स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 6 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर मंगलवार (6 मार्च) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ आज से होगा निदहास ट्रॉफी का आगाज, पहला मुकाबला श्रीलंका और भारत के बीच 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 6 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

आज मंगलवार, 6 मार्च से निदहास ट्रॉफी (त्रिकोणीय टी ट्वेंटी श्रृंखला) का आगाज होने जा रहा हैं. निदहास ट्रॉफी का सबसे पहला मेजबान श्रीलंका और भारतीय टीम के बीच खेला जायेगा. दोनों देशों के बीच यह मुकाबला कोलम्बो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. जहाँ दोनों टीमें जीत के साथ इस ऐतिहासिक सीरीज का आगाज करना चाहेगी.

निदहास त्रिकोणीय टी ट्वेंटी कई मायनों में खास हैं. यह सीरीज श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने अपनी आजादी के 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की हैं. आज होने वाले मैच में टीम इंडिया को जीत का मजबूत दावेदार माना जा रहा हैं. इसकी एकमात्र वजह टीम में अनगिनत टी ट्वेंटी स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों का होना हैं.

Advertisment
Advertisment

~ निशानेबाजी : विश्व कप की 10 मी. एअर राइफल स्पर्धा में रवि को कांस्य

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 6 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

भारत के रवि कुमार ने यहा जारी निशानेबाजी विश्व कप की 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। रवि का विश्व कप में यह पहला कांस्य है जबकि इस प्रतियोगिता में भारत को चौथा पदक मिला है। पुरुष वर्ग में इससे पहले भारत के शाहजार रिजवी ने स्वर्ण और जीतू राय ने कांस्य जीता था। इससे पहले महिला 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में मेहुली घोष ने कांस्य पदक हासिल किया था।

रवि ने रविवार को कुल 226.4 अंक हासिल किए। भारत के ही दीपक कुमार ने अच्छी प्रतिस्पर्धा की। फाइनल में दीपक चौथे स्थान पर रहे।

10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा के अलावा भारत की मनु भाकेर और यश्वसनी सिंह देसवाल ने महिलाओं की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया।

~ बुरी खबर : इस वजह से ऑफिसियली रद्द हो सकता है निदहास ट्राफी, बिना एक मैच खेले भारतीय टीम को लौटना पड़ेगा स्वदेश

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 6 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम के बीच आज मंगलवार 6 मार्च से निदाहास ट्राई सीरीज का आयोजन होना है. यह ट्राई सीरीज श्रीलंका की आजादी के 70वी वर्षगांठ की अवसर पर खेली जानी है. इसी बीच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बहुत बुरी खबर आ रही है, क्योंकि यह ट्राई सीरीज अब रद्द हो सकती है. आपकों बता दे, कि श्रीलंका में इमरजेंसी लग गई है जिसके चलते यह सीरीज रद्द हो सकती है.

दरअसल, श्रीलंका में सिहंली और तमिलियन समुदाय के के बीच दंगे भड़क चुके है और जमकर हिंसा हो रही है इसी के चलते वहां इमरजेंसी लग गई है और अब यह ट्राई सीरीज भी खटाई पर पढ़ गई है. राष्ट्रपति मैथ्रिपाल सिरीसेना और उनके मंत्रिमंडल ने देश के कुछ हिस्सों में हिंसा के चलते 10 दिनों के लिए इमरजेंसी लगा दी है.

राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर मंत्री एसबी डिसानायके ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी, यह एक गंभीर मुद्दा है और इसलिए इस संबंध में हमारे मंत्रीमंडल ने 10 दिन का आपतकाल लगा दिया है. तनावपूर्ण परिस्थितियों के प्रभाव को कम करने के लिए हमने यह इमरजेंसी लगाई है. हमने अपने, पुलिस और सेना कर्मियों को सुरक्षा देने के लिए तनावपूर्ण क्षेत्रोँ में तैनात कर दिया है यह इमरजेंसी 10 दिन तक के लिए लागु रहेगी.

~ एटीपी रैंकिंग : रोजर फेडरर शीर्ष पर बरकरार

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 6 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) द्वारा जारी ताजातरीन वल्र्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं। फेडरर के 10105 अंक हैं और वह दूसरे पायदान पर मौजूद स्पेन के राफेल नडाल से 600 अंक आगे हैं।

समाचार एजेंसी एफे क अनुसार, 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने पिछले सप्ताह रॉटर्डम ओपन का खिताब जीतने के बाद नडाल को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था। उन्होंने 29 अक्टूबर, 2012 के बाद पहली बार शीर्ष स्थान पर कब्जा किया।

~ मुंबई टी20 लीग के कमिश्नर नियुक्त किये गये दिग्गज सुनील गावस्कर 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 6 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

भारतीय क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को मुंबई प्रीमियर लीग का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। सुनील गावस्कर को मुंबई प्रीमियर लीग का कमिश्नर नियुक्त करने की जानकारी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और प्रोबेब्लिटी स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एक प्रेस रिलीज को जारी कर दी।

