खेल मंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई 1

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल ने भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 4-0 से मात देने पर मंगलवार को बधाई दी। भारत ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को इंग्लैंड को पारी और 75 रनों से हरा दिया।

भारतीय टीम ने लगातार 18 टेस्ट मैचों में नाबाद रहने का रिकॉर्ड भी बनाया है।

Advertisment
Advertisment

एक बयान में कहा गया है, “क्रिकेट टीम के लिए एक संदेश में गोयल ने कहा भारत ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में इंग्लैंड को मात दी है। उन्होंने कहा कि टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड को 4-0 से मात देने में टीम के सभी खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से योगदान दिया है।”

यह भी पढ़े : विडियो : अनुराग ठाकुर ने राहुल द्रविड़ को दिया करुण और लोकेश की शानदार बल्लेबाज़ी का श्रेय

गोयल ने कहा कि लगातार 18 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के सफल रहने का रिकॉर्ड ही टीम की ताकत को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि कप्तान विराट कोहली, ऑफ-स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और करुण नायर के प्रदर्शन को खेल प्रेमियों द्वारा हमेशा याद रखा जाएगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : विडियो : मुरली विजय ने पकड़ा मोईन का कठिन कैच जिसके बाद कोहली ने किया कुछ ऐसा जिसने सभी कों किया हैरान

भारत के लिए तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने नायर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। नायर के अलावा भारत के लिए सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाया है।