स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 जनवरी 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

हम आपके खेल के प्रति प्रेम को बहुत अच्छे से समझते है और इसलिए हम रोज की तरह आपकी भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में अपने सिर्फ एक लेख में खेल जगत से जुड़ी सारी खबरें लाये है.

आइये डालते है एक नजर खेल जगत से जुड़ी 30 जनवरी की हर खबर पर :

Advertisment
Advertisment

भारत की अंडर-19 टीम पाकिस्तान को हरा फाइनल में पहुंची 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 जनवरी 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान की टीम को एकतरफा हरा दिया है और साथ ही फ़ाइनल में भी पहुँच गयी है। इस मैच में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो कि भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा रहा और 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 272 रन बनाये जिसके जवाब पाकिस्तान की टीम ने बहुत शर्मनाक प्रदर्शन किया और 100 रन भी नहीं बना पायी और सिर्फ 69 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गयी।

3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा भारत का फाइनल मुकाबला 

Advertisment
Advertisment

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 जनवरी 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

भारतीय अंडर-19 टीम का अब फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा. आपकों बता दे, कि भारतीय अंडर-19 टीम का पहला मुकाबला भी इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया से ही हुआ था और अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से ही फाइनल मुकाबला खेलेंगी.

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 3 फरवरी शनिवार को खेला जायेगा. अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के बे ओवल माउंट मांगूनुई स्टेडियम में खेला जायेगा. आपकों यह भी बता दे, कि यह मैच भारत के समयनुसार सुबह 6.30 बजे से शुरू होगा.

ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा 2020 का टी20 विश्वकप, लेगी 12 टीम हिस्सा 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 जनवरी 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

आपकों बता दे, कि 2020 का टी20 विश्वकप ऑस्ट्रलिया में आयोजित किया जायेगा और इस बात की औपचरिक पुष्टि जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) करने वाला है. आपकों बता दे, कि 2016 में भारत में हुए टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन अब आईसीसी इस टूर्नामेंट में टीमों की संख्या बढ़ाकर 12 करने वाली है.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए गये अपने एक बयान में कहा, “हम टी20 विश्व कप में टीमों की वृद्धि कर सकते है हम आगामी टी20 विश्व कप में दो टीम बढ़ाने पर विचार कर रहे है. 

अभी जिस तरह से इस टूर्नामेंट में टीमों के ग्रुप बनते है तो उसमे अगर टीम दो मैच हार जाती है तो उसके पास टूर्नामेंट में बने रहने का कोई अवसर नहीं होता है, लेकिन अब हम 10 से 12 टीम करने पर विचार कर रहे है और इससे हर टीम के पास अपनी क्षमता दिखाने का पूरा मौका होगा. सभी टीमों को विश्वकप जैसे अहम टूर्नामेंट के लिए प्रयाप्त मौका मिलेगा. पहले हर टीम को सिर्फ 4 ही मैच मिलते थे, लेकिन ऐसा होने से सभी टीमों को ग्रुप के पांच मैच खेलने का मौका मिलेगा.

पुजारा ने 2018 काउंटी सीजन में खेलने के लिए यॉर्कशायर से किया करार 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 जनवरी 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ साल 2018 इंग्लैंड के घरेलू सीजन में खेलने का करार किया है.

उन्होंने 30 जनवरी (मंगलवार) को खुद इस खबर की पुष्टि की है. पुजारा ने अपने एक बयान में यॉर्कशायर से खेलने की पुष्टि करते हुए कहा, “मैं दोबारा यॉर्कशायर के लिए खेलने को काफी उत्साहित हूं. इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलना मेरे लिए हमेशा अच्छा रहा है और मैं एक बार फिर से खेलने को लेकर उत्साहित हूं.

मैंने पहले भी यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व किया है. मुझे यॉर्कशायर के लोगों पर खेल के लिए जुनून पसंद है और उन्होंने मुझे बहुत प्यार भी दिया है. मैं वहां के काफी खिलाड़ियों को जानता हूं, इसलिए मैं सिर्फ अपने प्राकृतिक खेल को खेलने की कोशिश करूँगा और क्लब के लिए बहुत सारे रन बनाना चाहूँगा.”

हरभजन को ना ले पाने से नीता अम्बानी दुखी 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 जनवरी 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

इसी बीच आईपीएल की नीलामी जब ख़त्म हुई तो बाद में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अम्बानी ने कहा कि “मुझे छोटे खिलाड़ियों को न खरीदने पर कोई निराशा या चिंता नहीं है पर अनुभवी हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी को न खरीदने पर अब बड़ा अफ़सोस हो रहा है. हमें भज्जी को अपनी टीम में जगह देनी चाहिए थी।”

WWE RAW रिजल्ट्स 

मैच 1 –  ब्राउन स्ट्रोमैन बनाम केन 

विजेता –  ब्राउन स्ट्रोमैन 

मैच 2 – इलयास बनाम मैट हार्डी

विजेता – इलयास 

मैच 3- मिज़ बनाम रोमन रेन्स (आईसी चैंपियनशिप के लिए)

विजेता – मैच डिसक्वालीफाई

मैच 4- द रिवाइवल बनाम हिथ सिलेटर, रायनो

विजेता – द रिवाइवल 

मैच 5 – असुका बनाम साशा बैंक्स 

विजेता – असुका 

मैच 6 – द बार बनाम अपोलो क्रूज, टाइटसु ओ नील (टैग टीम चैंपियंनशिप के लिए)

