स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 31 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

हम आपके खेल के प्रति प्रेम को बहुत अच्छे से समझते है और इसलिए हम रोज की तरह आपकी भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में अपने सिर्फ एक लेख में खेल जगत से जुड़ी सारी खबरें लाये है.

आइये डालते है एक नजर खेल जगत से जुड़ी 31 दिसंबर की हर खबर पर :

Advertisment
Advertisment

रणजी फाइनल : विदर्भ ने दिल्ली की पहली पारी के आधार पर ली बढ़त 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 31 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

आपकों यह भी बता दे, कि दिल्ली और विदर्भ के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल के मैच में विदर्भ की टीम ने मैच के तीसरे दिन चाय काल तक 149 रन की बढ़त बना ली है और उसके अभी भी तीन विकेट शेष है.

दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 295 रन बनाये थे और अब विदर्भ की टीम ने चाय काल तक 134 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 444 रन बना चुकी है.

Advertisment
Advertisment

हम दक्षिण अफ्रीकासीरीज जीत सकते है : कोहली 

https://twitter.com/NeilManthorp/status/947080303775973376?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D176719%26action%3Dedit

साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है, कि हम यह होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जीत सकते है.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम अपने आप में विश्वास करते हैं और हमें विश्वास है, कि हम दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत सकते हैं. अगर हमारे अंदर जीतने की काबिलियत नहीं होती, तो हमें यह आने के लिए विमान नहीं मिला होता”

हरभजन ने की स्मिथ की तारीफ 

https://twitter.com/harbhajan_singh/status/947009154316505093?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D176471%26action%3Dedit

लंबे समय से बाहर चल रहे हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को लेकर ट्विट किया है और अपने इस ट्विट में हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ की जमकर तारीफ कर रहे है.

हरभजन ने स्मिथ की तारीफों के पुल बाधते हुए अपने ट्विटर एकाउंट ट्विट  लिखा, आप इस आदमी को कैसे आउट कर सकते हो? आप इस लीजेण्ड के सामने नतमस्तक है. स्टीव स्मिथ क्या शानदार खिलाड़ी है.”

ऑस्ट्रेलिया की तरह ये भारतीय टीम भी करेगी 15-20 साल तक डोमिनेट : सचिन 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 31 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली के साथ यूट्यूब शो अप इन द ग्रिल में सचिन तेंदुलकर ने मौजूदा भारतीय टीम की 90 के दशक वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ तुलना करते की। सचिन तेंदुलकर ने इस शो में कहा, कि “हम इस समय बहुत अच्छा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि जब मैंने पहली बार 1990 के दौरान ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था उसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 15-20 साल तक जबरदस्त प्रदर्शन किया। वो ऐसी टीम बन गई थी जिसे हराना बहुत मुश्किल हो गया था। वो एक मुश्किल टीम थी जिसे टक्कर देना तक मुश्किल था जब आप वहां दौरा करते आप हारते।

भारतीय टीम मौजूदा स्थिति को देखते हुए वह भी अगले 15-20 साल तक 90 के दशक में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह ही डोमिनेट कर सकती है।

एबी और मै करते हैं एक-दूसरे का सम्मान : विराट 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 31 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर एबी को लेकर कहा कि “ऐसा नहीं है कि दो ही लोग इस सीरीज में खेल रहे हैं। एबी मेरे महान दोस्त हैं। जिस तरह से वो खेलते हैं उसका मैं सम्मान करता हूं और साथ ही साथ मैं हमेशा ही उनके व्यक्तित्व का भी सम्मान करता हूं, लेकिन जब हम एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो ऐसा नहीं है कि हम एक-दूसरे की लाइन को पार कर देते हैं। हम ऐसा नहीं करते हैं।”

वीडियो : सानिया मिर्जा, अब टेनिस छोड़ सीख रही है डांस

https://www.instagram.com/p/BdUr-TzAwFU/?hl=hi&taken-by=mirzasaniar

भारत की टेनिस स्टार प्लेयर सानिया मिर्जा हमेशा ही सुर्खियों में रहती है. कभी सानिया मिर्जा अपने शानदार टेनिस खेल के लिए सुर्खियों में रहती है तो कभी टेनिस कोट के बाहर अपने ट्विट और अपनी सोशल मिडिया में पोस्ट की गई तस्वीरों के लिए सुर्खियों में रहता है. इसी बीच हमेशा सुर्खियों में रहने वाली सानिया मिर्जा अब एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई है.

दरअसल, सोशल मिडिया में काफी एक्टिव रहने वाले सानिया मिर्जा ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमे वह डांस करती नजर आ रही है. सानिया ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए साथ ही लिखा है, कि “पहली बार अधिकारिक तौर पर डांस क्लास में शामिल हुई है.”

चेल्सी चाहता है हाजार्ड, कोटरेइस उसके साथ बने रहें

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 31 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी के मुख्य कोच एंटोनियो कोंटे ने इस बात पर जोर दिया है कि क्लब की इच्छा है कि उसके गोलकीपर थिबाउट कोटरेइस और स्टार फारवर्ड एडन हाजार्ड उसके साथ बने रहें। ऐसा कहा जा रहा कि कोटरेइस और हाजार्ड आने वाले दिनों में रियल मेड्रिड का रुख कर सकते हैं लेकिन चेल्सी चाहता है कि दोनों खिलाड़ी उसके साथ नया करार कर लंदन में ही बने रहें।

समाचार पत्र सन के मुताबिक स्पेनिश क्लब ने खासतौर पर कोटरेइस को अपने साथ जोड़ने की इच्छा जाहिर की है और इस सम्बंध में उसने अपनी मंशा जाहिर भी कर दी है।

आईएसएल-4 : परेरा की हैट्रिक, पुणे ने नार्थईस्ट को दी करारी शिकस्त

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 31 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

एफसी पुणे सिटी ने शनिवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में श्री छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मैच में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 5-0 से मात दी। पुणे की जीत में उसके कप्तान मार्सेलो लीते पेररा की हैट्रिक का अहम योगदान रहा। मार्सेलो ने 27वें, 45वें और 86वें मिनट में गोल किए। उनके अलावा आशिक कुरुनियन ने आठवें और आदिल खान ने 88वें मिनट में किया। नार्थईस्ट की टीम खाता भी नहीं खोल पाई।

इस जीत ने पुणे को 15 अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर ला दिया है। पुणे ने अब तक आठ मैच खेले हैं और पांच जीते हैं। तीन में उसकी हार हुई है।

हॉकी : एशिया में कायम हुआ भारत की महिला, पुरुष टीमों का वर्चस्व

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 31 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

साल 2017 भारत को हॉकी में मिली जुली यादें देकर गया है। महिला और पुरुष टीमें कई जगह चूकीं तो कई जगह हारी बाजी को जीतते हुए मैदान मार लिया।

सबसे अच्छी बात इस साल भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों का एशिया कप जीतना रहा, लेकिन इसी बीच कोच का विवाद भी गाहे-बगाहे सामने आ गया। दोनों टीमों के कोच की नियुक्ति में नाटकीय मोड़ देखने को मिला।

कतर ओपन में नहीं खेलेंगे जोकोविक

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 31 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक अगले सप्ताह से शुरू होने वाले कतर ओपन में नहीं खेलेंगे। उन्होंने कोहनी में चोट के कारण शनिवार को अपना नाम वापस ले लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दोहा में शीर्ष वरीय इस खिलाड़ी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह अपने खिताब की रक्षा नहीं कर पाएंगे।

पीबीएल-3 : चोट के बाद सायना की विजयी वापसी

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 31 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

देश की अग्रणी बैडमिंटन स्टार-सायना नेहवाल ने शनिवार को चोट के बाद कोर्ट पर विजयी वापसी करते हुए प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन में अपनी टीम-अवध वॉरियर्स को नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के खिलाफ अजेय बढ़त दिला दी। ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना ने तीन गेम तक चले बेहद रोमांचक मैच में नार्थ ईस्टर्न की मिशेल ली को 6-15, 15-13, 15-13 से मात दी। इस जीत के बाद सायना ने बेहद जोरदार तरीके से जश्न मनाया।

सायना हालांकि पहला गेम आसानी से हार गई थीं, लेकिन आखिरी के दो गेम जीतते हुए उन्होंने अपनी टीम को 4-0 की अजेय बढ़त दिलाई। पहला गेम 6-15 से हारने के बाद दूसरे गेम में सायना ने ली को कड़ी चुनौती दी। उन्होंने 2-0 से शुरुआत की और फिर 8-7 की बढ़त ले ली जिसे 15-13 तक पहुंचा गेम अपने नाम कर मैच तीसरे गेम में ले गईं।

मैट हार्डी की वजह से बॉय फ्रेंड से किया ब्रेकप : बेली 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 31 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

बेली वो डीवा हैं जिन्होंने यह चौकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, वे एक पॉडकास्ट में नजर आई जहाँ उन्होंने मैट हार्डी के बारे में खुलकर बात की, उन्होंने बताया कि जब से छोटी थी तब हार्डी बॉयज को काफी पसंद करती थी और खासकर मैट हार्डी को. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मैट हार्डी उनके क्रश थे और उनकी तस्वीरे वे अपने रूम पर लगाया करती थी. मैट हार्डी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मैट जिस तरह रिंग में परफॉर्म करते थे वे उस एनर्जी की दीवानी हुई करतीं थी.

उन्होंने यह भी बताया कि वे हर समय मैट हार्डी के बारे में ही बात करती रहती थी और इसी वजह से उनके बॉयफ्रेंड ने नाराज़ होकर उनसे ब्रेकअप कर लिया. गौरतलब है कि बेली का नाम मैट हार्डी की सबसे बड़ी प्रशंसको में आता है.

सामोआ जो से भिड़ने से पहले रोमन रेन्स ने दी उन्हें एक बड़ी धमकी

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 31 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

WWE ने अपने ऑफिसियल इन्स्टाग्राम अकाउंट पर रोमन रेन्स का एक विडियो डाला है जिसमे रोमन रेन्स यह कहते हुए दिख रहे हैं कि कर्ट एंगल का काम है मैच के रूल्स बनाना और उनका काम है रेस्लिंग करना. अपने विडियो में रोमन का कहना था कि वे इस बार की रॉ में सबको फिर से बतायेंगे कि क्यों सबसे अच्छे रेस्लर हैं.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul