लुंगी एंगीडी तीन महीने के लिए क्रिकेट से हुए दूर, ये है वजह 1

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी घुटने की चोट के कारण तीन महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं. ये साउथ अफ्रीका  के लिए बहुत बड़ा झटका है. एंगीडी इस समय टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. अगर यह खिलाड़ी विश्व कप से बाहर हो गया तो टीम को बहुत घाटा हो सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय लुंगी को लगी थी चोट 

पिछले रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 आई के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय लुंगी अजीब तरह से गिर गए थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका लौटने पर घुटने के विशेषज्ञों के साथ जांच और आंकलन किया.

Advertisment
Advertisment

लुंगी एंगीडी तीन महीने के लिए क्रिकेट से हुए दूर, ये है वजह 2

दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर डॉ मोहम्मद मूसाजी ने दी जानकारी 

जिसने दाहिनी घुटने में एक महत्वपूर्ण लिगामेंट चोट का खुलासा किया. दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर डॉ मोहम्मद मूसाजी ने कहा, चोट को देखते, उन्हें खेलने में सफल वापसी करने के लिए कम से कम 12 सप्ताह आराम की आवश्यकता होगी. 22 वर्षीय यह गेंदबाज पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था.

लुंगी एंगीडी तीन महीने के लिए क्रिकेट से हुए दूर, ये है वजह 3

आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका ने दिया था मात 

ऑस्ट्रेलिया ने 39 रन के अंदर ही क्रिस लिन (0), कप्तान आरोन फिंच (11) और ट्रेविस हेड (6) के विकेट गंवा दिए.इसके बाद शॉन और मार्कस स्टोइनिस (63) ने चौथे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की. शॉन ने एलेक्स कैरी (42) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 80 रन जोड़े.

Advertisment
Advertisment

शॉन पांचवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 226 के स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 102 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से करियर की छठी सेंचुरी पूरी की. उनके आउट होने के बाद टीम 9 विकेट पर 280 रन तक ही पहुंच सकी.

लुंगी एंगीडी तीन महीने के लिए क्रिकेट से हुए दूर, ये है वजह 4

डेल स्टेन के फॉर्म में आने से इस गेंदबाज की कमी कम खलेगी 

साउथ अफ्रीका के लिए डेल स्टेन और कागिसो रबाडा ने 3-3 विकेट चटकाए. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने पांच विकेट पर 320 रन का मजबूत स्कोर बनाया.

महज 55 रन के अंदर अपने तीन विकेट गंवाने के बाद डु प्लेसिस और ‘किलर मिलर’ के नाम से मशहूर डेविड ने चौथे विकेट के लिए 252 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को 320 के स्कोर तक पहुंचाया.

डु प्लेसिस ने 114 गेंदों पर 15 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि मिलर ने 108 गेंदों पर 13 चौके और 4 छक्के जड़े.

लुंगी एंगीडी तीन महीने के लिए क्रिकेट से हुए दूर, ये है वजह 5

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.