स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 26 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर शुक्रवार (26 जनवरी) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ SAvIND: जोहान्सबर्ग टेस्ट: दूसरे दिन भारतीय टीम ने दिखाया अपना दम 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 26 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

गुरूवार, 25 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच जोहान्सबर्ग टेस्ट के दुसरे दिन का खेल खेला गया. दिन की शुरुआत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले दिन के स्कोर 6/1 से शुरू की.

दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सकी और दूसरे दिन के पहले सत्र के खेल में 194 रनों पर ऑल आउट हो गयी. टीम के लिए हाशिम अमला 61 ने सबसे ज्यादा रन बनाये. टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने में सफल रहे.

Advertisment
Advertisment

पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ने 7 रनों की बढ़त हासिल की. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 49 रन रहा. टीम के पास अब कुल बढ़त 42 रनों की हो गयी हैं.

~ प्योंगचांग शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के लिए आस्ट्रेलियाई टीम घोषित

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 26 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

आस्ट्रेलिया ने इस साल फरवरी में दक्षिण कोरिया में आयोजित हो रहे शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। इस टीम में शामिल 40 खिलाड़ी शीतकालीन ओलम्पिक खेलों की 16 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।

इन शीतकालीन ओलम्पिक खेलों का आयोजन नौ फरवरी से हो रहा है। इनमें बॉबस्ले, एल्पाइन स्कीइंग, स्पीड स्केटिंग, ल्यूज स्पर्धाएं भी शामिल हैं।

आस्ट्रेलियाई टीम के शेफ दे मिशन इयान चेस्टरमैन ने कहा कि आस्ट्रेलिया के इतिहास में शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के लिए यह सबसे बेहतरीन टीम है। इस टीम में दो विश्व चैम्पियन ब्रिट कोक्स और स्कॉटी जेम्स शामिल हैं।

~ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया आईपीएल में खेलने से खिलाड़ियों को क्या होता है दोहरा फायदा

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 26 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

अपने देश के खिलाड़ियों के बारे में बोलते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि जो रूट और बेन स्टोक्स दो ऐसे प्लेयर हैं, जो आईपीएल में धमाल मचा सकते हैं। उन्होंने कहा जो रूट अगर में आईपीएल में अच्छा खेलते हैं तो इंग्लैंड के लिए भी अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि रूट में आईपीएल में खेलने से उनके खेल में काफी निखार आएगा।

उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स भी एक ऐसे प्लेयर हैं जो आईपीएल में काफी तव्वजों पा सकते हैं और उन्होंने पिछले सीजन में ऐसा किया भी है। उन्होंने कहा कि बेन हल्के हाथ से खेलना जानते हैं और उनके शॉट्स गैप में जाते हैं और साथ ही उनकी गेंदबाजी भी लाजवाब होती है। पूरी तरीके से बेन एक शानदार ऑलराउंडर हैं और लेकिन आईपीएल में खेलने से आपको नए और तेज हिट्स मारने की आदत बन जाती है।

~ बैडमिंटन : इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में सिंधु

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 26 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने गुरुवार को इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में मलेशिया की जो जिन वेई को मात दी।

वर्ल्ड नम्बर-3 भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने 31 मिनट के भीतर वेई को सीधे गेमों में 21-12, 21-9 से मात दी।

इंडोनेशिया मास्टर्स के महिला एकल वर्ग क्वार्टर फाइनल मैच में शुक्रवार को सिंधु और हमवतन सायना नेहवाल के बीच मुकाबला होगा।

~ वेस्टइंडीज के इन दिग्गज खिलाड़ियों ने PSL से लिया अपना नाम वापस, विश्वकप 2019 से पहले खेलेंगे क्वालीफायर मैच

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 26 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

इँग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाले 2019 में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के क्वालिफायर राउंड के मैच जिम्बाब्वे में 4 मार्च से 25 मार्च तक खेले जाएंगे। इस क्वालिफायर राउंड के लिए वेस्टइंडीज की टीम का घोषणा हो गई है। वेस्टइंडीज टीम में क्वालिफायर राउंड के लिए भले ही क्रिस गेल के रूप में बड़ा नाम हैं लेकिन इसके अलावा कई बड़े खिलाड़ियों ने बाहर होने का फैसला किया है।

क्रिस गेल जैसे बड़े खिलाड़ी ने तो क्वालिफायर राउंडर खेलने के लिए हामी तो भरी है वहीं किरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, आन्द्रे रसेल और डैरेन ब्रावो ने इस टूर्नामेंट में खेलने से इनकार कर दिया है। इन खिलाड़ियों ने क्वालिफायर राउंड खेलने के बजाए 22 फरवरी से 25 मार्च तक खेली जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला किया है।

