स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर सोमवार (8 जनवरी) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ ऑस्ट्रेलिया ने जीता सिडनी टेस्ट 4-0 से एशेज की अपने नाम 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी में खेला गया, जिसे कंगारू टीम ने पारी और 123 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया. इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 346 रन बनाये थे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में उस्मान ख्वाजा 171, शॉन मार्श 156 और मिचेल मार्श 101 के शानदार शतकों के दम पर विशाल 649 रनों का स्कोर बनाया और पूरे 303 रनों की अहम बढ़त बनाई.

4-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 35वीं बार एशेज जीतने में सफल रही. साथ ही अपने घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दूसरी बार एशेज ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद तेज गेंदबाज पेट कमिंस को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ और कप्तान स्टीव स्मिथ को ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ के ख़िताब से नवाजा गया. पेट कमिंस जहाँ अंतिम टेस्ट मैच में कुल 8 विकेट लेने में सफल रहे, तो स्टीवन स्मिथ ने पूरी श्रृंखला में 137.40 की औसत के साथ कुल 687 रन बनाये.

~ महिला मुक्केबाजी : शिक्षा का सामना यूथ विश्व चैम्पियन ज्योति से

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

राजीव गांधी स्टेडियम परिसर में स्थित राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी में जारी दूसरी इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन 2014 विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सरजुबाला देवी ने दिल्ली की सिमरन को फ्लाइवेट कटेगरी में हराया जबकि हाल ही में विश्व युवा चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली ज्योति आगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं, जहां उनका सामना आरएसपीबी की शिक्षा से होगा। जैसी कि उम्मीद थी, मणिपुर की सरजुबाला ने मुकाबला शुरू होने के साथ सिमरन की एक न चलने दी। सिमरन ने हालांकि टक्कर देने की पूरी कोशिश की और मुकाबले को तीसरे राउंड तक लेकर गईं लेकिन सरजुबाला के तेजतर्रार पंचों को आगे वह टिक नहीं सकीं।

बैंटमवेट कटेगरी में ज्योति ने नवम्बर 2017 में गुवाहाटी में स्वर्ण पदक जीता था और अब उन्होंने यहां भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए बबीता सोलंकी को एकतराफा मुकाबले में हराया। ज्योति ने यह मैच 5-0 से जीता।

~ सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से शादी करना चाहता था यह शख्स, चढ़ा पुलिस के हत्थे

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को फोन पर परेशान करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। 32 साल के इस व्यक्ति को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

मुंबई और पश्चिम बंगाल की संयुक्त टीम ने ईस्ट मेदिनापुर जिले से महिसदाल इलाके से इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

महिसदाल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी ने पार्था बिस्वास ने आईएएनएस से कहा, “मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम शनिवार को यहां पहुंची थी। मुंबई और हमारी संयुक्त टीम ने रविवार सुबह देबकुमार मेती को गिरफ्तार किया। वह सचिन की बेटी सारा को फोन पर परेशान कर रहा था।”

~ टेनिस : किर्गियोस ने जीता ब्रिस्बेन इंटरनेशनल खिताब

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने रविवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया है। किर्गियोस ने फाइनल मैच में अमेरिका के रेयान हेरिसन को मात देकर इस साल का अपना पहला खिताब हासिल किया।

आस्ट्रेलिया चैम्पियन और 21वीं विश्व वरीयता प्राप्त किर्गियोस ने एक घंटे 13 मिनट तक चले मैच में 47वीं विश्व वरीयता प्राप्त हेरिसन को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात दी।

अपनी जीत के बाद किर्गियोस ने कहा, “इस पूरे सप्ताह मुझे अच्छा महसूस हो रहा था। मुझे घर जैसा महसूस हो रहा था। जब भी मैं इस कोर्ट पर खेलने उतरा हूं, तो मुझे बहुत अच्छा समर्थन मिला है। मुझे इन दर्शकों के सामने खेलना अच्छा लगता है। हालांकि, कभी-कभी परिणाम उस मुताबिक नहीं होते, लेकिन मैं इसकी प्रशंसा करता हूं।”

~ अब त्रिकोणीय सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम के कोच चंद्रिका हथुरासिंघे होंगे टीम के चयनकर्ता

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

बांग्लादेश में 13 जनवरी से बांग्लादेश, श्रीलंका और जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीमों के बीच त्रिकोणीय सीरीज का आगाज होने जा रहा है जिसमें कुल 16 मुकाबले खेले जायेंगे और अंत में फाइनल मुकाबला 27 जनवरी को शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच ताजा खबरे तो ये है, कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के हाल ही में बने नए कोच चंद्रिका हथुरासिंघे को अब बांग्लादेश के दौरे पर श्रीलंका क्रिकेट की चयनकर्ता के रूप में भी चयनित कर दिया हैं, ताकि श्रीलंका क्रिकेट टीम को ज्यादा मजबूती मिले।

