स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

हम आपके खेल के प्रति प्रेम को बहुत अच्छे से समझते है और इसलिए हम रोज की तरह आपकी भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में अपने सिर्फ एक लेख में खेल जगत से जुड़ी सारी खबरें लाये है.

आइये डालते है एक नजर खेल जगत से जुड़ी 27 दिसंबर की हर खबर पर :

Advertisment
Advertisment

#Virushka के वेडिंग रिसेप्शन में एक छत के नीचे नजर आये अनेक सितारे

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

दिल्ली में हुए भव्य रिसेप्शन के बाद 26 दिसंबर मंगलवार को मुंबई में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का दूसरा रिसेप्शन आयोजित किया गया था. विराट और अनुष्का की शादी का यह दुसरा रिसेप्शन को मुंबई के सेंट रेगिस होटल में आयोजित किया गया था.

आपकों बता दे, कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की इस पार्टी में जहां फ़िल्मी जगत से शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर जैसे एक्टरों ने शिरकत की है, तो वही क्रिकेट जगत से भी सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों ने इस पार्टी की शोभा बढ़ाई है.

Advertisment
Advertisment

विराट और अनुष्का की पार्टी में जमकर हुआ डांस 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

आपकों बता दे, कि सेंट रेगिस होटल में चल रहे विराट-अनुष्का की शादी के दुसरे रिसेप्शन में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने भी शिरकत की है और उन्होंने इस पार्टी में पहुंचते ही विराट और अनुष्का को जमकर नचाया है.

विराट और अनुष्का भी बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे है जिसका वीडियो सोशल मिडिया में भी तेजी से वायरल रहा है.

पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट : मोर्केल ने जिम्बाब्वे को बैकफुट पर धकेला

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

मोर्ने मोर्केल (20/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जा रहे एकमात्र दिन-रात के टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को बैकफुट पर धकेल दिया है। जिम्बाब्वे की टीम स्टम्प्स तक केवल 30 रन ही बना पाई है और अपने चार विकेट गंवा चुकी है। रेयान बर्ल (15) और केल जार्विस (4) नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहली पारी में बनाए गए 309 रनों के स्कोर के तहत जिम्बाब्वे अब भी 279 रन पीछे है।

पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने कहा, इशांत बनेंगे अफ्रीका के लिए ख़तरा

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

ईशांत शर्मा की प्रशंसा करते हुए प्रसाद ने कहा, “ईशांत एक दशक से भी ज्यादा समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। यह उच्च समय है कि वह टीम इंडिया की गेंदबाजी में नेतृत्व करें। मुझे नहीं पता है कि समस्या क्या है उनके पास गति, ऊंचाई, आक्रामकता सब है लेकिन उन्होंने अपनी क्षमता का एहसास नहीं किया है। श्रीनाथ (जवागल) जब वह खेल रहे थे, या जब ज़हीर खान या कपिल देव खेला करते थे वैसा खेल इन्हें भी खेलना चाहिए। “

रहाणे ने दी साउथ अफ्रीका को चुनौती 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

रहाणे ने समाचार चैनल एनडीटीवी से कहा, “हां, हम वहां सीरीज जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। हम अच्छी क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।”

उन्होंने कहा, “दक्षिण अफ्रीका एक अच्छी टीम है। उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है। वहां की स्थितियों को वो अच्छे से जानते हैं। इसलिए हम उन्हें हल्के में नहीं लेंगे, लेकिन साथ ही हम अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं।”

रहाणे से जब उप-कप्तान रहते हुए दबाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे जिम्मेदारियां लेना पसंद हैं, चाहे मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं या फील्डिंग। मेरे लिए यह अच्छा मौका है कि मैं अपने देश की सेवा कर सकूं. मैं अच्छे से अच्छा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मुझे उप-कप्तानी की चुनौती पसंद है। मैं अपने देश के लिए मैच विजेता बनना चाहता हूं, चाहे टेस्ट हो, या वनडे या टी-20 हो।”

WWE SMACKDOWN RESULTS 27 दिसम्बर 2017: ये रहे सभी मैचो के रिजल्ट्स

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

मैच 1 – शेल्टन बेंजामिन, चढ़ बेगल vs न्यू डे vs रुसेव, ईडेन इंग्लिश 

विजेता – शेल्टन बेंजामिन, चढ़ गेबल 

मैच 2 – बुलगेडियन ब्रदर्स vs ब्रीजांगो 

विजेता – बुलगेडियन ब्रदर्स 

मैच 3 -रूबी रायट vs नाओमी 

विजेता – रूबी रायट

मैच 4 – बॉबी रुड vs बैरन कोर्बिन 

विजेता – बॉबी रुड 

मैच 5 – केविन ओवन्स vs एजे स्टाइल्स

विजेता – केविन ओवन्स 

रैंडी ऑर्टन और शिन्सुके नाकामुरा लेंगे रॉयल रम्बल में हिस्सा 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

रॉ और स्मैकडाउन दोनों में कई रेस्लरो ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वे इस बार की रॉयल रम्बल का हिस्सा होंगे.  स्मैकडाउन में रैंडी ऑर्टन और शिन्सुके नाकामुरा ने भी ये ऐलान कर दिया है कि वे इसमें हिस्सा लेंगे.