~ आस्ट्रेलियन ओपन : पहली बार फाइनल में पहुंचे मारिन सिलिक

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 26 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए क्रोएशिया के टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक ने गुरुवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में कदम रखा। सिलिक ने अपने करियर में पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है।

पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में वर्ल्ड नम्बर-6 सिलिक ने वल्र्ड नम्बर-49 अमेरिकी खिलाड़ी केल एडमंड को दो घंटे 18 मिनट में 6-2, 7-6 (7-4), 6-2 से मात दी।

साल 2014 में अमेरिकी ओपन खिताब जीतने वाले सिलिक अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम से केवल एक कदम दूर हैं। सिलिक पिछले साल विंबलडन के फाइनल में भी पहुंचे थे।

~ महेंद्र सिंह धोनी पद्म भूषण के लिए नामांकित किये गये 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 26 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

भारत के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक और बड़ा उपलब्धि जुड़ गए है. धोनी को हाल में ही देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पदम भूषण से अलंकृत किया गया। उनकी इस उपलब्धि के बाद पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी धोनी को बधाई दी है. भारतीय क्रिेकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पदम भूषण से अलंकृत किया गया। ये अवार्ड देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान के रूप में देखा जाता है. ऐसे में धोनी के नाम एक और बड़ा अवार्ड जुड़ गया है.

धोनी के अलावा क्यूइस्ट पंकज आडवाणी को गुरुवार को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पदम भूषण से अलंकृत किया गया। वही इन दोनों के अलावा 2017 विश्व भारोत्त्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं के 48 किग्रा में स्वर्ण पदक जीतने वाली सैखोम मीराबाई चानू और एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को पदमश्री से अलंकृत किया गया।

~ WWE NEWS: यह भारतीय रेस्लर हुआ रॉयल रम्बल के साथ-साथ रेसलमेनिया 34 से भी बाहर

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 26 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

समीर सिंह ही वो रेस्लर हैं जो चोट के कारण रॉयल रम्बल से बाहर हो गये हैं. दरअसल, स्मैकडाउन में एक मैच के दौरान सिंह ब्रदर्स जिंदर महल की मैच में मदद कर रहे थे और इस दौरान समीर सिंह की एडी में चोट लग गयी और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया गया. मेडिकल रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि उनकी एडी में गंभीर चोट आई है जिसकी वजह से वे कई महीनो तक WWE के रिंग से दूर रह सकते हैं.

समीर सिंह ने अपने ऑफिसियल इन्स्टाग्राम अकाउंट में एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमे वे हॉस्पिटल में नजर आ रहे हैं वही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि उन्हें बहुत दुःख हो रहा है कि वे रॉयल रम्बल से नजर नहीं आयेंगे लेकिन उन्होंने फैन्स द्वारा दिए गये सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया है.

~ गणतंत्र दिवस पर टीम इण्डिया ने दिया देशवासियों को बड़ा तोहफा, बांग्लादेश को हरा सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 26 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

न्यूजीलैण्ड के सरजमी पर खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड का टूर्नामेंट अब अपने क्वार्टर फाइनल के अन्तिम चरण में पहुंच चुका है,जिसमें आज,यानि 26 जनवरी को मुकाबला टीम इण्डिया का बांग्लादेश टीम के साथ हुआ। खेले जा चुके इस रोमांचक मुकाबले में टीम इण्डिया ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर विश्व कप के ट्राॅफी के एक और कदम नजदीक पहुंच चुका है।

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इण्डिया 49.2 ओवर की बल्लेबाजी करके 265 रनों पर सिमट गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभम गिल ने बनाए,जिन्होंने 94 गेंदों का सामना कर 91.49 के औसत से 86 रनों की पारी खेली।

मिले इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत भी शानदार रही और सलामी बल्लेबाज पिनक घोष ने 75 गेंदों पर 43 रन बनाकर टीम को एक मजबूत शुरूआत दे दी। हालांकि यह सिलसिला ज्यादा देर तक रह नहीं सका और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान सैफ हसन ने 12, अफीफ हुसैन ने 18 और महिदुल्ल इस्लाम ने 10 रनो की पारी खेली और यह मैच बांग्लादेश टीम ने 131 रनों से हार गया।

~ ईएफएल कप सेमीफाइनल के दूसरे चरण में आर्सेनल जीता

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 26 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

