स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 दिसम्बर शुक्रवार की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

हम आपके खेल के प्रति प्रेम को बहुत अच्छे से समझते है और इसलिए हम रोज की तरह आपकी भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में अपने सिर्फ एक लेख में खेल जगत से जुड़ी सारी खबरें लाये है.

आइये डालते है एक नजर खेल जगत से जुड़ी 8 दिसंबर की हर खबर पर :

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई ने इस भारतीय खिलाड़ी को बनाया BCCI का जनरल मैनेजर

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 दिसम्बर शुक्रवार की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

भारत के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंटेटर सबा करीम को बीसीसीआई में अहम पद मिल सकता है. यह पद उन्हें एमवी श्रीधर के स्थान पर मिलेगा. पुख्ता सूत्रों के हवाले से खबर है कि, इस पद के लिए 6 लोगों ने अपनी सीवी भेजी थी, जिसमे सबा करीम की सीवी को चुना गया है.

एमवी श्रीधर बीसीसीआई के जनरल मैनेजर के पद पर आसीन थे, लेकिन उनके ऊपर कुछ आरोप लगे जिसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था और निर्दोष होकर लौटने के लिए कहा था.

Advertisment
Advertisment

30 सितम्बर को उन्हें पद से कार्यमुक्त कर दिया गया था, लेकिन कुछ ही दिन बाद उनकी दिल का दौरा पड़ने से असमायिक मौत हो गयी. तब से यह पद खाली था. बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन मगाए थे.

विराट से शादी करने के लिए अनुष्का परिवार सहित हुई इटली रवाना 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 दिसम्बर शुक्रवार की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान विराट कोहली के शादी की खबरें मीडिया के गलियारों में जमकर सुर्खियां बटोर रही है,जिसमें वह बाॅलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ 12 दिसंबर को इटली में शादी करने जा रहे हैॆ। हालांकि इसके बीच यह भी खबरे सामने आई की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के मैनेजर ने इन सब बातों को महज अफवाह बताते हुए सिरे से इनकार कर दिया।
कोहली और अनुष्का की होने वाली शादी के खबरों के बीच उस वक्त लोगों को यकीन होने लगा,जब अनुष्का शर्मा के परिवार के साथ एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें सामने आयी।

मुंबई एयरपोर्ट पर ली गई इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा अपने पिता अजय कुमार शर्मा, मां अशिमा शर्मा और भाई कर्णेश के साथ नजर आए, एयरपोर्ट पर भीड़देखकर अनुष्का शर्मा काफी अनकम्फर्ट दिखी अनुष्का ने कहा, “थैंक्यू, थैंक्यू Guys, हट जाओ हट जाओ।”

मैसूर के पूर्व कप्तान सुब्बाराव कृष्णमूर्ति का हुआ निधन 

क्रिकेट जगत में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गयी,जब मैसूर के पूर्व कप्तान सुब्बाराव कृष्णमूर्ति के 79 उम्र में गुरूवार को निधन की खबर सामने आयी। इसके बाद कई क्रिकेट हस्तियों और अन्य दिग्गजों ने अपना शोक व्यक्त करते हुए दुख प्रकट किया।

बल्लेबाज-विकेटकीपर रह चुके सुब्बाराव कृष्णमूर्ति का जन्म 26 अक्टूबर 1938 को हुआ था। बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन रह चुके सुब्बाराव ने शुरूआती कई स्थानीय मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए ट्राॅफी जीती। उसके बाद उन्होंने साल 1958 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया,जिसमें उन्होंने मैसूर की तरफ से खेलते हुए सेइलोन के खिलाफ मैच खेला और इस दौरान उन्होंने पहली पारी में 26 रन और दूसरी पारी में बगैर खाता खोले चले गए।

आईसीसी ने पाकिस्तान को सौपी 2018 के एशिया कप की मेजबानी भारत ले सकता है अपना नाम वापस

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 दिसम्बर शुक्रवार की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

