स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर बुधवार (14 मार्च) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ निदहास ट्रॉफी: आज होगा भारत और बांग्लादेश का आमना सामना, भारत के पास फाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

आज बुधवार, 14 मार्च को निदहास ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच मुकाबला खेला जायेगा. हर बार की तरह इस बार भी यह मैच कोलम्बो के आर. प्रेमदासा क्रिकेट, स्टेडियम में खेला जायेगा. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि दोनों टीमों का इस त्रिकोणीय टी ट्वेंटी श्रृंखला में यह दूसरी बार आमना सामना देखने को मिलेगा.

पहले मैच में रोहित एंड कंपनी ने बांग्लादेशी टीम को पूरे 6 विकेट से हराया था और एक रोमांचक जीत दर्ज की थी. आज होने वाले मैच में भी टीम इंडिया को ही जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं.

Advertisment
Advertisment

~ सोलेर ने जीता पेरिस-नीस रोड साइकलिंग का खिताब

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

स्पेन के साइकिल चालक मार्क सोलेर ने पेरिस-नीस रोड साइकलिंग का खिताब जीत लिया है जबकि उनके हमवतन डेविड दे ला क्रूज ने अंतिम और आठवां दौर अपने नाम किया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, क्रूज ने 100 किलो मीटर की अंतिम दौर में दो घंटे, 53 मिनट और छह सेकेंड का समय निकाला।

ओवरऑल चैंपियन सोलेर अंतिम दिन तीसरे स्थान पर रहे लेकिन उन्होंने 30 घंटे, 22 मिनट और 41 सेकेंड का कुल समय निकालते हुए खिताब अपने नाम किया। अंत में ब्रिटेन के सिमोन येट्स दूसरे पायदान पर रहे। वह सोलेर से चार सेकेंड पीछे रहे। स्पेन के गोर्का इजागिरे तीसरे पायदान पर कब्जा किया। वह सिमोन से 14 सेकेंड पीछे रहे।

~ शारीरिक रूप से कुछ हल्की-फुल्की चोट हैं, मैं इनसे उबर रहा हूं: विराट कोहली 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

विराट कोहली ने अपने आप ही स्वीकार कर लिया है कि शरीर एक हद तक ही साथ दे सकता है। मंगलवार को विराट कोहली नई दिल्ली में टीसो ब्रांड की घड़ी के प्रमोशन में इस बात को स्वीकारा और कहा कि “शारीरिक रूप से कुछ हल्की-फुल्की चोट हैं, मैं इनसे उबर रहा हूं। वर्कलोड ने थोड़ा असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब मुझे ज्यादा सतर्क रहना होगा कि मैं अपने शरीर, दिमाग और क्रिकेट के साथ कैसे आगे बढ़ूं।”

आगे बढ़ने के लिए इस तरह का समय बहुत अहम होता है। मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे किसी भी चीज की कमी नहीं खल रही है क्योंकि मेरे शरीर को वाकई इसकी जरूरत थी। हालांकि मैं मैचों  पर नजर लगाए हुए हूं। लेकिन मैं इस समय मैच नहीं देख रहा हूं और ऐसा नहीं लग रहा है कि मुझे मैदान पर होना चाहिए था क्योंकि मैंने अपने शरीर की जरूरत को महसूस करना शुरू कर दिया है।”

~ ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : वर्ल्ड नम्बर-1 यिंग के खिलाफ आगाज करेंगी सायना

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

भारत की दिग्गज महिला बैडमिटन खिलाड़ी सायना नेहवाल बुधवार से शुरू हो रहे ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज वर्ल्ड नम्बर-1 ताई जु यिंग के खिलाफ करेंगी। इसके अलावा, महिला एकल वर्ग में सायना के साथ रियो ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु भी भारत का प्रतिनिधित्व करतीं नजर आएंगी।

सायना को अपने फॉर्म को बनाए रखने और अगले दौर में प्रवेश के लिए काफी मेहनत करनी होगी। हालांकि, वह इस टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय करने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

~ पंजाब की यह टीम अभी तक की सबसे बेहतर : सहवाग

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

सहवाग ने मंगलवार को टीम की जर्सी लांच के मौके पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, “उम्मीद तो यही है। इतने वर्षों से हमारे जो भारतीय खिलाड़ी थे वो उतने बेहतर नहीं थे, सिवाए अक्षर पटेल और रिद्धिमान साहा को छोड़कर। इस बार हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम का हिस्सा हैं और लगातार खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि यह पिछले 10 वर्षो में पंजाब की सबसे बेहतर टीम है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि हम इस बार खिताब जीतने में सफल रहेंगे।”

इस पर सहवाग ने कहा, “मेरे लिए यह अच्छी बात है कि यह दोनों खिलाड़ी बेस प्राइज में आए। दूसरी टीम उन पर करोड़ों रुपये लगा सकती थीं। अगर यह दोनों खिलाड़ी मिलकर हमें 3-4 मैच भी जीता देते हैं तो पैसा वसूल हो जाएगा।”

