स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर बुधवार (21 मार्च) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम से दूर इस खिलाड़ी को दिया अपनी विस्फोटक पारी का श्रेय, कहा मानता हूँ गुरु

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

भारतीय टीम के फैन्स कार्तिक को सीरीज का हीरो मान रहे हैं. वहीं कार्तिक अपनी जीत का हकदार किसी और को ही बता रहे हैं. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के इंटरव्यू में कहा कि, ‘उनकी इस जीत के असली हकदार मुंबई क्रिकेट  टीम के खिलाड़ी अभिषेक नायर हैं. साथ ही कार्तिक ने अभिषेक को अपना गुरु बताया.’

उन्होंने कहा कि, ‘हां मेरी इस बल्लेबाजी का श्रेय अभिषेक नायर को जाता है. उन्होंने मुझे क्रीज का बेहतर इस्तेमाल करना सिखाया है. जब हम साथ में अभ्यास करते थे तब वो मुझे समझाते थे कि क्रीज़ पर कितना डीप जाकर खेलना चाहिए. उन्होंने मुझे क्रीज़ में पीछे रहकर गेंद की गति का इस्तेमाल करना सिखाया है. पहले मैं यही गलती करता था. बिना देखे स्टेप आउट हो जाता था.’

Advertisment
Advertisment

~ ब्राजील टीम में सेंड्रो का स्थान लेंगे युवा खिलाड़ी इस्माइली

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

ब्राजील फुटबाल टीम के कोच तिते ने रूस और जर्मनी के खिलाफ खेले जाने वाले दोस्ताना मैचों के लिए शख्तार डोनेत्स्क के लेफ्ट-बैक इस्माइली को टीम में शामिल किया है। 28 वर्षीय इस्माइली को टीम में जुवेंतस के चोटिल डिफेंडर एलेक्स सेंड्रो की जगह लिया गया है। ब्राजील फुटबाल परिसंघ ने इसकी जानकारी दी।

सेंड्रो को मॉस्को में सेलेकाओ के साथ प्रशिक्षण के दौरान जांघ में चोट की समस्या हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेंड्रो को पिछले सप्ताह एटलेटिको मेड्रिड के फेलिपे लुइस के स्थान पर ब्राजील टीम में शामिल किया गया था। लुइस पैर में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। ब्राजील का सामाना पहले दोस्ताना मैच में 23 मार्च को रूस से होगा। इसके चार दिन बाद उसकी भिड़ंत जर्मनी से होगी।

~ यूएई के खिलाफ जीत के बाद राशिद खान को है विश्व कप में प्रवेश करने की उम्मीद

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपनी जीत के साथ,अब अफगानिस्तान के पास सुपर सिक्स टेबल में चार अंक हो गए हैं, और टूर्नामेंट में आगे बढ़ने और फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें आयरलैंड को अपने अगले मुकाबले में हारना होगा।

अभी तक किसी भी टीम ने नहीं किया है क्वालीफाई

“कुछ भी हो सकता है, सुपर सिक्स में, किसी के लिए सीधे जाने के लिए काफी मुश्किल होने वाली है”, यह सब राशिद खान ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा है।

इसके बाद इन्होंने कहा, “अब तक एक टीम ने क्वालीफाई नहीं किया है। हर कोई चकित है और यह एक अच्छी बात है। हमें आखिरी मैच जीतने की जरूरत है और यही देखना होगा कि इसमें क्या होने वाला है।”

~ टेनिस : मियामी ओपन में गोलुबिक ने विंसी को दी मात

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

इटली की रोबर्ट विंसी मियामी ओपन के महिला एकल वर्ग के मैच में स्विट्जरलैंड की विक्टोरिजा गोलुबिक से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, वर्ल्ड नंबर 166 विंसी को गोलुबिक ने मंगलवार को 6-4, 6-3 से मात दी।

वहीं, ब्रिटेन की कैटी बाउल्टर ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए कनाडा की कारोल झाओ को 3-6, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी।

बाउल्टर ने इस जीत के साथ ही मियामी ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया है। रूस की नातलिया विख्ल्यांत्सेवा ने अमेरिका की निकोले गिब्स को सीधे सेटों में 7-6 (7-3), 6-4 से मात दी। पूर्व वर्ल्ड नंबर-5 इयुगेनी बुचर्ड को स्वीडन की रेबेका पीटरसन ने 6-4, 6-3 से मात दी।

~ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पेटिनसन  ब्रिसबेन हिट के साथ किया करार 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

