स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर गुरुवार (22 मार्च) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ शुरू हुआ न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच डे नाइट टेस्ट, पहले दिन इंग्लैंड ढेर 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा और इंग्लैंड की टीम अपनी पहली के स्कोर में मात्र 58 रनों के मामूली से स्कोर पर ऑल आउट हो गयी. जी हाँ ! 58 रन पर… इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 20.4 ओवर ही चल पायी. टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी ठीककर बल्लेबाजी ना कर सका. सबसे ज्यादा रन नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आये क्रैग ओवरटन 33 के बल्ले से निकले. इसके अलावा टीम के कप्तान जो रूट 0, पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक 5 रन ही बना सके.

आप सभी को यह जानकार बड़ी ही हैरानी होगी, कि टीम के पांच खिलाड़ी बिना खाता खोले ही चलते बने. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी ने काबिले तारीफ गेंदबाजी की… बोल्ट के खाते में जहाँ 6 विकेट आये, तो साउथी भी चार विकेट लेने में सफल रहे.

Advertisment
Advertisment

पहले दिन का खेल खत्म होने तक अभी तक मेजबान किवी टीम का स्कोर 175/3 रन रहा. टीम के लिए कप्तान केन विलियम्सन नाबाद 91 पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और अभी तक टीम ने पहली पारी में कुल 117 रनों की अहम बढ़त बना ली हैं.

~ पेले ने मॉस्को का दौरा रद्द किया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

ब्राजील फुटबाल जगत के दिग्गज पेले ने डॉक्टरों की सलाह के तहत रूस दौरा रद्द कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 77 वर्षीय खिलाड़ी पेले एक पुरस्कार लेने मॉस्को जाने वाले थे।

यह पुरस्कार विश्व कप में उनके पदार्पण के 60 साल पूरे होने की खुशी में दिया जाने वाला था। उन्होंने स्वीडन में सोवियत संघ के खिलाफ विश्व कप में कदम रखा था।

ब्राजील फुटबाल परिसंघ ने शुक्रवार को लुझनिकि स्टेडियम में ब्राजील और रूस के दोस्ताना मैच से पहले सांतोस के पूर्व फारवर्ड को सम्मानित करने की योजना बनाई थी।

~ अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुलदीप के पुरे हुए 1 साल, अब कुलदीप ने खुद बताया उनके चायनामैन बनने का राज

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

कुलदीप को शायद खुद भी अंदाजा नहीं होगा कि महज एक साल बाद ही वो अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतना बड़ा नाम कमा चुके होंगे। कुलदीप यादव को अश्विन और जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया। इंडिया टीम में आने के बाद पहले घरेलू पिच और फिर विदेशी पिचों पर भी शानदार गेंदबाजी करके एक मुकाम हासिल कर लिया। 23 वर्षीय इस युवा स्पिनर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, “उन्हें उनकी गेंदबाजी में आधुनिक तकनीक और वीडियो विश्लेषण से कुछ खास फायदा नहीं हुआ है.”

कुलदीप ने कहा कि, “तकनीक और वीडियो को काफी लंबे समय तक के लिए देख सकते हैं लेकिन आपको अपनी खुद की तकनीक से ज्यादा फायदा कोई नहीं दे सकता है. गेंदबाजी में कुछ छोटी-छोटी सी चीजें होती हैं, जो आप किसी तकनीक या वीडियो से नहीं बल्कि खुद ही सीख सकते हैं। आपको बल्लेबाज की सोच को पढ़कर उसके हिसाब से गेंदबाजी करना जरूरी होता है। गेंदबाजी में मैच की परिस्थितियों को समझना जरूरी होता। ये सभी चीजें आपको अभ्यास करते-करते समझ में आती है और इसी से आप एक सफल गेंदबाज बनते हैं.”

~ टेनिस : मियामी ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर हुईं सेरेना

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने हाल ही में इंडियन वेल्स का खिताब जीतकर अपनी अच्छी फॉर्म को मियामी ओपन में भी बरकरार रखा है। ओसाका ने महिला एकल वर्ग के पहले ही दौर में अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को बाहर का रास्ता दिखाया।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, जापान की 20 वर्षीया खिलाड़ी ओसाका ने 23 ग्रैंड स्लैम की विजेता सेरेना को एक घंटे और 17 मिनट में सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी। मियामी ओपन के अगले दौर में टूर्नामेंट की चौथी वरीया ओसाका का सामना यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना से होगा।

~ आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने शमी के भविष्य पर सुनाया बीसीसीआई का फैसला

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन ज़हां ने मैच फिक्सिंग का भी बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। इसके बाद मोहम्मद शमी का आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए खेलने खतरें में पड़ गया है। मोहम्मद शमी की आईपीएल में खेलने की स्थिति पर संदेह के चलते आईपीएल के चैयरमैन राजीन शुक्ला भी चिंतित हैं।

