sports round up

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर मंगलवार (12 दिसम्बर) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ इटली में सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 

Virat-Kohli-wedding

जिसका सभी को बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार था, आज वो लम्हा और दिन आ ही गया. जो अफवाहे और चर्चाएँ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को लगाई जा रही थी, वो एकदम सच निकली और आज इटली में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गयी.

दोनों की शादी आज इटली के टस्कीन शहर में हुई और इस बात की जानकारी स्वयं विराट और अनुष्का ने ट्वीट कर दी. विराट और अनुष्का ने बहुत ही कोशिश की अपनी शादी को छुपाने की, लेकिन अपने फैंस से छुपा नहीं सके. दोनों ने ट्वीट कर अपनी शादी की खबर पर अंतिम मुहर लगा दी.

Advertisment
Advertisment

~ निशानेबाजी : एशियन एअरगन चैम्पियनशिप में चमके भारतीय

Shooting: Indians shine in Asian Airgun Championship

भारत के निशानेबाजों ने यहां जारी एशियन एअरगन चैम्पियनशिप में सोमवार को चमकदार प्रदर्शन किया। सौरव चौधरी और महिला निशानेबाज मनु भाकेर ने अच्छे प्रदर्शन के दम पर ब्यूनस आयर्स में होने वाले 2018 यूथ ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया।

सौरव 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा में पहले स्थान पर रहे जबकि मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा में रजत जीता। इन दोनों के अच्छे खेल की बदौलत भारत ने अंतिम दिन अपने खाते में कुछ और पदक डाले। भारत की ओर से जूनियर महिला 10 मीटर एअर पिस्टल टीम स्पर्धा में एक कांस्य जीता गया।

37 सदस्यीय भारतीय दल ने इस प्रतियोगिता में कुल छह स्वर्ण, आठ रजत और सात कांस्य पदक जीते। यूथ ओलम्पिक के लिए 14 में से चार एशियाई कोटे पर भारतीय निशानेबाजों ने कब्जा किया।

~ अभ्यास मैच रद्द होने के बाद अब इस तरह से भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास करायेगी बीसीसीआई

team india

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 जनवरी से तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम अपनी तैयारी में किसी भी तरह की कोई भी कमी नही रखना चाहती है. इसी वजह से बोर्ड ने टीम के कई युवा गेंदबाजों को भेजने का निर्णय लिया है. ताकि ये तेज़ गेंदबाज़ टीम को ज्यादा से अभ्यास करा सके.

टीम मे अन्य तेज़ गेंदबाजों को शामिल करने को लेकर बात करते हुए बीसीसीआई ने पीटीआई से कहा कि” ये चारों तेज गेंदबाजों टीम में मौजूद पांच गेंदबाजों के बाद सबसे ज्यादा बेहतर है. वही टीम में इस समय जो तेज़ गेंदबाज़ है, हम उन पर अभ्यास को लेकर ज्यादा बोझ नही डालना चाहते है. इसी वजह से हमने इन युवा तेज़ गेंदबाजों को मौका दिया है, ताकि अभ्यास सत्र के दौरान ये बल्लेबाजों को अच्छी तरह से अभ्यास करा सके. “

~ WWE RAW रिजल्ट्स 12 दिसम्बर 2017: ये रहे मैचो के रिजल्ट्स

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 12 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

रेस्लरो के नाम                                                                           विजेता 

मैच 1 – बेली, मिक्की जेम्स vs पेज, मैंडी रोजा                                   पेज और मैंडी रोजा

मैच 2 – फिन बेलर vs कर्टिस एक्सेल                                              फिन बेलर 

मैच 3 – सेथ रोलिंस vs शेमस                                                     सेथ रोलिंस

मैच 4 -केड्रिक vs एरिया vs टोनी vs मुस्तफा                                  केड्रिक

मैच 5 – रोमन रेन्स vs सिजारो                                                   रोमन रेन्स 

मैच 6- सामोआ जो vs डीन अम्ब्रोस                                             सामोआ जो

मैच 7 – ब्रोन स्ट्रोमैन vs केन                                                    डबल काउंट आउट

~ सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर किया ये अपील

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 12 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

 

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर देश हीत के खास कामों के लिए हमेशा आगे रहते हैं। सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर से उसी तरह का काम किया है। सचिन तेंदुलकर ने भारत के प्रधानमंंत्री से एक खास आग्रह किया। सचिन ने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि भारत के सभी इंटरनेशनल पदक विजेताओं को केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना में शामिल किया जाए।