ऑस्ट्रेलिया की घरेलु टी-20 क्रिकेट लीग बिग-बैश लीग में पिछले सीजन में तो जेम्स पेटिनसन नहीं खेल सके थे लेकिन अगले दो सीजन के लिए बिग-बैश की टीम ब्रिस्बेन हिट ने उनके साथ करार किया है। जेम्स पेटिनसन अब अगले दो सीजन के लिए ब्रिस्बेन हिट की टीम से खेलते नजर आएंगे। ब्रिस्बेन की टीम में ब्रैंडन मैकुलम और क्रिस लिन जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी खेलते हैं।

जेम्स पेटिनसन को शामिल करने को लेकर ब्रिस्बेन हिट के कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि “हमने कुछ क्षेत्रों की पहचान की है जहां हमें पिछले सीजन से बेहतर बनाने की जरूरत थी, और जेम्स हमें इनमें से कुछ को बचाए रखने में मदद करेगा। जेम्स किसी भी बल्लेबाजी पक्ष के खिलाफ बहुत मजबूत हैं। हमारा तो मानना है कि वो हमारे क्लब के लिए एक आयाम जोड़ देगा।”

~ डेजर्ट स्टॉर्म रैली : हेडलाइट खराब होने के कारण ऐश्वर्या बाहर

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

हेडलाइट में आई खराबी के कारण राष्ट्रीय महिला रेसिंग और रैली चेम्पियन ऐश्वर्या पिस्साई का डेजर्ट स्टॉॅर्म-2018 रैली में सफर खत्म हो गया है। उन पर 100 घंटों की पेनाल्टी लगी थी जिसके कारण सप्ताह भर तक चलने वाली क्रॉस कंट्री रैली से वह बाहर हो गई हैं।

टीवीएस रेसिंग टीम की ऐश्वर्या उन 11 रेसरों में शामिल हैं जो सोमवार को रिटायर हो गए।

ऐश्वर्या ने कहा, “मैं दिन के पहले चरण में अच्छा जा रही थी और अच्छी लय में थी। मैं कुछ बाइकों को पीछे भी छोड़ा और काफी आत्मविश्वास महसूस कर रही थी, लेकिन हेडलाइट की समस्या ने मुझे अगले दौर में जाने से रोक दिया।”

~ रबाडा के पक्ष में फैसले ने परेशान करने वाले मानक स्थापित किए : स्मिथ

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, तीसरे टेस्ट से पहले स्मिथ ने कहा, “आईसीसी ने कुछ मापदंड तय किए हैं, किए हैं या नहीं? मैदान पर साफ तौर पर शारीरिक संपर्क हुआ था। मैं निश्चित तौर पर अपने गेंदबाजों से नहीं कहूंगा कि आप विकेट लेने के बाद उनसे भिड़ो। मैं नहीं समझता की यह खेल का हिस्सा है। मैं मानता हूं कि वह निश्चित तौर पर मुझसे भिड़े थे और यह फुटेज में जितना दिख रहा है, उससे कहीं तेज टक्कर थी।”

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, “जो दूसरा शख्स इसमें शामिल था उससे कुछ पूछा नहीं गया, यह काफी रोचक है। अब रबादा के फैसले ने हालात को गुणात्मक रूप से बदल दिया है, शारीरिक टकराव की अनुमति के संबंध में भी और फैसले के खिलाफ अपील के संबंध में भी।

~ केन्याई एथलीट चेमुताई विश्व हॉफ मैराथन के लिए तैयार

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

केन्या की एथलीट फेंसी चेमुताई का कहना है कि वह विश्व हॉफ मैराथन खिताब जीतने के लिए तैयार हैं। वालेंसिया में विश्व हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 23 वर्षीया एथलीट ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरा में पिछले माह मिली खिताबी जीत के बाद से विश्व भर का ध्यान उनकी तथा उनकी हमवतन विश्व रिकॉर्ड धारक जॉयक्लिने जेपकोस्गेई की ओर खिंच गया है।

चेमुताई ने कहा, “मैंने हमेशा आकर्षण का केंद्र बने रहने का सोचा है और अन्य एथलीट अब मुझे या मेरी हमवतन जेपकोस्गेई को रोकने की कोशिश करेंगे।”

~ विजय शंकर ने खोला उस पल का राज कैसा था अंतिम गेंद पर ड्रेसिंग रूम का माहौल

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

विजय शंकर ने बताया कि दिनेश कार्तिक उनके केवल मेंटर ही नहीं बल्कि उनके आइडल भी हैं. रविवार को कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में ट्राई सीरीज के फाइनल मैच को याद करते हुए विजय शंकर ने कहा कि मैं अतिरंजित नहीं हूं क्योंकि यह मेरी जिंदगी का कभी न भूल पाने वाला क्षण था.

