स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 1 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर गुरुवार (1 फरवरी) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ SAvIND: आज से होगा दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 1 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

आज गुरूवार, 1 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच छह वनडे मैचों की श्रृंखला का आगाज होने जा रहा हैं. जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच जीतने के बाद विराट एंड कंपनी के हौसले सातवें स्थान पर हैं और वनडे सीरीज में भी टीम टेस्ट की नाकामी को भुलाकर मैदान पर उतरेगी.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि दोनों देशों के बीच सबसे पहला एकदिवसीय मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जायेगा.

Advertisment
Advertisment

~ धोनी की मौजूदगी टीम इंडिया के लिए सबसे फायदेमंद : वीरेंद्र सहवाग 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 1 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

डरबन में होने वाले पहले एकदिवसीय मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंडिया टीवी से खास बातचीत के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ी बात कही. वीरू के अनुसार,

वनडे क्रिकेट की बात ही कुछ ओर हैं, टीम में हमेशा ही विराट कोहली के साथ एमएस धोनी नजर आते हैं… वो हमेशा ही टेस्ट में नजर आने वाली खामियों के बारे में उनसे बात करते होगे… एकदिवसीय क्रिकेट में हमने देखा हैं, कि धोनी हर बार कोहली को राय देते हुए नजर आते हैं और फील्डिंग सेट करने में भी उनकी पूरी मद्द करते हैं… टीम इंडिया को जरुर इसका फायदा मिलेगा…”

~ खेलो इंडिया स्कूल गेम्स : पहले दिन तमिलनाडु को दो स्वर्ण

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 1 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

अनू कुमार ने बुधवार से शुरू हुए खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पहले दिन एथलेटिक्स में तमिलनाडु ने छह में से दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। राष्ट्रीय राजधानी के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सुबह हुई इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और हरियाणा के हिस्से एक-एक स्वर्ण पदक आए।

स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में अभ्यासरत अनू कुमार ने फ्रांस में हुए वल्र्ड स्कूल गेम्स में 800 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता था। उन्होंने यहां 1500 मीटर के फाइनल में 4:04:77 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। अनू ने रेस में अपना दबदबा दिखाया और रजत पदक जीतने वाले तमिलनाडु के मिथलेश तथा कांस्य पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के संदीप कुमार को पीछे रखा।

~ पीसीबी ने खादिल लतीफ़ की याचिका को किया खारिज तो ये दो और खिलाड़ी फंस सकते है स्पॉट फिक्सिंग में

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 1 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

क्रिकेट जगत में स्पॉट फिक्सिंग एक ऐसी चीज है जिससे पूरा क्रिकेट जगत शर्मसार हो जाता है। क्रिकेट में आज ऐसी स्पॉट फिक्सिंग की घटनाएं बहुत होती है और ज्यादातर पाकिस्तान के खिलाड़ी ऐसी शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसी बीच पाकिस्तान के एक और खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दोषी करार दिया है।

इसी बीच ख़बरों की माने तो खादिल लतीफ़ ने अपील की थी लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे खारिज कर दिया गया है। खादिल लतीफ़ जीके ऊपर पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाया गया है जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इनपर पूरे पांच साल का बैन और 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया हैं लेकिन अब खादिल लतीफ़ अपील पर अपील कर रहे हैं।

~ इंग्लिश प्रीमियर लीग : स्वानसी ने आर्सनल को 3-1 से हराया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 1 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

इंग्लिश प्रीमियर लीग के 25वें दौर के रोमांचक मुकाबले में स्वानसी ने उलटफेर करते हुए आर्सनल को 3-1 से हरा दिया। बीबीसी के अनुसार, इस जीत के साथ ही स्वानसी नवंबर के बाद से पहली बार अंकतालिक की अंतिम तीन टीमों की श्रेणी से बाहर आई है।

इस जीत के बाद स्वानसी 25 मैचों में 23 अंकों के साथ अंकतालिका में 17वें स्थान पर पहुंच गई है जबकि आर्सनल 25 मैचों में 42 अंकों के साथ छठे पाएदान पर बनी हुई है।

~ एबी डिविलियर्स की जगह पहले वनडे में इस खिलाड़ी को मिला मौका, अभी तक खेला है एकमात्र मैच

