स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 13 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर बुधवार (13 दिसम्बर) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ IND V SL: 2ND ODI: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 13 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

आज बुधवार, 13 दिसम्बर से भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जायेंगा. दोनों टीमों के बीच यह बड़ा और बेहद ही अहम मुकाबला मोहाली के पीसीए क्रिकेट, स्टेडियम में खेला जायेगा. जहाँ मैच की शुरुआत मेहमान श्रीलंका की टीम के कप्तान थिसारा परेरा के टॉस जीतने के साथ हुई. परेरा ने टॉस ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

मोहाली में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम में एक बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरे. दरअसल टीम में आज कुलदीप यादव के स्थान पर युवा वाशिंगटन सुन्दर को मौका दिया गया, जबकि श्रीलंका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 392 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 208 रनों की पारी खेली.रोहित के करियर का यह तीसरा दोहरा शतक रहा. आप सभी को बता दे, कि आज तक विश्व क्रिकेट में किसी भी अन्य बल्लेबाज ने तीन दोहरे शतक नहीं लगाए हैं.

WWE SMACKDOWN RESULTS 13 दिसम्बर 2017: ये रहे मैचो के रिजल्ट्स

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 13 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

रेस्लरो के नाम                                                        विजेता

मैच 1 – रूबी vs शार्लेट फ्लेयर                                 शार्लेट फ्लेयर

मैच 2 – बैरन कोर्बिन vs डोल्फ जिगलर                       डोल्फ जिगलर

मैच 3 – बुलगेडियन ब्रदर्स vs कोली, जो                      बुलगेडियन ब्रदर्स

मैच 4 – रुसेव, ईडेन इंग्लिश vs द उसोज                    रुसेव और ईडेन इंग्लिश

मैच 5 – शिन्सुके नाकामुरा vs केविन ओवन्स                 शिन्सुके नाकामुरा

~ वाशिंगटन सुन्दर सबसे कम उम्र में वनडे डेब्यू करने वाले देश के सातवें खिलाड़ी बने 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 13 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि वाशिंगटन सुन्दर का यह पहला ही मुकाबला हैं. देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने हर के युवा खिलाड़ी का सबसे बड़ा सपना होता हैं और सुन्दर का यह सपना आज साकार हुआ.

सबसे खास और अच्छी बात तो यह रही, कि सुन्दर ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू सिर्फ {18 साल और 69 दिन} की उम्र में किया. इसके साथ ही वाशिंगटन सुन्दर देश के लिए सबसे कम उम्र में एकदिवसीय डेब्यू करने वाले देश के सातवे खिलाड़ी रहे.

वाशिंगटन सुन्दर को उनकी वनडे कैप टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री द्वारा मिली. जैसे ही रवि शास्त्री ने वाशिंगटन को उनकी डेब्यू कैप भेंट की, वैसे ही टीम के सभी खिलाड़ी जोर जोर से तालियाँ बजाने लगे. NOTE: ऑल राउंडर वाशिंगटन सुन्दर देश के लिए वनडे डेब्यू करने वाले 220वें खिलाड़ी रहे.

~ बैडमिंटन : दुबई में विक्टर से हार का बदला लेना चाहेंगे श्रीकांत

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 13 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत बुधवार से शुरू हो रहे दुबई सुपरसीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट में शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त विक्टर एक्सलसेन से अपनी हार का बदला लेने उतरेंगे। डेनमार्क के विक्टर ने साल 2015 में इसी टूर्नामेंट में श्रीकांत को मात दी थी।

चोट से उबर कर वापसी करने वाले श्रीकांत की कोशिश हमादान स्पोर्ट्स परिसर में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में विक्टर को हराकर आगे बढ़ना होगा। दोनों के बीच अब तक कुल छह मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही इन मैचों में जीत-हार के आंकड़ों में 3-3 से बराबरी पर हैं। ऐसे में विक्टर और श्रीकांत का लक्ष्य जीत हासिल कर इस आंकड़े में बढ़त हासिल करना होगा।

~ बीसीसीआई ने घोष को बनाया एनसीए का सीओओ

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 13 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को तूफान घोष को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

बीसीसीआई ने कहा, “बीसीसीआई के पास अब बेंगलुरू के एयरोस्पेस पार्क के समीप एरेबिनामंगला में 40 एकड़ जमीन है, जहां वह नई एनसीए का निर्माण करना चाहती है।”

एनसीए काफी क्रिकेट खिलाड़ियों का दूसरा घर रहा है। जहां सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी अभ्यास करते हैं और अपने आप को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करते हैं। घोष के पास स्वास्थ्य एवं आतिथ्य उद्योग का 29 साल का अनुभव है।