ईपीएल का रिकॉर्ड तोड़ने वाले काने खेल में सुधार जारी रखेंगे

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

टोटेनहम हॉटस्पर के स्ट्राइकर हैरी काने एक साल में ईपीएल में सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर शुमार हो गए हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस उपलब्धि को हासिल करने के बावजूद काने ने अपने खेल में सुधार का वादा किया है।

काने ने मंगलवार रात को साउथहेम्प्टन के खिलाफ खेले गए मैच में हैट्रिक लगाने के साथ यह उपलब्धि अपने नाम की थी। इसके बाद, उनकी तुलना स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की जा रही है। इस पर काने ने कहा कि इस तुलना से उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है।

ओलम्पिक प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे रूस के उप प्रधानमंत्री

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

रूस के उप प्रधानमंत्री विताली मुतको ने कहा है कि वह अस्थायी रूप से रूस फुटबाल संघ (आरएफयू) के अध्यक्ष का पद छोड़ देंगे और खुद पर लगे आजीवन ओलम्पिक प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में अपील करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मुतको ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी।

मुतको ने कहा कि वह छह माह के लिए आरएफयू अध्यक्ष पद से हट जाएंगे, ताकि कानूनी प्रक्रिया के दौरान संघ के कार्य प्रभावित न हों।

पीबीएल-3 : अहमदाबाद स्मैशर्स ने नार्थ ईस्ट वॉरियर्स को दी मात

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

विश्व की नंबर-1 वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ताई जु यिंग, भारत के एच.एस. प्रणॉय और सौरभ वर्मा ने अपने एकल मुकाबलों में आसानी से जीत हासिल करते हुए मंगलवार को वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के खिलाफ अपनी टीम अहमदाबाद स्मैशर्स मास्टर्स को आसान जीत दिलाई। मुकाबले के तीसरे मैच में ताइवान के जु यिंग ने कोर्ट पर कदम रखा और वॉरियर्स की मिशेल ली (कनाडा) को महिला एकल वर्ग में 15-6, 15-10 से मात दी। इस जीत के साथ अहमदाबाद ने 2-1 की बढ़त ले ली थी। टीम की ट्रंप खिलाड़ी होने के नाते उन्हें एक अतिरिक्त अंक भी मिला।

सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ के नए नियम के समय पर उठाए सवाल

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

रियो ओलम्पिक-2016 में भारत को रजत पदक दिलाने वाली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने मंगलवार को खेल में हाल ही में प्रयोग के तौर पर किए गए सर्विस नियम में बदलाव के समय पर सवाल उठाए हैं। बदले हुए नियम को मार्च में लंदन में होने वाले प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में परखा जाएगा।

नए नियम के मुताबिक, सर्विस करने वाला खिलाड़ी जब सर्विस करेगा तब शटल और उसके रैकेट की दूरी कोर्ट के तल से 1.15 मीटर होनी चाहिए।

आईआईएफएल मुंबई शतरंज टूर्नामेंट 30 दिसम्बर से

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 13

आईआईएफएल वेल्थ मुंबई अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण 30 दिसम्बर से सात जनवरी 2018 के बीच यहां के माउंट लिटेरा स्कूल इंटरनेशनल (एमएलएसआई) में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) से मान्यता प्राप्त है। इस टूर्नामेंट में दो प्रतियोगिता खेली जाएगी जिसमें 25 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इस टूर्नामेंट में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अलावा अंडर-13 मुंबई जूनियर मीट भी खेली जाएगी। एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई।

बड़ी से महंगी बिकी छोटी बहन

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 14

प्रोफेशनल रेसलिंग लीग का सीजन-3 की शुरूआत में बस चंद ही दिन बचे हुए हैं। इसके लिए 23 दिसंंबर को आक्शन किया गया। होने वाले इस आॅक्शन में लोगों की सबसे ज्यादा नजर फोगाट बहनों पर थी,जिसमें गीता फोगाट को नीलामी में 28 लाख रूपए में खरीदा गया।

हालांकि दुर्भाग्यवश उनके हंसबैंड को इस आॅक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिल सका और उन्हें निराशा हाथ लगी। वहीं दूसरी तरफ गीता फोगाट की बहन बबीता फोगाट को भी किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul