स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 18 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेलजगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर शनिवार (18 नवम्बर) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ IND v SL: कोलकाता टेस्ट: भारत की पहली पारी 172 रनों पर सिमटी

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 18 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में श्रीलंका के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत की पहली पारी 172 रनों पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 59.3 ओवरों का सामना किया। तीसरे दिन पुजारा ने चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह इसके बाद अधिक देर तक नहीं टिक सके। पुजारा 52 के निजी योग पर लाहिरू गामागे की गेंद पर बोल्ड हुए। पुजारा ने अपनी 117 गेंदों की जुझारू पारी में 10 चौके लगाए। उन्होंने 108 गेंदों का सामना कर अपने करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया।

साहा ने 83 गेंदों का सामना कर छह चौकों की मदद से 29 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार (13) का विकेट 146 के कुल योग पर गिरा। भुवी ने 17 गेंदों का सामना कर एक चौका लगाया। भुवी को सुरंगा लकमल ने आउट किया। इसके बाद उमेश यादव नाबाद (6) और लोकल हीरो मोहम्मद समी (24) ने मिलकर स्कोर को 150 तक पहुंचाया।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद दोनों ने कई जोरदार शॉट्स लगाए। खासतौर पर समी ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए तीन झन्नाटेदार चौके जड़े। समी ने 22 गेंदों का सामना किया। समी और यादव ने अंतिम विकेट के लिए 19 गेंदों पर 26 रन जोड़े।

श्रीलंका की ओर से लकमल ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि परेरा दाशुन शनाका और गामागे को दो-दो सफलता मिली।

~ महिला युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए भारत की 10 सदस्यीय टीम घोषित

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 18 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

भारत ने एआईबीए महिला युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए शुक्रवार को 10 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा कर दी। गुवाहाटी में 19 नवम्बर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम भारतीय कोच बेर्गेमास्को राफेले के अनुसार सबसे बेहतरीन टीम है। इस टीम में हरियाणा की छह मुक्केबाज- नीतू (48 किलोग्राम), ज्योति (51 किलोग्राम), साक्षी (54 किलोग्राम), शशि चोपड़ा (57 किलोग्राम), अनुपमा (81 किलोग्राम) और नेहा यादव (81-प्लस किलोग्राम) शामिल हैं।

इसके अलावा, इसमें मिजोरम की एक मुक्केबाज वानलालहरीयापुई (60 किलोग्राम), उत्तर प्रदेश की मुक्केबाज आस्था पाहवा (69 किलोग्राम), हैदराबाद की मुक्केबाज निहारिका गोनेला (75 किलोग्राम) और गुवाहाटी की मुक्केबाज अंकुशिता बोरो (64 किलोग्राम) को भी टीम में जगह मिली है। इन सभी महिला मुक्केबाजों का चुनाव कड़े प्रशिक्षण और विदेशी दौरों पर मिले अवसरों को ध्यान में रखकर किया गया है।

~ पुजारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं: निक पोथस

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 18 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय सभी बल्लेबाजों की तुलना में एक शानदार जज्बा दिखाया और लड़ने का नमूना पेश किया। पुजारा को ऐसी तेज पिच पर भी श्रीलंका के गेंदबाज डिगा नहीं सके। चेतेश्वर पुजारा ने पिछली इग्लिंश काउंटी क्रिकेट में बड़ा लंबा वक्त बिताया। पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाजी भी दिखायी। इसी कारण चेतेश्वर पुजारा की कोलकाता टेस्ट की पारी देखकर श्रीलंका के कोच ने पुजारा की पारी का श्रेय उनकी काउंटी क्रिकेट खेलना बताया। श्रीलंका टीम के कोच निक पोथास ने पुजारा की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि

“इसमें कोई शक नहीं कि वो (पुजारा) विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं। इस पारी से उनके काउंटी क्रिकेट में खेलने के अनुभव के बारे में पता चलता है। इस तरह की विकेट और परिस्थितियां इंग्लैंड में देखने को मिलती हैं। उन्होंने इन परिस्थितियों में शानदार खेल दिखाया। तेज गेंदबाजों को इस पिच पर मदद की वजह से हम इस स्थिति में पहुंचे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि इन परिस्थितियों में पुजारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।”

~ बैडमिंटन : सिंधु हारीं, चीन ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 18 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

भारत की अग्रणी महिला बैडमिटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु शुक्रवार को चीन ओपन बैडमिंटन वल्र्ड सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। क्वार्टर फाइनल में उलटफेर का शिकार हुई सिंधु की हार के साथ साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।