~ भारतीय टीम में वापसी के लिए बेताब हैं बरिंदर सरन 

Barinder Sran

मोहाली में बरिंदर सरन को गेंदबाजी करते देख टीम मैनेजमेंट ने एक राहत की सांस ली. दरअसल नेट्स पर बल्लेबाजो को अभ्यास कराने के लिए बुलाये गये बरिंदर सरन ने अपने गेंदबाजी और रफ़्तार से सभी को खासा प्रभावित किया. नेट्स से फ्री होने के बाद हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान सरन ने कहा, कि

”हाल में ही पंजाब के घरेलू सत्र के दौरान रवि शास्त्री सर ने मेरी गेंदबाजी के बारे में जानकारी ली थी. मौजूदा रणजी सत्र में मैं सिर्फ तीन ही मैच खेल सका. मौजूदा समय में मेरा सारा ध्यान आगामी विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर लगी हुई हैं. मैं जल्द से जल्द टीम इंडिया में वापसी करना चाहता हूँ.”

~ फ्लामेंगो को कोपा सुदामेरिकाना फाइनल के दूसरे चरण में जीतना होगा : जीको

Flamengo will have to win in the second leg of the Copa Sudamericana final: Zico

ब्राजील क्लब फ्लामेंगो के दिग्गज जीको का कहना है कि क्लब को कोपा सुदामेरिकाना के फाइनल में घरेलू चरण में अर्जेटीना क्लब इंडिपेंडेंट से हार का बदला लेना होगा। फाइनल के पहले चरण में इंडिपेंडेंट ने फ्लामेंगो को 2-1 से हराया था। फाइनल का दूसरा चरण माराकाना स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा।

जीको ने कहा कि फ्लामेंगो की टीम पिछले सप्ताह इंडिपेंडेंट से हारने वाली टीम से कई ज्यादा प्रबल प्रतिद्वंद्वी है।

जीको ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने पहला मैच देखा था। मैं म्यूनिख में था और अपने होटल में देर तक इस मैच को देखने के लिए जागा रहा। हमने दर्शाया कि हमारे पास संतुलित टीम है। फ्लामेंगो को अधिक प्रयास दर्शाना होगा। प्रशंसक और मैं दोनों टीम के साथ खड़े रहेंगे।”

~ भारतीय हॉकी टीमें साल के अंत में रहीं छठे, 10वें स्थान पर

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 13 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

भारत की पुरुष और महिला टीमों ने साल का अंत अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग में क्रमश: छठे और 10वें स्थान के साथ किया है। भारत की पुरुष टीम ने हाल ही में हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में कांस्य पदक अपने नाम किया है।

उसने साल की शुरुआत छठे स्थान के साथ की थी और इस स्थान को पूरे साल बनाए रखा। भारत के 1566 अंक हैं। वह पांचवें स्थान पर रहने वाली जर्मनी को पीछी नहीं कर सकी। जर्मनी के 1680 अंक हैं।

महिला टीम ने इस साल की शुरुआत 12वें स्थान के साथ की थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने एशिया कप में जीत हासिल करते हुए स्पेन और जापान को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष-10 में प्रवेश किया।

~ टी-20 क्रिकेट फाइनल में क्रिस गेल ने लगा डाले इतने छक्के बना डाला छक्को का महा रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 13 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

टी-20 क्रिकेट के यूनिवर्सल बॉस कैरेबियाई टीम के महामानव क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में अब तक कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जब बात टी-20 क्रिकेट की होती है तो हर किसी के जेहन में वेस्टइंडीज के इस विध्वंसक बल्लेबाज का नाम तो आ ही जाएगा। क्रिस गेल हर मैच के साथ एक के बाद एक टी-20 रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं, जिन्होंने एक बार फिर से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

क्रिस्टोफर गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में क्रिस गेल ने वन मैन आर्मी की तरह प्रदर्शन करते हुए एक खतरनाक पारी खेली। क्रिस गेल ने रंगपुर राइडर्स के लिए खेलते हुए ढाका डाइनामाइट्स के खिलाफ विस्फोटक शतक लगाया। क्रिस गेल ने फाइनल मैच में केवल 69 गेंदो में ही 146 रनों की खतरनाक पारी खेली।

क्रिस गेल ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 18 छक्के लगाए। इसके साथ ही क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा 18 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने। गेल ने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के के मामलें में अपने ही पुराने 17 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया।

~ दूसरे टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के कारण विंडीज पर जुर्माना

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 13 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्राथवेट पर मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच सेडन पार्क में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल करते हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने जब समय पर ध्यान दिया तो वेस्टइंडीज की टीम तय समय से दो ओवर पीछे थी।

आईसीसी ने एक बयान में कहा है, “ब्राथवेट पर उनकी मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है जबकि खिलाड़ियों पर 20 फीसदी का जुर्माना लगा है। अगर वेस्टइंडीज अगले 12 महीनों में ब्राथवेट के कप्तान रहते हुए धीमी ओवर गति की दोषी पाई जाती है तो यह ब्राथवेट का दूसरा अपराध माना जाएगा और उन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.