स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर गुरूवार (21 दिसम्बर) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ INDvSL: टीम इंडिया ने जीता कटक टी 20 श्रृंखला में बनाई 1-0 की अहम बढ़त 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

बुधवार, 20 दिसम्बर को भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का सबसे पहला मुकाबला कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 180 रनों का स्कोर बनया. टीम के लिए युवा खिलाड़ी के एल राहुल 61, पूर्व कप्तान एमएस धोनी नाबाद 39 और मनीष पांडे नाबाद 32 रनों की अच्छी पारियां खेली.

181 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 87 रनों पर सिमट गयी और यह मैच 93 रनों से हार गयी. टीम इंडिया की जीत में युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किया. इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अहम बढ़त बना ली हैं. चार विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल ‘मैन ऑफ़ द मैच’ रहे.

Advertisment
Advertisment

~ होप एंड ग्लोरी बॉक्सिंग लेकर आ रही नई प्रतियोगिता

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

होप एंड ग्लोरी बॉक्सिंग, डब्लूबीसी और बॉक्सिंग प्रीमियर लीग के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजधानी स्थित तालकटोरा स्टेडियम में 10 फरवरी, 2018 को बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। पेशेवर मुक्केबाजी को प्रोत्साहन देने के मकसद से आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में दिग्गज मुक्केबाज अखिल कुमार, जितेंद्र कुमार हिस्सा लेंगे। इसकी घोषणा मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करते हुए दी गई। साथ ही इस प्रतियोगिता का लोगो भी लांच किया गया।

एक दिन की इस प्रतियोगिता में कुल 12 पेशेवर मुक्केबाज प्रतिस्पर्धा करेंगे जिनमें से सात भारतीय और पांच विदेशी मुक्केबाज होंगे।

भारत के शीर्ष मुक्केबाजों के अलावा इस प्रतियोगिता में फिलीपींस, जॉर्जिया, तंजानिया, फ्रांस के मुक्केबाज भी हिस्सा लेंगे। इस दिन कुल छह मुकाबलें होंगे जिसमें से चार पुरुष और दो महिला वर्ग के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन का मकसद पेशेवर मुक्केबाजी में करियर बनाने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना है।

~ भारत के खिलाफ मिली हार के बाद निराश दिखाई दिए उपुल थरंगा, कही बड़ी बात 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

थरंगा ने मैच के बाद एक इंटरव्यू दिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या टीम की पिछले काफी समय में हार का एक कारान क्या बड़े खिलाड़ियों का टीम में न होना है. इसपर थरंगा ने जवाब देते हुए कहा, “मुझे लगता है, ये श्रीलंका की बेस्ट टीम है, जिसे हम चुन सकते थे. पिछले कई सीरीज में हार की एक वजह यह रही कि हमने सीरीज के दौरान कई खिलाड़ियों को गंवाया लेकिन इस मैच में सभी खिलाड़ी उपस्थित थे.

मुझे लगता है कि हमने शुरुआत बहुत अच्छी की. हमने बीच के ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमने अंत के ओवर में कई मौके दिए उसका नतीजा यह हुआ कि कई चौके लग गये और हमने उन्हें संभलने का मौक़ा दे दिया…

श्रीलंका टीम इस मैच में जीती नहीं लेकिन वह 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. थरंगा ने भी इसे स्वीकार करते हुए कहा, कि “जब हम श्रीलंका से भारत आए थे, तब हम यह लक्ष्य बनाकर आए थे, कि हमें पूरे ओवर खेलने हैं. लेकिन हमने जिस तरह से इस मैच में खेला यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हमे कम से कम 20 ओवर और लक्ष्य के करीब जाने की कोशिश करनी चाहिए थी.”

~ अपने मुकाम को वापस पाने दोबारा गोपीचंद अकादमी आई : सायना

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

विवादों के बाद एक बार फिर हैदराबाद स्थित गोपीचंद अकादमी में वापसी करने पर भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने बुधवार को कहा कि वह अपने मुकाम को वापस पाने के लिए दोबारा इस अकादमी में आई हैं। राजधानी दिल्ली में आयोजित प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) सीजन-3 के लांच पर आयोजित एक समारोह में सायना ने संवाददाताओं से यह बात कही।

विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त सायना ने कहा, “मैंने उनके साथ अगले साल की योजनाओं के बारे में बात की है। हम दोनों के दिमाग में यहीं चीज है। वह जानते थे कि मैं क्यों वापस आई हूं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में जो भी हुआ, उससे हमें कोई परेशानी नहीं है। इसलिए, कोई बदलाव नहीं है। वह जैसे थे, वैसे ही हैं। खिलाड़ियों का मानना है कि हमारे बीच मतभेद जैसा कुछ नहीं है। हम दोनों ही चाहते हैं कि अगले साल भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अधिक से अधिक उपलब्धि हासिल करें। इसी पर हमारा ध्यान केंद्रित है।”

~ पहला टी-20 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को दिया इस जीत का श्रेय

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

श्रीलंका के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा ने अपने बयान कहा, “मैंने पहले ही कहा था, कि टॉस मैच में काफी अंतर नहीं बनायेगा, मैच के सभी ओवर तक एकसमान ओस ही थी. मुझे लगता है, कि केएल राहुल आज शीर्ष पर थे उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी की, वह वनडे क्रिकेट में नहीं थे, लेकिन उन्होंने वापस आकर काबिलेतारीफ बल्लेबाजी की है. वह बॉल को काफी अच्छी तरीके से हिट कर रहे थे. हमारे दो स्पिनर चहल और कुलदीप के अगर आप पिछले कुछ महीनों के करियर को देखते है, तो उन्होंने हमेशा हमें मैच के मध्य में विकेट दिलाये है…

अपने गेंदबाजो की तारीफ करते हुए रोहित ने आगे कहा, “उनादकट लंबे समय बाद अपना पहला गेम खेल रहे थे और उन्होंने भी अपने वापसी मैच में अच्छी गेंदबाजी की है. बुमराह और हार्दिक अपने काम को अच्छे से समझते हैं और उन्होंने हमारे लिए मैच में शानदार काम किया भी,  कुल मिलाकर मैं गेंदबाजों के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. गेंदबाजों के लिए यहाँ हालत इतने अच्छे नहीं थे, लेकिन उन्होंने फिर भी अपनी ताकत को समझा और सभी गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन किया.”

~ बाटरेली 4 साल बाद करेंगी टेनिस कोर्ट पर वापसी

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

फ्रांस की महिला टेनिस खिलाड़ी मारियोन बाटरेली ने चार साल बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी करने का फैसला लिया है। 2013 में विबंलडन का खिताब अपने नाम करने वाली इस खिलाड़ी ने संन्यास लेने के बाद वापसी करने का निश्चय किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बाटरेली के हवाले से लिखा है, “मैं अगले साल से डब्ल्यूटीए सर्किट में वापसी करने की घोषणा से खुश हूं। मैं मैच के दौरान एक बार फिर अपने प्रशंसकों को देखने को तैयार हूं साथ ही कई अच्छे पल भी साझा करने को तैयार हूं।”

विंबलडन-2013 का खिताब जीतने के कुछ ही दिनों बाद बाटरेली ने टेनिस से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह टीवी कॉमेंटेटर बन गई थीं। उनके नाम आठ डब्ल्यूटीए खिताब है। वह 2012 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग सात तक पहुंची हैं।

~ ICC ने की जारी की अपनी ODI टीम ऑफर द इयर, दो भारतीय को मिली टीम में जगह 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

साल खत्म होने को हैं, तो आईसीसी भी साल के बेहतरीन पलो को यादो के पन्नों में कैद करने के लिए बेताब हैं. हाल में ही आज गुरूवार, 21 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद {आईसीसी} ने अपनी महिला एकदिवसीय टीम ऑफ़ द इयर का घोषणा की. आईसीसी द्वारा बनाई गयी महिला एकदिवसीय टीम में एक नहीं, बल्कि दो दो भारतीय खिलाड़ियों को स्थान दिया गया हैं. टीम में भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज और स्लो लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज एकता बिष्ट को जगह दी गयी हैं.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि पिछले एक से डेढ़ साल के दरमियाँ इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी और खिंचा हैं और सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया हैं.

महिला एकदिवसीय टीम इस प्रकार हैं: –

हीथर नाइट {कप्तान}, एम. लंनिंग, मिताली राज, एमी सट्टेरवेट, एलिस पैरी, सारा टेलर {विकेटकीपर}, डेन वेन निक्रेक, एम. कप्पा, एकता बिष्ट, एलेक्स हर्टले और टैमी बीयूमोंट. 