चीन की खिलाड़ी और विश्व की 89वीं विश्व वरीयता प्राप्त गाओ फांगजी ने दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु को 37 मिनटों के भीतर सीधे सेटों में 21-11, 21-10 से मात दी।

टूर्नामेंट में मिली हार के साथ ही सिंधु की लगातार दूसरी बार इस खिताब को जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। उन्होंने 2016 में चीन ओपन का खिताब अपने नाम किया था।

~ विश्वकप 2019 में भारत के लिए नम्बर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह तैयार है यह युवा खिलाड़ी

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 18 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

न्यूजीलैण्ड क्रिकेट टीम के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए टी20 मैच से अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का ख्वाब नीली जर्सी में भारतीय टीम की तरफ से वर्ल्ड कप खेलना है। जिसके लिए मौजूदा समय में क्रिकेट के मैदान पर जमकर पसीना बहा रहा है। फोन पर दिए इंटरव्यू के दौरान श्रेयस अय्यर ने क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर बात करते हुए कहा कि,

“मुझे अपने देश के लिए विश्व कप खेलना है और उसमें अपनी टीम के लिए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाना है। मेरे जीवन में सबसे बड़ा लक्ष्य और सपना बतौर क्रिकेटर यही हैं।

मुम्बई में जन्में श्रेयस पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खुद को एक बेहतर खिलाड़ी के रूप में निखारा। इसके अलावा उन्होंने भारत में सबसे लोकप्रिय कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले।”

“द्रविड़ ने हमेशा मेरे साथ अपने आत्मविश्वास और खेल के अनुभव को शेयर किया।मैं उनके क्रिकेट के प्रति जुनून और सादगी का कायल रहा हूं। उन्होंने मुझे यह सीख हमेशा ही दी है कि जब भी तुम मैदान पर जाया करो तो खुद को शारीरिक के अलावा मानसिक तौर पर भी मजबूत बनाओ।

~ आईएसएल-4 : उद्घाटन मुकाबले में केरल ने कोलकाता को बराबरी पर रोका

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 18 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

मेजबान केरला ब्लास्टर्स एफसी ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन एटीके को गोलरहित बराबरी पर रोक दिया। इसी मैदान पर पिछले सीजन में एटीके ने केरला को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से मात देते हुए दूसरी बार आईएसएल का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि उस मैच में निर्धारित समय की समाप्ति तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं।

लीग की दो दिग्गज टीमों के बीच आक्रामक मैच की उम्मीद थी और ऐसा ही देखने को मिला। हालांकि एटीके मेजबान टीम से ज्यादा आक्रामक दिखी और उसने अधिकतर समय गेंद अपने पास रखी। दोनों टीमों ने मौके तो बनाए, लेकिन उन्हें अंजाम तक पहुंचाने में असफल रहीं।

इस मैच से पहले आंकड़े एटीके के पक्ष में थे क्योंकि दो बार की विजेता के खिलाफ येलो आर्मी आठ मैचों में सिर्फ एक बार ही जीती थी। इस कारण उस पर दबाव था, लेकिन 50,000 से अधिक प्रशंसकों के बीच खेलते हुए केरला ने उम्दा शुरुआत की और एटीके को बराबरी पर रोक कर अंक बांटने को मजबूर किया।

~ पाकिस्तान के बाद इस देश को शाहिद अफरीदी मानते है अपना दूसरा घर

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 18 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

398 वनडे मैच खेल कर पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी व पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अफरीदी का वनडे में 117 से ऊपर का स्ट्राइक रेट है, इसलिए आप अफरीदी के इस स्ट्राइक रेट से समझ ही गये होंगे, कि वह क्रिकेट के कितने विस्फोटक बल्लेबाज रहे है.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेर रहे पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी व पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपने एक बयान में बांग्लादेश को अपना दूसरा घर बताते हुए कहा, “मैं हमेशा बांग्लादेश में खेलना का आनंद लेता हूं, क्योंकि यह मुझे मेरे दूसरें घर के समान लगता है. मैं यहां क्रिकेट खेलने का बहुत आनंद लेता हूं, मुझे हमेशा लोगों से यहाँ अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और बहुत ज्यादा सम्मान और प्यार मिला है यही कारण है, कि मुझे यहाँ क्रिकेट खेलना और यहाँ आना बहुत पसंद है.”

अफरीदी ने आगे अपने बयान में बांग्लादेश के खाने को लेकर कहा, “यहाँ का भोजन भी पाकिस्तान की तरह है इसलिए मुझे यहाँ अपने घर के खाने की ही याद नहीं आती है. यहाँ लालबाग का किला भी है जो एक ऐतिहासिक स्थान है मुझे व सभी टीमों को यहाँ घूमना काफी अच्छा लगता है.”

