स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन को आईसीसी करेगा एक ऐसे सम्मान से सम्मानित, जिसे आजतक कोई श्रीलंकाई क्रिकेटर नहीं हासिल कर सका 1

श्रीलंका के स्पिन के जादुगर मुथैया मुरलीधरन विश्व क्रिकेट के महान स्पिन गेंदबाज  हैं । मुथैया मुरलीधरन ने अपने समय विश्व के बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी फिरकी की तान पर नचाया है। इस लीजेंड गेंदबाज में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही मुरलीधरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 से ज्यादा विकेट हासिल किए है।

महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम के रूप में सम्मान करने का फैसला किया है। मुरलीधरन को आईसीसी जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हॉल ऑफ फेम के इस सम्मान से सम्मानित करेगी।क्रिकेट के भगवान ने खास अंदाज़ में दी श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन को जन्मदिन की बधाई

Advertisment
Advertisment

मुथैया मुरलीधरण का नाम हॉल ऑफ फेम के लिए नाम आते ही वो ये प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पहले खिलड़ी बन जाएंगे। मुरलीधरन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में जहां टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट हासिल किए वहीं वनडे मैच में 534 विकेट हासिल किए हैं। उन्होनें श्रीलंकाई टीम के लिए सभी तरह के फॉर्मेट में मिलाकर 495 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। साथ ही मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 67 बार पारी में 5 विकेट हासिल करने का कारनामा किया हैं वहीं इस दौरान मुरलीधरन ने मैच में 10 विकेट हासिल करने का कारनाम 22 बार किया है।

मुरलीधरन के हॉल ऑफ फेम के लिए नामित होने की खबर श्रीलंकाई क्रिकेट के सीइओ ने दी। श्रीलंकाई टीम के सीईओ एशले डीसिल्वा ने मुरलीधरन के हॉ ऑफ फेम में शामिल होने को श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा गौरव का पल होने की बात कही। एशले डी सिल्वा ने कहा कि “ये हमारे लिए बहुत बड़े गर्व का पल है कि मुरलीधरन को ये सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ। हमें उन पर गर्व है कि उन्होनें श्रीलंकाई क्रिकेट को शानदार योगदान दिया।”श्रीलंकाई खिलाड़ियों की आईपीएल में अनदेखी को लेकर दिग्गज गेंदबाज मुरलीधरन ने दिया चौंकाने वाला बयान