ईएफएल कप के सेमीफाइनल के दूसरे चरण के रोमांचक मुकाबले में आर्सेनल ने चेल्सी को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एमिरेट्स स्टेडियम में बुधवार रात खेले गए इस मैच में चेल्सी ने दमदार शुरुआत की और सातवें मिनट में एडन हैजार्ड ने गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

आर्सेनल के प्रशंसकों ने मैच के 12वें मिनट में राहत की सांस ली, जब चेल्सी के डिफेंडर एंटोनी रूडिगर ने आत्मघाती गोल कर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया।

दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और मैच के 60वें मिनट में क्लब के मिडफील्डर ग्रांट जाका ने गोल कर टीम को 2-1 से जीत दिला दी।

~ आईपीएल ऑक्शन से पहले हरभजन सिंह का आया एक बड़ा बयान 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 26 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने मीडिया में संवाददाताओं के साथ बात करते हुए कहा है कि मुझे अपने आईपीएल कैरियर में पहली बार नीलामी के चरण से गुजरना पड़ रहा हैं। मैं पहली बार 2008 की नीलामी में शामिल हुआ था और उसके बाद से ही मैंने मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेला है। इस प्रकार अब दस सालों के बाद मुझे नीलामी में होते हुए आगे बढ़ना है, यह मेरे लिए एक अलग ही एहसास रहेगा।

मीडिया के साथ बात करते हुए भज्जी ने कहा है कि मैं शुरुआत से लेकर अभी तक अर्थात 2017 तक सिर्फ एक ही टीम मुंबई इंडियंस के साथ क्रिकेट खेला है और मुझे बहुत अच्छा लगा था, लेकिन इस बार मैं किस टीम से खेल पाऊंगा यह तो मुझे भी पता नहीं है। हो सकता है कि फिर से इसी टीम के साथ एक बार फिर खेलूं या किसी और टीम से भी खेल सकता हूँ, अभी कुछ भी पता नहीं हैं।

हालाँकि आपको बता दें कि हरभजन सिंह ने यह भी कहा है कि इस बार उन्हें जो भी टीम खरीदेगी अपना बेस्ट परफोर्म देंगे। हरभजन सिंह जिन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 136 मैच खेले है, जिसमें इन्होंने 127 विकेट लिए हैं।

~ 12 साल बाद सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी बताया क्या हुआ था ड्रेसिंग रूम में ग्रेग चैपल के साथ

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 26 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 13

सौरव गांगुली ने इसमें अपने साथ हुई कई घटनाएं बतायी। जिसमें गांगुली ने साल 2005 की जिम्बाब्वे के साथ बुलवायो में हुए पहले टेस्ट मैच को लेकर कहा, कि “एक दिन शाम में ग्रैग चैपल मेरे पास आए और मुझे एक टीम दिखायी। जिसे उन्होंने पहले टेस्ट मैच के लिए चुना था। उनकी अंतिम एकादश में कुछ अहम खिलाड़ी नहीं थे। मैं इसको लेकर हैरान हो गया था कि वो क्या करना चाह रहे हैं।”

“मुझे लगता है कि कुछ लोग जो ग्रेज चैपल के करीबी बन गए थे, उन्होंने उन्हें बताया कि अगर मैं साथ में रहूंगा तो वो कभी भी भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह नहीं बना सकते और इसी से ही सारी प्रतिक्रिया शुरू हुई होगी।लेकिन जो भी हो, वो जिम्बाब्वे में वो चैपल नहीं थे, जिन्होंने दिसंबर 2003 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए मुझे तैयार होने में मदद की थी।”

~ टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने खोला राज इन्हें दिया इसका पूरा-पूरा श्रेय

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 26 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 14

अपने प्रदर्शन को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “यह हमेशा से ही मेरा सपना था कि मैं एक बार टेस्ट क्रिकेट खेल सकूँ, वही टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हासिल कर सकूँ. मैं हमेशा से ही टीम की जीत में योगदा देना चाहता हूँ.  यह मेरे लिए एक नया अनुभव है। ऐसे विकेट भारत में नहीं हैं, लेकिन इसमें लालचहै जब बहुत कुछ हो रहा है, तो आप उत्साहित हो जाते हैं और बहुत ज्यादा करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि गेंदबाज अनुशासित लाइनों पर पर ही गेंदबाज़ी करे,इससे आप को अपने आप विकेट मिल जाते है.”

“ये टीम प्रबंधन द्वारा किया गया निर्णय था. हम शुरू से खुश हैं। दोनों पक्ष जानते हैं कि हर रन महत्वपूर्ण है.उम्मीद है कि हम आगे बढ़ेंगे.अभी दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के बारे में सोच नहीं है। हम समय के आने पर गेंदबाजी के बारे में सोचेंगे। “

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.