सचिन तेंदुलकर ने इस पत्र में लिखा कि “मैं संबंधित खिलाड़ी के रूप में अपने देश के सभी खिलाड़ियों की ओर से लिखते हुए आपसे आग्रह करता हूं कि आप हस्तक्षेप करके इंटरनेशनल लेवल पर पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को सीजीएचएस सुविधाओं के पात्र खिलाड़ियों को सूची में शामिल करें। इस मुद्दे को इससे पहले खेल मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय दोनों के साथ उठा चुके हैं।

उन्होंने इस विचार का समर्थन किया है, लेकिन 14 सितंबर को अपने जवाब में सीजीएचएस योजना के तहत विस्तृत रूप से खिलाड़ियों पर विचार करने में अक्षमता जतायी है। अपने शुरूआती आग्रह के आधार पर मैं उनकी पूरी तरह से सराहना करता हूं और उनकी स्थिति समझ सकता हूं।

“सभी खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाती इसलिए हम इंटरनेशनल मेडल विनर के सीमित पूल पर विचार करते हैं, तो अपने महान हॉकी खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद शाहीद के प्रति इदासीनता जैसी घटनाओं से बच सकते हैं। मेरी बात करूं तो मैंने कई गंभीर चोटों का सामना किया, जहां मेरे सामने अनिश्चित वापसी का दबाव था। खिलाड़ी को काफी शारीरिक और मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है। चिकित्सकीय खर्चा खिलाड़ियों पर अतिरिक्त भार डालना हैं।”

~ मैं फुटबाल का भगवान नहीं : माराडोना

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 12 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

अर्जेटीना के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने सोमवार को कहा कि वह एक साधारण फुटबाल खिलाड़ी हैं और इस कारण उन्हें ‘फुटबाल का भगवान’ करना ठीक नहीं। माराडोना ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “मैं फुटबाल का भगवान नहीं हूं। मैं एक साधारण फुटबाल खिलाड़ी हूं।”

वर्ष 1986 में अर्जेटीना को अपने दम पर विश्व कप खिताब दिलाने वाले माराडोना तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को यहां पहुंचे। इस कार्यक्रम में विश्व कप लिए माराडोना की 12 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसे एक पार्क में रखा जाएगा, जिसका नामकरण भी उनके नाम पर होगा।

~ साउथ अफ्रीका के बीच ऐतिहासिक चार दिन के टेस्ट मैच के लिए जिम्बाम्बे टीम की हुई घोषणा

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 12 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

आपकों बता दे, कि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीम के बीच 26 से 30 दिसंबर के बीच टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला चार दिन का टेस्ट मैच खेला जायेगा.

आपकों बता दे कि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीम के बीच यह एकमात्र टेस्ट मैच ही खेला जायेगा जो पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जायेगा. वही जिम्बाब्वे की टीम अपने इस साउथ अफ्रीका दौरे में एक अभ्यास मैच साउथ अफ्रीका इनविटेशन टीम के साथ खेलेगी.

ज़िम्बाब्वे की टीम: टीम: ग्रीम क्रेमर (कप्तान), हैमिल्टन मसाकादजा, क्रेग एर्विन, ब्रेंडन टेलर, चामु चिभाभा, रेगिंस चाकबावा, सिकंदर रजा, रायन बर्ल, तेंदई चतारा, ब्लायज मुजारबानी, तदई चिर्सो, पीटर मूर, सोलोमन मिर, काइली जार्विस, क्रिस्टफर मोप्हू.

~ जरूरतमंद बच्चों के लिए लीवरपूल, वेस्टर्न यूनियन की पहल

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 12 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

वैश्विक भुगतान सेवाओं में प्रमुख कम्पनी वेस्टर्न यूनियन (एनवाईएसई) ने लीवरपूल फुटबाल क्लब के साथ मिलकर मुंबई में स्थानीय जरूरतमंद बच्चों के लिए बांद्रा के सेंट एंड्रयूज स्कूल में एक फ्री सॉकर क्लीनिक का आयोजन किया। इस आयोजन के लिए जरूरतमंद स्थानीय बच्चों को आमंत्रित किया गया था।