पिछले ही दिनों अंडर-19 विश्वकप की मेजबानी पाकिस्तान के द्वारा की जानी थी, लेकिन भारत ने इसमें भाग लेने में पूरी तरह से अनिच्छा दिखायी। जिस तरह से अंडर-19 विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान की मेजबानी में खेलने से इंकार कर दिया था, ठीक उसी तरह से अब सीनियर एशिया कप को लेकर भी भारतीय टीम की हिस्सेदारी खतरें में है। संभावना है कि 2018 का एशिया कप सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी में होना है, लेकिन भारत-पाक के राजनीतिक संबंधों के लगातार खराब होने के चलते भारतीय टीम की एशिया कप में भागीदारी पर भी तलवार लटकी हुई है।

आईसीसी ने मोहम्मद शहजाद पर लगाया प्रतिबन्ध..डोप टेस्ट में पाये गये थे पॉजिटिव

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 दिसम्बर शुक्रवार की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

अफगानिस्तान के विकेट कीपर और विष्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले मोहम्मद शहजाद को आईसीसी ने डोप टेस्ट पर कारवाई करते हुए प्रतिबन्ध लगा दिया है. आईसीसी ने कारवाई के बाद ट्वीट के माध्यम से सूचना दी. मोहम्मद शहजाद को उसी वक्त क्रिकेट से ससपेंड कर दिया गया था जब वाडा ने जांच के दौरान उन्हें डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया था.

अंतरार्ष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी वाडा ने जांच के दौरान मोहम्मद सहजाद की यूरिन में क्लेनब्यूटेराल नामक तत्व पाया गया था. जिसे वाडा ने मैच के दौरान और मैच के बाद भी लेने पर पूरी तरह प्रतिबंधित कर रखा है.

विराट कोहली मुझसे कहीं बेहतर, द्रविड़-

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 दिसम्बर शुक्रवार की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

द्रविड़ ने कहा. ‘विराट कोहली मुझसे कहीं बेहतर दौर में हैं’. दरअसल राहुल द्रविड़ ने 2003-2004 के 6 महीनों के भीतर 3 दोहरे शतक लगाए थे.’

द्रविड़ ने कहा,

‘विराट कोहली जिस तरह से खेल रहे हैं वह बेहतरीन है, वह अभी 6 दोहरे शतक लगा चुके हैं. उनकी लगातार प्रदर्शन करने की काबिलियत मुझसे कहीं दूर ले जाती है. वह न केवल टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं बल्कि  एकदिवसीय और टी20 में भी खले के हिसाब से बलेल्बाजी करते हैं. ‘

द्रविड़ ने कहा, वह क्रिकेट की नयी परिभाषा गढ़ रहे हैं,

‘जब मैं अंडर 19 टीम को कोचिंग देता हूँ, तो हमेशा लड़कों से यही कहता हूँ कि विराट कोहली की को देखों उन्होंने किस तरह से अपना एक अलग लेवल सेट कर रखा है.’

RUMOUR: डेनियल ब्रयान के रिंग वापसी की डेट आई सामने!

daniel bryan

रेस्लिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े जर्नलिस्ट डेव माल्टजर ने हाल ही एक रिपोर्ट छापी है जिसमे उन्होंने इस बात का दावा किया है कि डेनियल ब्रयान की जल्द रिंग वापसी तो नहीं लेकिन अगले साल अगस्त में होने वाली समरस्लैम में दिखाई दे सकते हैं.

इस रिपोर्ट में कहा गया है, कि डेनियल ब्रयान की वापसी के लिए समरस्लैम जैसा बड़ा पे पर व्यू इवेंट ही सही रहेगा ताकि उनकी वापसी यादगार बन सके हालांकि अभी तक इस खबर पर WWE का कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.

भारत दौरे पर ट्रिपल एच को हराने के लिए जिंदर महल ने विजेंदर सिंह से लिए टिप्स

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 दिसम्बर शुक्रवार की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

9 दिसंबर को भारत में WWE के लाइव इवेंट का मेन इवेंट मैच जिंदर महल और ट्रिपल एच के बीच लड़ा जाएगा, इस मुकाबले की आधिकारिक घोषणा WWE ने बहुत पहले ही कर दी थी और इस इवेंट को प्रमोट करने खुद ट्रिपल एच भारत आये थे. WWE हर कीमत पर इस इवेंट को सफल बनाना चाहती है, ताकि लोकल ऑडियंस को इससे शिकायत ना रहे.

