स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 2 अप्रैल 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

हम आपके खेल के प्रति प्रेम को बहुत अच्छे से समझते है और इसलिए हम रोज की तरह आपकी भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में अपने सिर्फ एक लेख में खेल जगत से जुड़ी सारी खबरें लाये है.

आइये डालते है एक नजर खेल जगत से जुड़ी 2 अप्रैल की हर खबर पर :

Advertisment
Advertisment

क्राइस्टचर्च टेस्ट : जीत के लिए न्यूजीलैंड को 340 रनों की जरूरत

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 2 अप्रैल 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए न्यूजीलैंड की टीम को 340 रनों की जरूरत है। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को स्टम्प्स तक मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (25) और जीत रावल (17) नाबाद हैं।

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी चौथे दिन नौ विकेट खोकर 352 रनों पर घोषित कर दी। ऐसे में न्यूजीलैंड को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत के लिए 382 रनों की जरूरत थी। दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान ने 42 रन बना लिए हैं और उसे अब 340 रन बनाने हैं।

हेम्पशायर के लिए खेले सकते हैं स्टेन

Advertisment
Advertisment

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 2 अप्रैल 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन इंग्लिश क्रिकेट काउंटी हेम्पशायर के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। स्टेन इस समय चोटिल हैं और इसी कारण वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा चार टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हैं। उन्हें यह चोट भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में लगी थी।

स्टार्क की कमी नहीं खलेगी : मैसूर

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 2 अप्रैल 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वैंकी मैसूर ने रविवार को कहा कि टीम को आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क की कमी नहीं खलेगी। स्टार्क दाहिने पैर में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गए हैं। मैसूर ने कहा कि उनके विकल्प का ऐलान सोमवार को किया जाएगा।

टीम की जर्सी लांच के मौके पर आए मैसूर ने कहा, “यह देखना हास्यपदा है कि चोटें कैसे किसी के बस में नहीं होती हैं। सनराइजर्स के साथ हुआ, मुंबई ने कई खिलाड़ी खो दिए। बेंगलोर ने अपने खिलाड़ी खो दिए। आप उम्मीद करते हो कि ऐसा न हो, लेकिन आपको तैयार रहना पड़ता है। इसलिए ईमानदारी से कहूं तो यह बड़े नामों की बात नहीं है।”

बॉल टेम्परिंग विवाद विश्व क्रिकेट के लिए जागने का समय : कालिस

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 2 अप्रैल 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

कालिस ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में जो हुआ उस पर काफी चर्चा हो चुकी है और मीडिया में भी काफी बातें हो चुकी हैं। इसने हर किसी का ज्यादा समय ले लिया है।”

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की इस सीजन की जर्सी लांच के मौके पर आए कालिस ने कहा, “मैं इसमें और ज्यादा जोड़ सकता हूं, लेकिन मेरा मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह सभी के लिए जागने का समय है। हमें इस खेल को देखने की जरूरत है और यह आश्वस्त करने की जरूरत है कि इसे सही भावना से खेला जाए।”

कन्फर्म: राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ की जगह इस दिग्गज खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 2 अप्रैल 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में स्टीव स्मिथ की जगह बैंगलोर में हुई 27 और 28 जनवरी की नीलामी में अनसोल्ड रहे हेनरिच क्लासें टीम में मौका दिया है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने कप्तान डेविड वॉर्नर की जगह इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को शामिल कर चुका है और अब राजस्थान रॉयल्स ने भी स्टीव स्मिथ की जगह हेनरिक्स क्लासेन से रिप्लेस किया है। राजस्थान रॉयल्स दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहा है।

सी एम पंक की WWE वापसी को लेकर पॉल हेमैन ने किया बड़ा खुलासा

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 2 अप्रैल 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

WWE में पंक की वापसी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि “सीएम पंक अभी WWE में वापसी के बारे में सोच रहे होंगे. मुझे उम्मीद है कि उन्हें अभी नहीं आना चाहिए. उनका पूरा फोकस अभी UFC में है और उन्हें अपना फोकस वहीं रखना चाहिए. ये मैटर कोई पैसे का नहीं है. ये मैटर ड्रीम को सच करने का है. वो एक अच्छा UFC फाइटर बनना चाहते है. अभी वो WWE के बारे में कतई नहीं सोच रहे होंगे और ना ही सोचना चाहिए. क्योंकि मैं ये नहीं कह सकता कि अब WWE उनके लिए कितना अच्छा रहेगा.  क्या वो यहां प्रोडैक्टिव होंगे या नहीं. उन्हें अभी बिल्कुल WWE में नहीं आना चाहिए.”

विंस मिकमैहन को लेकर ट्रिपल एच और स्टेफनी हुए भावुक

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 2 अप्रैल 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

आज WWE दुनिया की सबसे बड़ी प्रो-रेसलिंग कंपनी है. पूरी दुनिया में इसको चाहने वाले है. ऐसे में इस कम्पनी को यहाँ तक पहुँचाने का श्रेय विंस को दिया जाता है. वहीं विंस अब बूढ़े हो चले हैं. ऐसे में अब उनके जाने के बाद कंपनी का क्या होगा,इसको लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे है. वही अब ट्रिपल एच और स्टेफनी ने उनके नाम एक भावुक सन्देश दिया है. विंस को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ,

“हमें प्रोफेशनल रैसलिंग के लिए पैशन हैं. हमारे लिए एक विजन हमेशा महत्वपूर्ण रहा है. पहले विजन बनाते है और फिर उस पर काम करते है. जिस वजह से ब्रांड, कंपनी और बिजनेस के लिए फायदा होता है. जैसा की हम लोग पहले से करते आ रहे है. अगर विजन नहीं होता तो शायद ये कभी आगे भी नहीं बढ़ रहा होता. मैं हमेशा फ्यूचर को लेकर चलता हूं. WWE सबसे बड़ा इंटरनेटमेंट इस समय है. सभी लोग इसके पीछे रहते है. इसलिए हमें इसके फ्यूचर पर भी ध्यान देना होता हैं. जब विंस मैकमैहन इस से साइड हट जाएंगे तो मैं और स्टेफनी और अच्छे से चलाएंगे. 

राज्यवर्धन सिंह ने दिया असम फुटबालर की मदद का आश्वासन

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 2 अप्रैल 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

गुवाहाटी सिटी एफसी के एक अधिकारी ने कहा कि सुमित की दोनों किडनियां खराब हैं। इसी अधिकारी ने राठौर को इस बात से अवगत कराया था।

गुवाहाटी सिटी एफसी के निदेशक कौस्तुल चक्रवर्ती ने कहा, “उनकी किडनियां बदलने की जरूरत है जिसमें काफी खर्च आएगा। सुमित एक गरीब परिवार से हैं और उनके परिवार के लिए इस इलाज का खर्च उठाना संभव नहीं है। इसलिए हमने ट्विटर पर खेल मंत्री से अपील की थी।”

सुपर कप : मिनर्वा और जमशेदपुर के बीच आज होगी भिड़ंत

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 2 अप्रैल 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

आई-लीग की विजेता टीम मिनर्वा एफसी सुपर कप के राउंड ऑफ-16 में आज इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम जमशेदपुर एफसी से यहां के कलिंगा स्टेडियम में भिड़ेगी। आईएसएल में पहली बार खेलते हुए जमशेदपुर की टीम ने कलिंगा स्टेडियम में अपना एक घरेलू मैच खेला था।

टेनिस : उलटफेर कर इसनेर ने पहली बार जीता मियामी ओपन खिताब

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 2 अप्रैल 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जॉन इसनेर ने उलटफेर करते हुए करियर का पहला मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट खिताब अपने नाम किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में इसनेर ने वर्ल्ड नम्बर-4 एलेक्जेंडर ज्वेरेव को मात दी।

इसनेर ने जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी ज्वेरेव को फाइनल मैच में 6-7 (4-7), 6-4, 6-4 से मात देकर खिताबी जीत हासिल करने के साथ ही विश्व रैंकिंग में शीर्ष-10 खिलाड़ियों में अपनी जगह बना ली है।

क्रिकेट अब सज्जनों का खेल नहीं रह गया है : अंगद बेदी

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 2 अप्रैल 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

वेब श्रृंखला ‘इनसाइड एज’ में क्रिकेट टीम के कप्तान की भूमिका निभा चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी का कहना है कि यह खेल अब सज्जनों का खेल नहीं रह गया है, जैसा पहले हुआ करता था।

अंगद ने कहा, “फिल्म बनाने वाले शख्स के लिए यह समझना भी महत्वपूर्ण है कि उन दिनों क्रिकेट खिलाड़ी अपनी जिंदगी कैसे जिया करते थे। उस समय, क्रिकेट सज्जनों का खेल हुआ करता था, जो दुर्भाग्य से अब नहीं रहा। मुझे बस लगता है कि अगर आप उस दौर को फिल्म के जरिए वापस ला पाएं, तो आने वाली पीढ़ी इससे सीख लेगी।”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul