटका था, उनके पैरों से जमीन ही मानों सरक गई। क्योंकि मार्च में न्यूजीलैंड में महिला वनडे विश्व कप है, जिसके लिए वो दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की अहम सदस्य है।

फिर क्या था, निकर्क का महिला विश्व कप में खेलने के सपने पर त पानी फिर गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। और किसी तरह से क्रिकेट से जुड़े रहने के लिए कमेंटेटर के रूप में नई पारी की शुरुआत की।