जैसे ही हमने आपको बताया कि जिंदर महल का मुकाबला ट्रिपल एच से होगा और जिंदर इस मुकाबले के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे ओलिंपिक कांस्य विजेता विजेंदर सिंह से मिले और दोनों ने साथ में जिम सेशन भी किया.

मीका सिंह ने की जिंदर महल की जबरदस्त तारीफ

https://twitter.com/MikaSingh/status/938833389213196289?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fwwe%2Fjinder-mahal-and-mika-singh-engange-in-twitter-conversation%2F

WWE अपने भारतीय फैन्स को कुछ ही घंटे बाद एक बड़ा ही यादगार तोहफा देने वाली है जब उनका एक ग्रैंड इवेंट नई दिल्ली में आयोजित कराया जाएगा. इसी इवेंट में जिंदर महल भी दिखाई देंगे पर उनकी फाइट से पहले ही ट्विटर पर उन्होंने कई सेलिब्रिटीज से बात की है.

जिंदर महल पहले ही भारत पहुँच चुके हैं, इस इवेंट से पहले वे विजेंद्र सिंह के साथ साथ मीका सिंह से भी मिले. मीका ने इस मुलाक़ात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की और उन्हें उनके मैच के लिए शुभकामनाए दी.

एचडब्ल्यूएल फाइनल्स : बेल्जियम को हरा कर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 दिसम्बर शुक्रवार की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

आकाश चिकते की बेहतरीन गोलकीपिंग के दम पर भारत ने हॉकी वल्र्ड लीग फाइनल्स में बुधवार को बेल्जियम को सडन डेथ में 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। कलिंगा स्टेडियम में खेला गया क्वार्टर फाइनल मैच तय समय में 3-3 से ड्रॉ रहा। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में भी स्कोर 2-2 से बराबरी पर रहा। इसके बाद सडन डेथ में हरमनप्रीत ने गोल किया और फिर आकाश ने बेहतरीन बचाव करते हुए टीम को जीत दिलाई।

आकाश ने पेनाल्टी शूटआउट में भी शानदार प्रदर्शन किया था। पेनाल्टी शूटआउट में भारत के लिए ललित उपाध्याय और रुपिंदर पाल सिंह ने गोल किए।

चैम्पियंस लीग में खेलने वाले फिल फोडेन बने सबसे युवा खिलाड़ी

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 दिसम्बर शुक्रवार की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

फीफा अंडर-17 विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने फिल फोडेन चैम्पियंस लीग में खेलने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। बीबीसी स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, फोडेन ने बुधवार को लीग मैच में शाख्तार दोनेत्स्क के खिलाफ मैनचेस्टर सिटी का प्रतिनिधित्व किया था। इस मैच में दोनेत्स्क ने सिटी को 2-1 से मात दी थी।

फोडेन ने 17 साल और 192 दिनों की उम्र में चैम्पियंस लीग में पदार्पण किया है। इस क्रम में उन्होंने चेल्सी के खिलाड़ी जोश मेकाहरेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फोडेन अगले साल मई में 18 साल के हो जाएंगे।

हल सिटी ने निगेल को कोच नियुक्त किया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 दिसम्बर शुक्रवार की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

इंग्लिश फुटबाल क्लब हल सिटी ने गुरुवार को निगेल एडकिंस को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। क्लब ने एक बयान में कहा,

“साल 2012 में साउथैम्पटन के साथ चैम्पियनशिप प्रोमोशन खिताब जीत चुके एडकिंस को मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किया गया है। एंडी क्रासबाई उनके सहायक होंगे। एडकिंस का करार 18 महीने का होगा।”

52 साल के एडकिंस गुरुवार को टीम के साथ जुड़ेंगे और पहले अभ्यास सत्र का भी संचालन करेंगे। शनिवार को उनकी देखरेख में टीम ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ खेलेगी।

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul