स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 16 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर मंगलवार (16 जनवरी) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ SAvIND: 2nd Test: सेंचुरियन टेस्ट रोमांचाक दौर पर पहुंचा 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 16 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

सोमवार, 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच ‘फ्रीडम सीरीज’ के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला गया. दिन की शुरुआत टीम इंडिया ने अपने दूसरे दिन के स्कोर  183/4 के आगे से शुरू की थी. पहले ही सत्र के खेल में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपना शानदार शतक पूरा कर लिया. टीम इंडिया की पहली पारी 307 पर समाप्त हुई और पहली पारी के आधार पर अफ्रीका की टीम 28 रनों की बढ़त बनाने में सफल रही.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका की टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 90 रन रहा. टीम के पास कुल बढ़त अब 118 रनों की हो गयी हैं.

Advertisment
Advertisment

~ WWE RAW RESULTS 16 जनवरी 2018: ये रहे मैचो के रिजल्ट्स

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 16 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

रेस्लरों के नाम                                                   विजेता

मैच 1 – टाईटस वर्ल्डवाइड vs द बार                    टाईटस वर्ल्डवाइड 

मैच 2- केड्रिक vs टोनी                              केड्रिक

मैच 3 – असुका vs निया जैक्स                       असुका 

मैच 4  रोमन रेन्स vs मिज्तोरेज                    रोमन रेन्स 

मैच 5 – शाशा बैंक vs सोनिया डेविल                  सोनिया डेविल 

मैच 6 मैट हार्डी vs हीथ स्लेटर                     मैट हार्डी

मैच 7 – फिन बेलर vs सेथ रोलिंस                    सेथ रोलिंस 

~ U-19 वर्ल्ड कप: भारत ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 16 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

आज मंगलवार, 16 जनवरी को अंडर- 19 विश्व कप का 11वां मुकाबला भारत और पापुआ न्यूगिनी की टीम के बीच बे ओवल के मैदान पर खेला गया. जहाँ मैच की शुरुआत टीम इंडिया के कप्तान पृथवी शॉ के टॉस जीतने के साथ हुई. पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पापुआ न्यूगिनी की पूरी टीम अपनी पारी के निर्धारित 50 ओवर तो बहुत दूर की बात, पारी के आधे ओवर भी ना खेल सकी और 21.5 ओवर के खेल में मात्र 64 रनों के मामूली से स्कोर पर ऑल आउट हो गयी.

टीम के केवल तीन ही बल्लेबाज साइमन अटाई 13, ओविम सम 15 और सिंकारा अरुआ 12 दो अंकों का आंकड़ा छुने में सफल रहे. टीम इंडिया के लिए स्पिन गेंदबाज अनुकूल रॉय ने खाते में सबसे ज्यादा 5, जबकि शिवम मावी 2 और कमलेश नगरकोटी और अर्शदीप सिंह के खाते खाते में एक एक एक विकेट आई.

भारतीय टीम के सामने मैच जीतने के लिए 300 गेंदों में मात्र 65 रनों का लक्ष्य था. टीम ने यह लक्ष्य मात्र 8 ओवर के खेल में ही पूरे 10 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में कप्तान पृथ्वी शॉ ने नाबाद और आतिशी 57 रनों की पारी खेली.

~ आस्ट्रेलियन ओपन : दूसरे दौर में पहुंची शारापोवा

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 16 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। मंगलवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में शारापोवा ने जर्मनी की तातजाना मारिया को मात दी। शारापोवा ने मारिया को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराया। रूस की सुपरस्टार टेनिस खिलाड़ी ने 2016 के बाद से पहली बार इस टूर्नामेंट में वापसी की है।

मैच के बाद एक बयान में शारापोवा ने कहा, “मैं जानती हूं कि मैं किस स्तर का मैच खेल सकती हूं और किस तरह का टेनिस दिखा सकती हूं। हालांकि, मैं जानती हूं कि कोर्ट पर वापसी करने के बाद मुझे अब सीखते रहना है और अपनी क्षमता का विकास करते रहना है। मैं अति आत्मविश्वासी नहीं हूं, लेकिन मेरे करियर के पिछले परिणामों को देखते हुए मेरी कुछ उम्मीदें हैं।”

~ बड़ी खबर: रिद्धिमान साहा तीसरे टेस्ट से भी बाहर, दिनेश कार्तिक लेगे उनकी जगह 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 16 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन के खेल से एक बड़ी खबर सामने आई. दरअसल टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा चोट के चलते पूरे अफ्रीकी दौरे से बाहर हो गये. उनके विकल्प के तौर पर टीम में दिनेश कार्तिक को टीम में स्थान दिया गया हैं.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि पूरे आठ सालों के एक लम्बे अन्तराल के बाद दिनेश कार्तिक की टेस्ट टीम में वापसी देखने को मिली हैं. पिछले साल वनडे और टी20 टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक अब टेस्ट टीम का हिस्सा होगे.

गौरतलब हैं, कि केपटाउन टेस्ट के दौरान रिद्धिमान साहा चोटिल हो गये थे और इसी कारण सेंचुरियन टेस्ट में भी उनको अंतिम ग्याराह का हिस्सा नहीं बनाया गया और जगह टीम में पार्थिव पटेल खेलते हुए नजर आये.

~ भारतीय युवा महिला मुक्केबाज चमकीं, सर्बिया में जीते 3 स्वर्ण, 1 कांस्य

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 16 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

भारत की युवा महिला मुक्केबाजों ने विश्व स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां आयोजित सातवें नेशंस कप में तीन स्वण और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। बीते कुछ समय में भारतीय मुक्केबाजी की लोकप्रियता घटी है लेकिन भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने इस साल ते उत्तरार्ध में ब्यूनस आयर्स में होने वाले यूथ ओलम्पिक के लिए बेहतरीन टीम तैयार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा है।

बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “हम 2018 समर यूथ ओलम्पिक में सबसे मजबूत टीम उतारना चाहते हैं। इसी कारण हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे खिलाड़ियों को कठिन से कठिन हालात में अभ्यास और खेलने का मौका मिल सके। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी हाल ही में गुवाहाटी में आयोजित विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप जैसा चमकदार प्रदर्शन कर सकें।”

~ इरफान पठान ने दूसरी टीम से खेलने के लिए क्रिकेट बोर्ड से मांगी NOC

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 16 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

कप्तानी से हटाये जाने के बाद इरफान पठान ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी मांगी है. हालिया रणजी सीजन में बड़ौदा की तरफ से इरफान को कुछ ही मैच खेलने का मौका मिला. सीजन की शुरुआत में पहले उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन दो मैच के बाद न केवल उन्हें कप्तानी से हटाया गया, बल्कि उन्हें टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया. इरफान पठान के एक करीबी सूत्र ने क्रिकट्रेकर से बातचीत करते हुए बताया,

“इरफान को भारतीय टीम में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलकर व आईपीएल में खेलकर बहुत अनुभव प्राप्त किया है वह पिछले 18 साल से घरेलू क्रिकेट भी खेल रहे है. सीजन शुरू होने से पहले उसे बताया गया कि बोर्ड चाहता था, कि वह टीम के संरक्षक भी हो और युवा खिलाड़ियों को तैयार करे, लेकिन दो मैचों के बाद ही बाहर किये जाने के बाद उन्होंने अन्य राज्य टीमों से संपर्क किया है और वह अब एनओसी प्राप्त करना चाहता है और किसी अन्य टीम का प्रतिनिधित्व करना चाहता है. वह शायद कुछ टीमों के साथ बातचीत कर रहे हैं और न केवल उन्हें प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, बल्कि युवाओं की सलाह देने की भूमिका भी उठाना चाहते हैं. इरफान को क्रिकेट के खेल की बहुत जानकारी है और उनका ज्ञान किसी ऐसे टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो कई अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अभी नहीं दे पा रहे है. “

~ वेस्ट ब्रोम के पूर्व दिग्गज रेगिस का निधन

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 16 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब वेस्ट ब्रोम के पूर्व दिग्गज क्राइस रेगिस का निधन हो गया। वह 59 साल के थे। रेगिस ने वेस्ट ब्रोम के लिए 297 मैचों में कुल 112 गोल किए। इसके अलावा रेगिस अपने देश के लिए पांच मैचों में खेले।

रेगिस, लाउरे कनिंघम और ब्रेंडन बास्टन के साथ इंग्लैंड के लिए खेले। ये तीनों इंग्लैंड के लिए खेलने वाले शुरुआती अश्वेत खिलाड़ियों में से एक थे। कनिंघम पहले ऐसे इंग्लिश खिलाड़ी थे, जो स्पेन के क्लब रियल मेड्रि़ड के लिए खेले।

वेस्ट ब्रोम के बाद रेगिस ने 1984 में कोवेंट्रे सिटी का रुख किया और 1987 में इस क्लब के साथ एफए कप जीता। कोवेंट्रे ने टॉटेनहम हॉट्सपर को 3-2 से हराते हुए एफए कप खिताब अपने नाम किया था।

~ बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 16 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

तमीम इकबाल (नाबाद 84) की बल्लेबाजी और शाकिब अल-हसन (3/43) की गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में सोमवार को जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हरा दिया। शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने 50 ओवरों में 170 रन बनाए। इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने केवल दो विकेट के नुकसान पर 28.2 ओवरों में 171 रन बनाकर हासिल कर लिया।

जिम्बाब्वे की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही उसने अपने पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया। टीम के लिए सबसे अधिक 52 रन बनाने वाले सिकंदर रजा भी 131 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए और इसके बाद टीम की पारी बिखर गई। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने रजा के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे की पारी को 170 रनों पर समेट दिया। बांग्लादेश के खिलाड़ी हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.