~ ओडिशा हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के लिए सरदार, रमनदीप को आराम

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 18 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

हॉकी इंडिया (एचआई) ने भुवनेश्वर में खेले जाने वाले ओडिशा हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के लिए शुक्रवार को 18 सदस्यीय पुरुष टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में पूर्व कप्तान सरदार सिंह और फारवर्ड रमनदीप सिंह का नाम नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, वहीं टीम में अनुभवी डिफेंडरों रुपिंदर पाल सिंह और बीरेंद्र लाकड़ा को जगह मिली है। एचआई की चयन समिति के चेयरमैन हरबिंदर सिंह ने आईएएनएस से कहा कि उनका लक्ष्य न केवल इस बात को सुनिश्चित करना है कि अगले साल पहले कोई भी खिलाड़ी चोटिल न हो, बल्कि हर किसी को मौका देना भी है।

हरबिंदर ने कहा, “किसी को भी टीम से हटाया नहीं गया है। खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टीम के सदस्यों को रोटेशन के आधार पर चुना जा रहा है। अगले साल, हमें चार बड़े टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना है। इसलिए, इसे ध्यान में रखते हुए कोई भी खिलाड़ी चोटिल न हो, हमने टीम का चयन किया है। हम चाहतें हैं कि ताजातरीन रूप से हम अगले साल की शुरुआत करें।”

भारतीय टीम :

गोलकीपर : आकाश अनिल चिकते, सूरज कारकेरा

डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, दिपसान तिर्की , वरुण कुमार, रपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा

मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंग्लेसाना सिंह (उप-कप्तान), एसके उथप्पा, सुमित, कोथाजीत सिंह

फारवर्ड : एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह.

~ पोंटिंग, लारा या संगकारा नहीं, बल्कि इस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने से डरते थे इरफ़ान पठान

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 18 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

साल 2003 में अपने करियर का आगाज करने वाले इरफ़ान पठान करीब पांच सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. आलम तो यहाँ तक घरेलू क्रिकेट में भी पठान की फॉर्म बहुत ही निराशाजनक रही हैं और मौजूदा समय में वह वडोदरा रणजी टीम का भी हिस्सा नहीं हैं. हाल में ही इरफ़ान पठान ने ESPN cricinfo से खास बातचीत के दौरान अपने क्रिकेटिंग करियर से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किये. इरफ़ान पठान ने अपने बयान में सचिन तेंदुलकर और वीवी एस लक्ष्मण को दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज बताया. इरफ़ान पठान ने कहा, कि

”मैं तो यही कहूँगा, कि मैं वास्तव में बहुत ही ज्यादा खुशकिस्मत हूँ कि मुझे सचिन तेंदुलकर और वीवी एस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों के साथ खेलने के मौका मिला. मैं नेट्स पर दोनों की गेंदबाजो किया करता था. दोनों वाकई में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं…”

इरफ़ान पठान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के नाम का खुलासे करते हुए कहा, कि इन दोनों बल्लेबाजो के सामने मुझे गेंदबाजी करने के लिए बहुत कुछ सोचना पड़ता था. इरफ़ान के अनुसार-

”अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करू, तो मुझे एडम गिलक्रिस्ट और इंजमाम उल हक को गेंदबाजी करने में बड़ी दिक्कत होती थी. खासतौर पर गिलक्रिस्ट को, क्योंकि वह जोर से हिट और आसानी के साथ पुल शॉट मार सकते थे. आप एडम गिलक्रिस्ट से बचकर नहीं रह सकते थे और इंज़माम को बॉलिंग करना भी आसान ना था.”

~ अच्छा लीग चैम्पियंस लीग जीतने से बेहतर : क्रूस

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 18 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

रियल मेड्रिड के मुख्य मिडफील्डर टोनी क्रूस ने कहा कि वह अपने लिए चैम्पियंस लीग खिताब को बरकरार रखने से बेहतर एक अच्छा सीजन चाहेंगे। मौजूदा चैम्पियंस लीग विजेता रियल वर्तमान में अपने खिताब को बचा रहा है। वह पिछले दो सीजन से इसका खिताबी विजेता रहा है।

पुर्तगाल के 27 वर्षीय खिलाड़ी ने स्पेनिश वेबसाइट ‘मार्का’ को दिए बयान में कहा, “मैं एक अच्छा सीजन चाहता हूं, फिर भले ही मैं रियल के साथ इस लीग के फाइनल तक पहुंचा या नहीं। मेरा लक्ष्य विश्व कप के लिए शारीरिक रूप से तैयार हेना है। हम टूर्नामेंट में आगे तक जाना चाहते और इसे जीतना चाहते हैं।”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.