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 1 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन के किंग्समैड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला है जो भारतीय समयानुसार 4:30 बजे से खेला जाने वाला है। इसी बीच बड़ी खबर यह है कि अफ़्रीकी के घातक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के चोटिल होने के कारण इस पहले वनडे मैच में टेस्ट के ओपनर बल्लेबाज एडेन मारकर्म को जगह दी है इस प्रकार डिविलियर्स का जलवा पहले मैच में देखने को नहीं मिलने वाला है हालाँकि अभी तक यह भी डिसाइड नहीं हुआ है कि वह कब तक ठीक होंगे।

इस प्रकार एडेन मारकर्म आज अपना दूसरा वनडे मैच खेल सकते है जिन्होंने अपने वनडे कैरियर की शुरुआत 22 अक्तूबर 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ की थी और उस मुकाबले में 66 रनों की शानदार पारी खेली थी और अब एक बार फिर खेलते हुए दिखेंगे। ऐसा भी माना जा रहा है कि एबी डिविलियर्स पहले तीन मैचों से बाहर हो गए है और उनकी जगह मारकर्म ही खेल सकते है और नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

~ जुवेंतस के खिलाड़ी कुआड्राडो ने सर्जरी कराई

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 1 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

इटली की शीर्ष फुटबाल क्लबों में से एक जुवेंतस के खिलाड़ी जुवान कुआड्राडो ने मंगलवार को म्यूनिख में सर्जरी कराई। उनके पेट और जांघ के बीच वाले भाग में लंबे समय से समस्या थी। सर्जरी के कारण वह करीब एक महीने के लिए मैदान से बाहर रहेंगे।

क्लब ने एक बयान में कहा कि जुवेंतस के डॉ. क्लाउडियो रिगो की मौजूदगी में म्यूनिख के डॉ. उलराइक मुश्चावैक ने उनकी सर्जरी की।

बयान में कहा गया, “इटली लौटने के बाद कुआड्राडो प्रशिक्षण पर वापस आने से पहले करीब 30 दिनों तक आराम करेंगे।” कुआड्राडो की अनुपस्थिति जुवेंतस के लिए एक बड़ी समस्या है क्योंकि टीम तीन प्रतियोगिताओं में भाग ले रही है।

~ U-19 CWC: फाइनल से पहले कप्तान विराट कोहली ने अंडर-19 टीम को भेजा ये संदेश

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 1 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी जूनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश और फाइनल को लेकर बेहद ही उत्साहित नजर आ रहे हैं. बुधवार, 31 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच से पहले डरबन में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गयी, जहाँ विराट कोहली से अंडर- 19 टीम को लेकर भी सवाल जवाब किये गये. विराट कोहली ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मीडियाकर्मियों से कहा, कि

मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा हैं, जब टीम न्यूजीलैंड जा रही थी तब मेरी टीम के सभी खिलाड़ियों से बात हुई थी… यह बेहद कमाल की टीम हैं… मैं यदि 2008 में मेरी अगुवाई वाली टीम के साथ इस टीम की तुलना करू, तो इस टीम में आत्मविश्वास बहुत ज्यादा हैं… जो की अच्छी बात हैं…

आप देखेगे की हमारी तुलना में इस टीम के खिलाड़ी जल्दी ही शानदार प्रदर्शन करेगे… उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ काबिले तारीफ खेल दिखाया… पाकिस्तान के विरुद्ध दबाव के मैच में टीम का चरित्र और ज्यादा निखरकर सामने आया… फाइनल के लिए टीम को मेरी शुभकामनाएं…”

~ विराट कोहली ने किया साफ अजिंक्य रहाणे होंगे वनडे सीरीज का हिस्सा, इस खिलाड़ी की लेंगे टीम में जगह

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 1 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल से खेला जाएगा. जहाँ इस सीरीज में भारत विदेशी दौरे के लिए टीम को तैयार करना चाहेगा. वही इस दौरे के बाद वर्ल्ड कप को लेकर भी टीम की तैयारियों को भी पूरा करना चाहेंगे. ऐसे में वर्ल्ड कप में 4 नंबर के बल्लेबाज़ के रूप में कोहली ने एक और बड़ा संकेत दे दिया है.

नंबर 4 को लेकर बात करते हुए कोहली ने कहा कि पिछले कुछ समय से हमने काफी ज्यादा विकल्प बना लिए है. लेकिन आने वाले समय में हमे ज्यादा सीरीज नही मिलेगी. ऐसे में हम वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा से ज्यादा विकल्प देखना चाहते है. जैसे की मैंने पहले कहा था कि अजिंक्य रहाणे को हम तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप देख रहे है.लेकिन अब हालात बदल गए है. उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में भी चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी की थी. 