~ स्वांसी सिटी ने कोच क्लेमेंट को निष्कासित किया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

स्वांसी सिटी ने अपने कोच पॉल क्लेमेंट को निष्कासित किए जाने की घोषणा की है। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब स्वांसी ने इस सीजन में क्लेमेंट के मार्गदर्शन में केवल तीन मैच जीते हैं और इस कारण वह अंक तालिका में सबसे नीचे है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सहायक कोच निगेल गिब्स और कार्ल हलाबी भी क्लब से बाहर हो गए हैं। एक बयान में स्वांसी ने इसकी जानकारी दी।

स्वांसी के चेयरमैन हुव जेकिंस ने कहा, “आधे रास्ते पर पहुंचकर कोच को बदलना वह आखिरी चीज थी, जो हम क्लब के लिए करना चाहते थे।”

~ विदर्भा ने कर्नाटका को हरा रणजी ट्रॉफी के फाइनल में बनाई जगह 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच विदर्भा और कर्नाटका की टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया. जहाँ विदर्भा की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए कर्नाटका की टीम को 5 रनों से हरा फाइनल में प्रवेश किया.

आप सभी को बता दे, कि कर्नाटका की टीम के सामने फाइनल में प्रवेश करने के लिए 318 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम 313 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी और यह बेहद ही रोमांचक मुकाबला मात्र 5 रनों के मामूली अंतर से हार गयी.

इसी जीत के साथ विदर्भा की टीम ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली. अब फाइनल में टीम का सामना ऋषभ पन्त की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम के साथ दिसम्बर, 29 से होगा.

~ आर्सेनल के पूर्व मिडफील्डर रोसिक-वाई ने लिया संन्यास

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

आर्सेनल के पूर्व मिडफील्डर थॉमस रोसिक-वाई ने बुधवार को फुटबाल जगत से संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 वर्षीय रोसिक-वाई ने आर्सेनल के लिए 170 मैच खेले हैं और इसके बाद 2016 में वह स्पार्टा प्राग में शामिल हो गए। रोसिक-वाई ने इसके अलावा, जर्मनी फुटबाल क्लब बोरूसिया डार्टमंड के लिए 149 मैच खेले हैं।

अपने एक बयान में रोसिक-वाई ने कहा, “काफी सोच-समझने के बाद मैंने यह समझा है कि मैं अब मेरा शरीर एक पेशेवर खिलाड़ी की जरूरत के हिसाब से अब तैयार नहीं है। मुझे एक अच्छा खिलाड़ी बनाने में मदद के लिए मैं स्पार्टा का शुक्रगुजार हूं। मैं उसी क्लब के साथ अपने करियर का समापन कर रहा हूं, जिसके साथ शुरुआत की थी।”

~ वापसी के बाद पहली बार बोले डेल स्टेन अपने बयान में कही बड़ी बात 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू होने से पहले अफ्रीका टीम पूरी तरह संतुलित हो गयी है. उसके सभी प्रमुख चोटिल खिलाड़ी पूरी तरह से फिट होकर टीम में लौट रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि प्रमुख गेंदबाज डेल स्टेन लगभग एक साल बाद एक बार फिर टीम में लौट रहे हैं.

डेल स्टेन ने आगे कहा, ”बल्लेबाज को पता होता है कि वह तेज गेंद डाल सकते हैं, जो उन्हें सपाट पिचों पर मदद करती है. वह पूरे दिन हर गेंद 150 की नहीं डाल सकते. मैं ऐसा हर ओवर में एक या कुछ देर करने में सक्षम हूँ, लेकिन मैं तेज गेंदबाजी करता हूं, बल्लेबाज को यह पता होता है. मैं किसी भी बल्लेबाज को पीछे धकेलने, गेंद उसके  सिर पर मारने में सक्षम हूं, लेकिन यह मैं हमेशा नहीं बल्कि दिन में कुछ समय करता हूँ, बाकी समय मैं लाइन लेंथ पर नजर रखता हूँ.”

डेल स्टेन ने कहा मैं पूरी तरह से फिट हूँ, बल्कि उन्होंने यह भी कहा, कि वह किसी युवा से ज्यादा फिट हैं. बकौल स्टेन,‘मैं किसी भी युवा से ज्यादा फिट हूँ. इस बात का प्रमाण है यह साल, जब मैं इस साल चोटिल रहा लेकिन उसके बावजूद मेरे अन्दर वापसी करने की ललक किसी युवा से ज्यादा थी. लोग 34 साल की उम्र में रिटायर और परिवार के बारे में सोचने लगते हैं. मैं खुशकिस्मत हूँ कि मैं केवल अपने सपने के बारे  में सोच रहा हूँ. जो क्रिकेट है.’

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.