आपको बता दें कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के वर्तमान अध्यक्ष थिलंगा सुमतिपाला ने एक साक्षात्कार में कहा कि अब बांग्लादेश के त्रिकोणीय दौरे पर हथुरासिंघे टीम के चयनकर्ता होंगे और टीम के खिलाड़ियों का अच्छे से चयन कर देंगे जबकि अब ये टीम के मैनेजमेंट में प्रबन्धक और सह-चयनकर्ता की भूमिका निभायेंगे, जिससे अब टीम को ज्यादा मजबूती मिलेगी।

~ नए खिलाड़ियों को शांत रहने की सलाह दी : पजानिक

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

जुवेंतस के मिडफील्डर मिरालेम पजानिक ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी टीम के नए खिलाड़ियों को पहले दो माह तक शांत रहने की सलाह दी है। पजानिक ने कहा कि उन्होंने यह सलाह इसलिए दी, ताकि ये खिलाड़ी इटली फुटबाल चैम्पियन टीम के स्तर और इसकी शैली को अपना सकें।

 

जुवेंतस की वेबसाइट पर जारी एक बयान में पजानिक ने कहा, “आज उन्होंने अंतर बना लिया है। पहले कुछ माह जुवेंतस में काफी मुश्किल होते हैं। आपको थोड़ा समय चाहिए होता है।”

~ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, इन 16 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा कर दी गई है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा सोमवार को घोषित इस टीम में जेम्स विंसे को शामिल किया गया है। इसके अलावा, सैम बिलिंग्स और मार्क वुड को भी इस 16 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।

इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कुरान (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, डेविड विले और मार्क वुड। 

~ जेम्स, नेल्सन ने राष्ट्रमंडल खेलों-2018 से नाम वापस लिया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

जेम्स डेसालोउ और एश्ले नेल्सन ने इस साल राष्ट्रमंडल खेलों के लिए इंग्लैंड टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दो बार यूरोपीय चैम्पियन रह चुके 30 वर्षीय जेम्स 100 मीटर के ब्रिटेन के दूसरे सबसे तेज एथलीट हैं।

जेम्स को राष्ट्रमंडल खेलों में 100 मीेटर और 4 गुणा 100 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लेना था। उनके अलावा, महिला एथलीट नेल्सन (26) ने भी नाम वापस ले लिया है। नेल्सन ने 2013 में विश्व चैम्पियनशिप रिले में कांस्य पदक जीता था। उन्हें चार गुणा 100 मीटर में हिस्सा लेना था।

जेम्स और नेल्सन के स्थान पर अब राष्ट्रमंडल खेलों के लिए इंग्लैंड की टीम में 100 मीटर धाविका एलीसिया बैरेट और 400 मीटर धाविका जेसिका टर्नर को शामिल किया गया है।

~ आईसीसी यू-19 विश्व कप का हुआ उद्घाटन

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का यहां हेग्ले ओवल मैदान पर रविवार को एक भव्य समारोह के साथ औपचारिक उद्घाटन हो गया। इस समारोह में किवी देश की सांस्कृतिक की झलक देखने को मिली। इस समारोह में इस विश्व कप में हिस्सा लेने वाले सभी देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान क्राइस्टचर्च के काउंसलर एरॉन किओवन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के अध्यक्ष डेबी हॉकले भी मौजूद थे।

विश्व कप पहला मैच 13 जनवरी को ग्रुप-ए में मेजबान टीम न्यूजीलैंड और मौजूदा विजेता वेस्टइंडीज के बीच माउंट माउंगनुई के वे ओवल मैदान पर खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच इसी मैदान पर तीन फरवरी को होगा।

मौजूदा उप-विजेता भारत 14 जनवरी को आस्ट्रेलिया के साथ टूर्नामेंट का आगाज करेगी। भारतीय टीम की कमान इस टूर्नामेंट में प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के हाथों में है। यह युवा टीम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।

~ फुटबाल : दोस्ताना मैच में मोरक्को ने कैमरून को हराया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

मोरक्को ने अफ्रीकन नेशंस चैम्पियनशिप (सीएचएएन) से पहले एक दोस्ताना फुटबाल मैच में कैमरून को 3-1 से हरा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मोरक्को 13 से चार फरवरी के बीच इस अफ्रीकी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

मोहम्मद वी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में मोरक्को की टीम ने पहले हाफ में अपना दबदबा बनाए रखा और तीन गोल कर डाले। उसके लिए यह गोल मोहामेद नाहिरी, अयुव काबी और इस्माइल अल हादाद ने 31वें, 33वें और 48वें मिनट में किए।

कैमरून के लिए एक मात्र गोल 48वें मिनट में फ्रांट्ज पानगोप ने किया। सीएचएएन में मोरक्को ग्रुप में गिनी, सूडान, मॉरीतानिया, कैमरून के साथ है जबकि ग्रुप डी में एंगोल, बुर्किना फासो, कोंगो के साथ कैमरून को रखा गया है।

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.