इंग्लैंड में आप को पूरी पारी में तेज़ गेंदबाज़ खेलने को मिलेंगे. ऐसे में वो चौथे नंबर के लिए मजबूत बल्लेबाज़ बन कर सामने आ रहे है. 

~ बैडमिंटन : इंडिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे सायना, सिंधु, श्रीकांत, प्रणॉय बाहर

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 1 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

भारत के बैडमिटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय बुधवार को डॉ. अखिलेश दास गुप्ता इंडिया ओपन सुपरसीरीज टूर्नामेंट के पहले दौर में ही उलटफेर का शिकार हो कर बाहर हो गए हैं। वहीं महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल और मौजूदा विजेता पी.वी सिंधु ने अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफलता हासिल की। प्रणॉय को पुरुष एकल वर्ग में हमवतन श्रेयांस जायसवाल ने एकतरफा मुकाबले में हराया। सायना ने महिला एकल वर्ग के मुकाबले में डेनमार्क की सोफी होम्बी दहल को मात दी।

प्रणॉय मुकाबला 13 मिनट में ही 4-21, 6-21 से हार गए। पैर में चोट के कारण उन्हें खेलने में काफी समस्या हुई। वहीं श्रेयांस ने पहली बार इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई है।

दूसरे दौर में श्रेयांस का सामना भारत के ही पारुपल्ली कश्यप से होगा जिन्होंने पहले दौर के मैच में डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन वितिनघुस को 21-14, 21-18 से मात दी।

~ विराट या धोनी नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी से भयभीत है साउथ अफ्रीकन कप्तान फाफ डुप्लेसीस

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 1 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

सीरीज को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है, कि यह (दक्षिण अफ्रीका में खराब रिकार्ड) एक कहानी कहती है. इसका यह मतलब है कि यहां दौरा करने वाली टीमों को हालात में ढलने में परेशानी होती है. लेकिन मैंने जैसा टेस्ट श्रृंखला से पहले कहा था, मुझे ऐसा लगता है, इस भारतीय टीम में कागजों पर ऐसे खिलाड़ी है, जो हमें चुनौती दे सकते है और यहां जीत दर्ज कर सकते है. उन्होंने टेस्ट श्रृंखला में यह दिखाया है, कि वे एक बेहद शानदार टीम है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि एकदिवसीय में भी वैसी ही चुनौती मिलेगी.

भारत के गेंदबाजों को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एकदिवसीय श्रृंखला में भी यह एक बड़ा कारण होगा, उनके पास तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन का भी अच्छा विकल्प हैं जिसमें लेग स्पिनर भी शामिल है. उनके पास अच्छे स्पिनर हैं। मैंने उनके (युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव) खिलाफ आईपीएल में खेला है.पिछले कुछ समय से वे भारत में काफी सफल भी रहे है. यहां पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलती है, लेकिन उनके पास अच्छा नियंत्रण है. टीम में स्पिनर रहने का फायदा यह है कि आप हमेशा विकेट लेने की कोशिश करते है.

विदर्भ ने जीती कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 1 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 13

इस सीजन में अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाले राज्य विदर्भ ने बुधवार को पहली बार कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विदर्भ की अंडर-19 टीम ने अपनी सीनियर टीम के प्रदर्शन को जारी रखते हुए मध्य प्रदेश को नागपुर में खेले गए मैच में पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर मात दी।

कप्तान और सलामी बल्लेबाज अथर्व ताइदे ने 483 गेंदों में 34 चौके और एक छक्के की मदद से 320 रन बनाए और विदर्भ को मध्य प्रदेश के पहली पारी के 289 के स्कोर के जवाब में 614 रनों का विशाल स्कोर प्रदान किया।

पहली पारी के आधार पर मिली 325 रनों की बढ़त के बाद विदर्भ ने यह बात सुनिश्चित कर दी कि वह दोबारा बल्लेबाजी नहीं करे। उसने मध्य प्रदेश के दूसरी पारी में मैच के अंतिम दिन तक 176 रनों पर सात विकेट गिरा दिए थे। विदर्भ के दर्शन नालकांडे ने पहली पारी में चार विकेट लिए जबकि पी.आर. रेखाडे ने दूसरी पारी में चार विकेट हासिल किए।

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.