आईपीएल के चैयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि “मैं शमी के खिलाफ इस विशेष आरोप की जांच कर रहे अधिकारी नीरज कुमार के संपर्क में हूं। उन्होंने मुझसे कहा है कि मामले की समाप्ति से पहले कुछ और पूछताछ लंबित है। बीसीसीआई तो केवल इस खेल के संबंधित मामले के आरोप में ही दिलचस्पी लेगा कि शमी के करियर में आगे क्या करना है बाकी तो शमी और उनकी पत्नी के बीच एक पारिवारिक मामला है।”

~ राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल को राजनाथ, रिजीजू की शुभकामनाएं

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने गुरुवार को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) द्वारा आयोजित समारोह में आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाला भारतीय दल शामिल था।

आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के साथ महासचिव राजीव मेहता ने भारतीय दल को आधिकारिक किट सौंपे। यह दल चार अप्रैल से आस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए रवाना हो रहा है।

इन राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के 222 एथलीट 15 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। इसमें एथलेटिक्स, बैडमिटन, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, मुक्केबाजी, जिमनास्टिक, हॉकी, निशानेबाजी, स्क्वाश, टेबल टेनिस, कुश्ती और तैराकी शामिल हैं। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए रिजीजू ने कहा, “मैं आश्वस्त हूं कि भारतीय दल कई पदकों के साथ आस्ट्रेलिया से लौटेगा।”

~ टेस्ट क्रिकेट में इस भारतीय खिलाड़ी को विराट कोहली से बेहतर मानते है सौरव गांगुली

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

गांगुली ने कहा कि, ‘चेतेश्वर पुजारा जब टेस्ट मैच खेलते हैं तब वह उतना ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं जितना विराट कोहली का होता है. पुजारा उस क्रिकेटर के स्कूल की तरह हैं जो लगातार मेहनत करते हैं और फिर खुद को साबित करते हैं. उनके टेस्ट मैच के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 57 मैचों में 14 शतक जड़े हैं.’

साथ ही गांगुली ने कहा, ‘भारतीय टीम में विराट कोहली के साथ ही पुजारा का रिकॉर्ड भी उतना ही अच्छा है. पुजारा क्रिकेट के उस स्कूल से आते हैं जहां आपको मैच जीतने के लिए पीसा जाता है. इसी के बाद गांगुली ने कहा कि, ‘भारतीय टीम में सबसे अच्छी संख्या तीन थी. जब भारत बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा था तब बल्लेबाजी करने का तीसरा नंबर द्रविड़ का था. इसके बाद तीसरे नंबर पर पुजारा को रखा गया. वह वास्तव में बॉल में चमक लाते हैं. साथ ही स्ट्रोकमेकर के लिए बल्लेबाजी को आसान कर देते हैं. पुजारा टेस्ट मैच में उतने ही जरुरी हैं जितने विराट कोहली हैं. पर कई बार उन्हें अनदेखा किया जाता है.’

~ सुपर कप के लिए एफसी गोवा टीम की घोषणा

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

भारतीय फुटबाल क्लब एफसी गोवा ने बुधवार को हीरो सुपर कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया जिसमें मोरक्को के मिडफील्डर अहमद जाहुह व युवा स्ट्राइकर मार्क सिफनिओस को जगह नहीं मिली है। टूर्नामेंट के नियम के अनुसार सिर्फ छह विदेशी खिलाड़ी ही एक टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

टीम : नवीन कुमार, लक्ष्मीकांत कट्टीमनी, ब्रूनो सोलाको, सेरीटोन फर्नाडिस, अमेय रानावेडे, अली मोहम्मद, ब्रूनो पिनहीरो, सर्जियो जस्टे, नारायाण दास, इडु बेडिया, प्रणॉय हल्दर, मैनुएल लैंजारोते, प्रतेश शिरोडकर, मंडार राव देसाई, ब्रेंडन फर्नाडिस, एंथोनी डीसूजा, फेरान कोरोमिनास, मनवील सिंह, लिस्टन सोलाको, यासिर मोहम्मद, जोनाथन काडरेजो, ह्यूगो अदनान बाउमोस, चिंगलेसान सिंह कोनशाम। 

~ हरभजन सिंह ने विराट कोहली, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी में से इन्हें बताया अपना फेवरेट कप्तान

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

कोलकाता में में बुधवार को सौरव गांगुली की किताब ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ के अनावरण के दौरान पहुंचे। कोलताता में इस किताब के अनावरण के बाद हरभजन सिंह ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और उनकी किताब के साथ तस्वीर भी ली।

हरभजन सिंह ने सौरव गांगुली के साथ ही इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और इसके साथ ही कैप्शन में लिखा कि “यहां पर कोलकाता में मेरे कप्तान की किताब लॉचिंग में आने से खुश हूं। 2001 से लेकर अब तक का समय तो भर गया है लेकिन हमारा संबंध मजबूत होता चला गया। आप मेरे हमेशा ही कप्तान रहेंगे।”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.