विजेता – द बार 

मैच 7 – जॉन सीना बनाम फिन बैलर 

विजेता – जॉन सीना 

स्ट्रोमैन ने केन को बुरी तरह मार पहुंचाया अस्पताल

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 जनवरी 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

रॉयल रम्बल के बाद आज हुई रॉ में कर्ट एंगल ने ब्राउन स्ट्रोमैन और केन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच बुक किया. ये मैच एलिमिनेशन चेम्बर के लिए क्वालीफाइंग मैच था. एलिमिनेशन चेम्बर में जीत हासिल करने वाले सुपरस्टार का सामना रैसलमेनिया 34 में ब्राक लैसनर के साथ युनिवर्शल चैंपियनशिप के लिए होगा. मैच के दौरान ब्राउन स्ट्रोमैन ने द बिग रेड मशीन केन को बहुत बुरी तरह इस मैच में मारा और इस लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के विजेता भी ब्राउन स्ट्रोमैन ही रहे. उन्होंने अपनी इस जीत के साथ ही एलिमिनेशन चेम्बर मैच के लिए क्वालीफाइ भी कर लिया है.

केन को इस मैच में बुरी तरह से चोट आई है और इस मैच के बाद तुरंत केन को अस्पताल ले जाया गया है. केन के प्रशंसकों के लिए यह एक अच्छी खबर नहीं है और हो सकता है कि केन कुछ हफ्तों तक के लिए रिंग से भी दूर रह सकते है.

जर्मन लीग : स्टटगार्ट ने कारकुट को मुख्य कोच नियुक्त किया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 जनवरी 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

जर्मन क्लब स्टटगार्ट ने टेफन कारकुट को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 43 वर्षीय कारकुट को 2019 तक टीम का कोच बनाया गया है। वह पूर्व कोच हेन्स वुल्फ की जगह लेंगे।

वुल्फ को स्टटगार्ट ने जर्मन लीग में शाल्के से 2-0 से हराने के बाद कोच के पद से हटा दिया था। यह पिछले सात मैचों में उनकी छठी हार थी। स्टटगार्ट फिलहाल जर्मन लीग में 14वें पायदान पर है।

स्पेनिश लीग : एथलेटिको ने लास पाल्मास पर जीत दर्ज की

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 जनवरी 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

एंटोनी ग्रिजमैन, फर्नान्डो टॉरेस और थॉमस पार्टे के गोलों की बदौलत एथलेटिको मैड्रिड ने स्पेलिश लीग के 21वें दौर के मुकाबले में लास पाल्मास को 3-0 से हराया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रविवार को मिली यह पिछले चार मैचों में एथलेटिको की पहली जीत है।

मैच के पहले हाफ में पाल्मास अच्छा रक्षात्मक खेल दिखाया लेकिन दूसरे हाफ में 61वें मिनट में ग्रिजमैन ने गोल कर एथलेटिको को 1-0 से आगे कर दिया।

डब्लयूटीए रैंकिंग : वोजनियाकी शीर्ष पर पहुंची, हालेप दूसरे पायदान पर

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 जनवरी 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम करने के बाद डेनमार्क की कैरोलिन वोजनियाकी सोमवार को डब्लयूटीए की महिला एकल खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। वह दूसरे पायदान पर मौजूद हालेप से 250 अंक आगे हैं।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 27 वर्षीय वोजनियाकी ने अपने प्रतिद्वंद्वी और अक्टूबर 2017 से शीर्ष पर काबिज रोमानिया की सिमोन हालेप को 7-6 (7-2), 3-6, 6-4 से हराकर अपने करियर का पहला मेजर खिताब जीता।

एटीपी रैंकिंग : नंबर-1 नडाल के करीब पहुंचे फेडरर

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 जनवरी 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर रविवार को आस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद सोमवार को जारी एटीपी की ताजा पुरुष एकल खिलाड़ियों की वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज स्पेन के राफेल नडाल से केवल 115 अंक दूर रह गए हैं। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, साल के पहले ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में चोट के कारण बाहर हुए नडाल को पिछले दो हफ्तों में 1000 रेटिंग अंकों का नुकसान हुआ, जिसके कारण मेलबर्न में सोमवार को अपना 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले फेडरर रैकिंग में उनके बहुत करीब पहुंच गए है।

आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हारने वाले क्रोएशिया के मारिन सिलिक तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। वह बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से 300 अंक आगे हैं।

अपने मकसद को पाने मे सफल रहा पहला एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्सपो एशिया-2018
स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 जनवरी 2018 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12
देश में सबसे बड़े एडवेंचर स्पोर्ट्स इवेंट-एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्सपो एशिया-2018 का समापन हो गया। इस तीन दिवसीय खास और अपने तरह के पहले एक्सपो में एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रेमियों के साथ साथ 60 से अधिक ब्रांडों और 5000 से अधिक आगंतुकों की भागीदारी दर्ज की गई। साथ ही कई प्रख्यात गणमान्य लोगों ने इस एक्सपो में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि उन्होंने इसके बारे में अपने विचार भी प्रकट किए। इन लोगों में अमिताभ कांत (नीति आयोग), कपिल देव, मदन लाल, मुरली कार्तिक (प्रख्यात क्रिकेटर), राजीव प्रताप रूडी (संसद सदस्य), माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली युवा महिला मालवथ पूर्ना और माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाले पहले भारतीय पर्वतारोही शेखर बाबू मुख्य रूप से शामिल थे।

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul