ब्रेट ली ने की रोहित शर्मा से गुजारिश "प्लीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी मत करना ऐसा" 1

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज क्रिकेट जगत के सबसे खतरनाक ओपनर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। रोहित शर्मा ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह से सीमित ओवर की क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है, उससे तो हर विरोधी टीम रोहित शर्मा के नाम से ही खौफ खाती है।

रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में कर रहे हैं कमाल

रोहित शर्मा वैसे टेस्ट क्रिकेट में अपने शुरुआती दो शतकों के बाद कुछ खास नहीं कर सके लेकिन पिछले साल उन्हें टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका मिला तो वहां भी दोहरा शतक जड़ डाला।

Advertisment
Advertisment

ब्रेट ली ने की रोहित शर्मा से गुजारिश "प्लीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी मत करना ऐसा" 2

रोहित शर्मा भले टेस्ट क्रिकेट में भी दोहरा शतक बनाकर फिर से टेस्ट में भी अपनी पेंठ जमाने में लग चुके हैं तो वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 1 या 2 नहीं बल्कि 3 दोहरे शतक लगाए हैं। वो ऐसा करने वाले विश्व क्रिकेट के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

रोहित शर्मा से ब्रेट ली ने की खास गुजारिश

हिटमैन के नाम से मशहूर हो चुके रोहित शर्मा का कोई जवाब ही नहीं है। उन्होंने वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में जड़ा था। उस मैच में रोहित के बल्ले से विस्फोटक 209 रन की पारी निकली थी जिसके बाद से वो वनडे में लगातार खतरनाक होते चले गए।

ब्रेट ली ने की रोहित शर्मा से गुजारिश "प्लीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी मत करना ऐसा" 3

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा के इसी रूप को देखते हुए ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उनसे स्पेशल रिक्वेस्ट की है कि वो अब भले किसी भी टीम के खिलाफ दोहरा शतक लगाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ना लगाने की गुजारिश की है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब कभी ना लगाए दोहरा शतक

ब्रेड ली ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड में कहा कि “रोहित शर्मा आने वाले समय में हो सकता है कि और दोहरा शतक लगाएं लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं। प्लीज आप किसी दूसरे देश जैसे कि पाकिस्तान, वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगां लेकिन एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं।”

ब्रेट ली ने की रोहित शर्मा से गुजारिश "प्लीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी मत करना ऐसा" 4

इसके बाद ब्रेट ली ने रोहित शर्मा की प्रतिभा का पहली बार आकलन 2007 के पहले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कर लिया था। उसे लेकर ली ने कहा कि “रोहित के बल्ले की आवाज दूसरे सभी से अलग थी। वो उस बल्ले की आवाज मानो गेंद बल्ले के बीचों बीच टकरायी हो।”

रोहित शर्मा के बल्ले के बीच आने वाली गेंद की आवाज बनाती है उन्हें खास

उन्होंने कहा, कि

उन्हें बहुत साल हो गए लेकिन अब भी उनमें काफी सारा क्रिकेट बचा है। जब मैंने रोहित शर्मा को पहली बार बल्लेबाजी करते देखा था, तो वो आक्रमक लगे थे। ये उनके बल्ले की आवाज थी। आपको भी पता है कि जब लोग बल्ले के बीचो बीच गेंद मारते हैं तो कैसी आवाज आती है। उनके बल्ले से वैसी ही आवाज निकल रही है।”

ब्रेट ली ने की रोहित शर्मा से गुजारिश "प्लीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी मत करना ऐसा" 5