~ टेनिस : इंडियन वेल्स के क्वार्टर फाइनल में हालेप

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

वर्ल्ड नम्बर-1 सिमोना हालेप ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालेप ने महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में वर्ल्ड नम्बर-55 वांग कियांग को मात दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रोमानिया की स्टार टेनिस खिलाड़ी हालेप ने चीन की खिलाड़ी कियांग को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से मात दी। हालेप का सामना अब क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया की खिलाड़ी पेट्रा मार्टिक से होगा।

~ मेरे लिए कप्तानी दबाव नहीं, जिम्मेदारी है : अश्विन

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

अश्विन ने टीम की जर्सी लांच के मौके पर संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जबाव में कहा, “आप कप्तानी को ताकत और दबाव के रूप में देख सकते हैं, लेकिन मैं इसे जिम्मेदारी के रूप में देखता हूं। मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं।”

अश्विन इससे पहले आठ साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिनी जाती है। उसने दो बार खिताब अपने नाम किया है और दोनों बार अश्विन इस टीम के सदस्य थे।

धौनी को क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है, क्या उनकी कप्तानी का असर अश्विन पर होगा इस पर ऑफ स्पिनर ने कहा, “मैं अपना काम करूंगा। मैं कई कप्तानों के साथ खेला हूं और सभी से काफी कुछ सीखा है तो कोशिश करूंगा कि जो अनुभव है और जो सीखा है उसे लागू कर सकूं।”

~ महिला हॉकी : राष्ट्रमंडल खेलों के लिए दिग्गज गोलकीपर सविता की वापसी

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

हॉकी इंडिया (एचआई) ने बुधवार को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में दिग्गज गोलकीपर सविता की वापसी हुई है। उन्हें उप-कप्तान का कार्यभार सौंपा गया है।

भारतीय महिला हॉकी टीम :

गोलकीपर : सविता (उप-कप्तान), राजानी एतामार्पु डिफेंडर : दीपिका, सुनीता लाकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, सुशीला चानु पुखरंबम मिडफील्डर : मोनिका, नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज फारवर्ड : रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, लालेरमसियामी, नवजोत कौर, नवनीत कौर और पूनम रानी।

 

 

~ जेम्स एंडरसन बने इंग्लैंड की टीम के उकप्तान, बेन स्टोक्स की लेगे जगह 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स के स्थान पर टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। एंडरसन ने एशेज सीरीज में स्टोक्स की गैरमौजूदगी में भी यह जिम्मेदारी संभाली थी और अब स्टोक्स के रहते हुए उन्हें एक बार फिर यह पद सौंपा गया है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, एंडरसन तब तक उप-कप्तान बने रह सकते हैं जब तक स्टोक्स के ब्रिस्टल मामले की सुनवाई खत्म नहीं हो जाती।

स्टोक्स ब्रिस्टल विवाद के कारण ही काफी दिनों तक मैदान से दूर रहे थे। उन्होंने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में वापसी की थी।

~ WWE SMACKDOWN रिजल्ट्स 14 मार्च 2017: ये रहे मैचो के रिजल्ट्स

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

मैच 1 – एजे स्टाइल्स vs रुसेव                                                       विजेता – एजे स्टाइल्स 

मैच 2 – जिमी उसो, बिग ई vs बुलगेडियन ब्रदर्स                                 विजेता – बुलगेडियन ब्रदर्स 

मैच 3 – बॉबी रुड vs जिंदर महल                                                  विजेता – जिंदर महल 

मैच 4 – कर्मेला vs नाओमी                                                         विजेता – कर्मेला 

~ भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मह्म्दुल्लाह का आया बड़ा बयान 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

कप्तान महमदुल्लाह ने बताया काि उनकी टीम ने फाइलन में खेलने का लक्ष्य पहले से ही साध रखा था। और वो किसी भी हाल में यह मुकाबला जीतेंगे। कप्तान के बयान से यह साबित हो जाता है कि बांग्लादेश के तेवर बाकी के बचे दो मैचों को लेकर सही नहीं दिख रहे हैं। आज  होने वाले मैच के बारे में बात करते हुए बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि,

”इस दौरै पर जाने से पहले ही हमारे मन में यह स्पष्ट लक्ष्य था कि हमें फाइनल तक जाना है। लक्ष्य हमेशा जीतना है। हमने पिछले मैच में हमने जीत के साथ इसे बरकरार रखा। हम अभी मैदान में हैं। हमारे टी-20 प्रदर्शन के बारे में प्रश्न चिन्ह लगा है। लेकिन हमे उम्मीद है कि हम इसे हटा सकते हैं और बांग्लादेश को क्रिकेट का ब्रांड बनाना चाहते हैं।”

~ चैम्पियंस लीग : शाख्तार को हरा क्वार्टर फाइनल में रोमा

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 13

एदिन जेको की ओर से किए गए गोल के दम पर रोमा फुटबाल क्लब ने शाख्तार डोनेत्स्क को 1-0 से मात देकर चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले चरण में शाख्तार ने रोमा क्लब को 2-1 से हराया था। दोनों चरणों का औसतन परिणाम 2-2 से बराबर रहा, लेकिन पहले मैच में सेनगिज अंडर के अवे गोल से इटली क्लब ने अंतिम-8 में जगह बनाई।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के दम पर रोमा क्लब ने करीब 10 साल बाद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।

दोनों टीमों के बीच स्टाडियो ओलम्पिको स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए मैच का पहला हाफ गोलरहित रहा।

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.