इन क्लिनिक में आठ से 14 साल की आयुवर्ग के करीब 64 जरूरतमंद बच्चों ने हिस्सा लिया। इन बच्चों को इस आयोजन के जरिए लीवरपूल क्लब की शैली सीखने का मौका मिला। लीवरपूल फुटबाल क्लब की अंतर्राष्ट्रीय अकादमी के कोचों ने बच्चों को लीवरपूल क्लब के खेल के तरीके सिखाए।

~ बीसीसीआई ने आरसीए पर लगा प्रतिबंध हटाया

BCCI lifted ban on RCA

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इस शर्त पर राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है, कि आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी इसके संचालन से दूर रहेंगे। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने सोमवार को आयोजित बोर्ड की विशेष आम बैठक के बाद आईएएनएस से कहा, “हां, कुछ शर्तो के साथ आरसीए पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है।”

आरसीए को बीसीसीआई ने मई 2014 में सुशील मोदी के दोबारा इसका अध्यक्ष चुने जाने के बाद निलम्बित कर दिया था। निलम्बन के बाद से आरसीए का कामकाज बीसीसीआई देख रहा है।

सर्वोच्च न्यायलय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने राजस्थान क्रिकेट का संचालन करने के लिए गठित तदर्थ समिति को पहले ही भंग कर दिया है। इससे आरसीए पर से प्रतिबंध हटाने का रास्ता साफ हुआ।

~ स्टोन कोल्ड ने बताया जब वे रिंग में एंट्री लेते थे तब वे गालियों का इस्तेमाल क्यों करते थे ?

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 12 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

WWE के रेस्लर्स जरूरी नहीं कि रिंग में अच्छा परफॉर्म करते हो तभी अच्छे रेस्लर कहलाते हो उनके लिए उनकी एंट्री भी उतनी ही जरूरी होती है. दरअसल, वे किस तरह एरीना में एंट्री लेते हैं इस बात का भी काफी फर्क पड़ता है. कई ऐसे रेस्लर्स हुए हैं जो एंट्री लेते वक्त ही सारा लाइमलाइट अपने पास रख लेते थे.

स्टोन कोल्ड का WWE करियर कमाल का रहा है, उन्होंने ज्यादा बार टाइटल बेल्ट तो नहीं जीती पर टाइटल से ज्यादा उन्होंने फैन्स के दिलो पर राज़ किया है. वे हमेशा ही रिंग में कुछ ना कुछ नया करते थे, जिसकी वजह से हर हफ्ते फैन्स उन्हें रॉ और स्मैकडाउन में देखना पसंद करते थे, लेकिन साल 2003 में उन्होंने चोट के चलते ना चाहते हुए भी रिटायरमेंट ले लिया.

~ न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हरा 2-0 से जीती टेस्ट श्रृंखला 

 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 12 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

हमिल्टन में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच मेजबान किवी टीम ने 240 रनों के एक बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया. न्यूजीलैंड की टीम ने अंतिम मुकाबलें में वेस्टइंडीज को 240 रनों के बड़े अंतर से मात दी और टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर अपने नाम की.

वेस्टइंडीज की टीम के सामने मैच जीतने के लिए 442 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम सिर्फ 203 रनों पर सिमट गयी. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रोश्तन चेस 64 ने बनाये, जबकि न्यूजीलैंड के लिए नील वाग्नेर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में नाबाद 107 रन बनाने वाले रोस टेलर को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला.

~ रीवर प्लेट की रडार पर पराग्वे स्ट्राइकर बारियोस

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 12 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

अर्जेटीना फुटबाल क्लब रीवर प्लेट वर्तमान में पराग्वे के अंतर्राष्ट्रीय फारवर्ड लुकास बारियोस के साथ करार के बारे में विचार कर रहा है। मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, बारियोस वर्तमान में ब्राजीलियाई क्लब ग्रेमियो का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

समाचार पत्र ‘क्लारिन’ के अनुसार, रीवर के कोच मार्सेलो गलाडरे का मानना है कि बारियोस क्लब को आक्रामक पंक्ति मजबूत करने में मदद कर सकते हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बारियोस ने ग्रेमियो क्लब के लिए खेले हए 43 मैचों में 18 गोल दागे हैं। वह इस साल फरवरी में ब्राजीलियाई क्लब पाल्मेरास से ग्रेमियो में शामिल हुए थे।

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.