शंकर ने कहा कि वो केवल 15 मिनट थे लेकिन मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे एक-दो घंटे हों. मैं यह भी सोच रहा था कि अगर मैंने डॉट बॉल न खेली होती तो हम यह मैच ज्यादा आसानी से जीत पाते लेकिन मैं दिनेश कार्तिक का शुक्रगुजार हूं कि उनकी बदौलत हम यह मैच जीत गए. वहीं मुझे इस बात का मलाल भी है कि मैंने टीम को जीताने का मौका गंवा दिया.

~ हार्ड रॉक स्टेडियम में नई यादों को संजोने को तैयार मियामी ओपन

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट को आधिकारिक रूप से उसके ऐतिहासिक स्थान की बिस्कायेने से हार्ड रॉक स्टेडियम स्थानांतरित करने की पहला शुरू हो गई है। ऐसे में अगले साल से इस टूर्नामेंट के सारे मैच हार्ड रॉक स्टेडियम में खेले जाएंगे, जहां टूर्नामेंट अपनी नई यादें संजोएगा।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को आयोजित समरोह में मियामी डोलफिंस फुटबाल टीम और स्टेडियम के मालिक, अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स, टर्नी निदेशक जेम्स ब्लैक तथा आईएमसी कंपनी के अध्यक्ष मार्क शाफिरो मौजूद थे।

इस स्टेडियम में एक समय पर 32,000 से अधिक लोग एक साथ बैठ सकेंगे। इसके अलावा, इसमें नौ अन्य टेनिस कोर्ट भी हैं। ऐसे में कुल 30 टेनिस कोर्ट हैं।

~ मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि इस टीम से खेलना चाहते थे हरभजन सिंह, अब भावुक होकर कही ये बात

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

पंजाब केसरी ने भज्जी ने विशेष बात की जिसमें उनसे कई सवाल किए गए जिनका भज्जी ने बड़ी ही सहजता से जवाब दिए।

सवाल- आईपीएल ऑक्शन से पहले दिमाग में क्या चल रहा था?

जवाबगंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स और युवराज की किंग्स इलेवन पंजाब टीम में जब वापसी की खबर मुझे लगी तो पहले ही मन मेरे ख्याल आया था कि ये घर वापसी इन प्लेयर्स के लिए अच्छा समय है। ऐसे में मुझे भी उम्मीद थी कि पंजाब मेरे लिए बोली लगाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सच कहूं तो मुझे अब तक समझ नहीं आया कि पंजाब टीम ने मुझे क्यों नहीं लिया।ऑक्शन के दौरान भी मैं अंत तक देखता रहा लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा ने मेरी बोली नहीं लगाई।

~ पहली बार सामने आया मोहम्मद भाई, हर मुद्दे पर खुलकर दो प्रतिक्रिया 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 21 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 13

अब इतने दिनों बाद मोहम्मद भाई ने मैच फिक्सिंग के आरोप पर चुप्पी तोड़ दी है. मोहम्मद भाई ने एक इंटरव्यू के जरिये कई खुलासे किए. उन्होंने शमी को एकदम बेक़सूर बताया है. साथ ही शमी और खुद पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. मोहम्मद भाई ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां को जानता हूं. मैं उनसे यूनाइटेड किंग्डम में एक मैच के दौरान मिला था. मैं शमी को उसी तरह जनता हूँ जैसे उन्हें पूरी दुनिया जानती है. शमी एक अच्छे इंसान हैं. यूनाइटेड किंग्डम में मुलाकात के बाद मैंने समय निकल कर शमी और हसीन को यूनाइटेड किंग्डम घुमाया. उनके साथ खाने पर गया. यहाँ तक कि वह जब भारत जा रहे थे, तो मैं अपनी फैमिली के साथ उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने गया.’

साथ ही मोहम्मद भाई ने अलिश्बा के मामले में मोहम्मद भाई ने कहा, ‘मैं अलिश्बा को नहीं जनता. यहाँ तक कि मैंने यह नाम भी पहले कभी नहीं सुना था. पहली बार मीडिया में ही सुनने को मिला. मैने कभी कोई पैसा नहीं लिया. न ही मैं कभी पाकिस्तान गया. मुझे यह जानकर हैरानी हो रही है कि उसके साथ मेरा नाम क्यों जोड़ा जा रहा है.’

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.