.....तो इस वजह से साउथ अफ्रीका का दौरा रहा बेहद सफल, खुद रोहित शर्मा ने खोला राज 1

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने असाधारण प्रदर्शन के दम पर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक खास मुकाम हासिल कर चुका है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार तरीके से सीरीज खत्म को लेकर हाल ही में रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने मिली जीत पर खुशी जताते हुए आगे के क्रिकेट पर फोकस करने की बात कहीं।

बेहद आक्रामक खेल का दिखाया प्रदर्शऩ

Advertisment
Advertisment

.....तो इस वजह से साउथ अफ्रीका का दौरा रहा बेहद सफल, खुद रोहित शर्मा ने खोला राज 2

टीम इण्डिया के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की शानदार जीत हासिल करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

हम ये सीमित ओवरों की ट्राॅफियां ले जाएंगे,पूरी सीरीज में हम काफी आक्रामक होकर खेल। एक टीम के तौर पर हम किसी भी परिस्थिति से नहीं घबराए। यही कारण है कि हम यहां विजेता के तौर पर खड़े हैं।’

हमारी योजनाएं रही सफल

.....तो इस वजह से साउथ अफ्रीका का दौरा रहा बेहद सफल, खुद रोहित शर्मा ने खोला राज 3

Advertisment
Advertisment

अपनी बात को जारी रखते हुए रोहित शर्मा ने कहा, कि

‘हमने कुछ योजनाओं पर बात की और वो सारी सफल रही। हमें गेंद को स्टंप पर रखने की योजना बनाई और पहले छह ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की। हमें इसका श्रेय नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को देना चाहिए। ये पूरी तरह से गेंदबाजी प्रदर्शन था.’

आती रहेंगी ऐसी परिस्थितियां

.....तो इस वजह से साउथ अफ्रीका का दौरा रहा बेहद सफल, खुद रोहित शर्मा ने खोला राज 4

इसके अलावा सीरीज के आखिरी टी20 मैच को लेकर कहा कि,

‘सच कहूं तो हमारा स्कोर करीब 15 रन कम था। क्योंकि हमें ऐसा लग रहा था कि हमने शुरूआत के 10 ओवर में बल्लेबाजी और अच्छे कर सकते थे। हालांकि ऐसी चीजें अक्सर ही क्रिकेट के दौरान देखने को मिलती है। हमें इससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इसके अलावा मुझे ऐसा लगता है कि ये अच्छा स्कोर था और गेंदबाजो ने हमारे लिए अच्छा काम किया। मुझे उम्मीद है कि इस तरह के मैच हमें काफी चीजें सिखाते हैं।’

आपको बता दे,कि टीम इण्डिया साउथ अफ्रीका में तीन टी-20 मैचौं की सीरीज में हराकर 2-1 से जीत हासिल कर चुकी है। इसके अलावा वनडे सीरीज को भी 5-1 से अपने नाम कर लिया था। हालांकि सबसे पहले खेली जा चुकी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।