भारतीय क्रिकेट इतिहास में इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन पूरे करने वाले सुनील गावस्कर के मुंबई प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के कमिश्नर बनने के बाद गावस्कर ने कहा कि “टी-20 मुंबई लीग इस शहर के दृष्टिकोण से बहुत रोमांचक विकास है। और पहले ही संस्करण में इसका हिस्सा बनने को लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूं।”

~ गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम इलेवन ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 6 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

भारतीय क्रिकेट के 2011 विश्वकप के विजेता कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को एक बड़ा सम्मान मिला है। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेन्द्र सिंह धोनी को गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम इलेवन ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। भारतीय टीम को 2011 विश्वकप के साथ ही 2007 में हुए पहले विश्व टी-20 में चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अब ड्रीम इलेवन गेमिंग प्लेटफॉर्म का नया चेहरा होंगे।

महेन्द्र सिंह धोनी को ड्रीम इलेवन गेमिंग प्लेटफॉर्म ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने को लेकर मीडिया रिलीज में कहा कि “ये फेक्ट है कि ड्रीम इलेवन का हर एक उपयोगकर्ता वास्तव में तो उसी सोच कौशल को अपनाने की इच्छा रखता है जिसने एमएस धोनी को इस खेल  (क्रिकेट) में मास्टर बना दिया है।  वास्तव में तो वो ड्रीम इलेवन ब्रांड के लिए अनूठे तरीके से फिट बैठते हैं।”

~ WWE RAW रिजल्ट 6 मार्च 2018: ये रहे मैचो के रिजल्ट्स

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 6 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

मैच 1 – असुका vs निया जैक्स                                                             विजेता – असुका 

मैच 2 – द बार vs रिवाइवल                                                               विजेता – द बार  

मैच 3 -जॉन सीना vs गोल्डडस्ट                                                         विजेता – जॉन सीना 

मैच 4 – ब्रोन स्ट्रोमैन vs एलियस                                                       विजेता – ब्रोन स्ट्रोमैन 

मैच 5 – सेथ, फिन बेलर और मिज़, मिज्तोरेज                                     विजेता – सेथ और फिन बेलर

~ डेविड वार्नर और डी कॉक की लड़ाई के बाद अब खुद बीच में आये कप्तान स्टीवन स्मिथ, इन्हें ठहराया गुनाहगार

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 6 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने अपने एक बयान में वार्नर और डी कॉक की झड़प को लेकर कहा,

“क्विंटन डी कॉक काफी व्यक्तिगत हो गया था, उसने डेवीड वार्नर को एक भावनात्मक प्रतिक्रिया के लिए उकसाया, वह दोनों एक-दुसरे को मैदान पर भी स्लेज कर रहे थे, लेकिन हमने नहीं सोचा था कि बात इतनी बढ़ेगी. हम क्विंटन डी कॉक पर व्यक्तिगत नहीं थे, लेकिन मुझे लगता है कि क्विंटन डी कॉक सभी सीमा रेखा को पार कर गया और वार्नर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा था.”

स्मिथ ने आगे अपने बयान में कहा,

“जाहिर है कि यह अब सब अधिकारियों के हाथों में है. यह खेल भावना के बारे में है. हम एक जेंटलमैन गेम खेल रहे है, इसलिए इसमें हमेशा सीमा रेखा का ध्यान रखा जाना चाहिए.”

~ नेमार के स्थान पर डी मारिया का चयन सबसे सही : रामोस

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 6 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

रियल मेड्रिड फुटबाल क्लब के कप्तान सर्गियो रामोस का कहना है कि पेरिस सेंट जर्मेन टीम में चोटिल नेमार के स्थान पर एंजेल डी मारिया को शामिल किया जा सकता है।

रामोस का कहना है कि वह पीएसजी में नेमार के स्थान के लिए प्रबल दावेदार हैं। उल्लेखनीय है कि रियल और पीएसजी का सामना एक बार फिर चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर के दूसरे चरण में होगा।

रामोस ने इसके साथ ही नेमार की प्रशंसा की। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार के पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद उनके पैर की सर्जरी हुई।

~ श्रीलंका के कोच चंदिका हथुरासिंघा ने की भविष्यवाणी, बताया उस टीम का नाम जो जीत सकती है निदहास ट्राफी

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 6 मार्च 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश के बीच 6 मार्च से ट्राई सीरीज की शुरुआत हो रही है. इस सीरीज का आयोजन श्रीलंका की आज़ादी के 70 साल पूरे होने की ख़ुशी में किया जा रहा है. ऐसे में इस सीरीज का पहला मैच श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाएगा. कल होने वाले मैच से पहले श्रीलंका के कोच मीडिया से बात करने आए और उन्होंने मैच को लेकर बात की.

सीरीज में भारत को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, कि “अगर आप रैंकिंग के लिहाज से देखते हो तो भारतीय टीम सबसे उपर है. इस वजह से भी वो हमेशा दूसरे टीम पर हावी रहेंगे. भारतीय टीम के लिए इस वक्त जो भी खेलें वो एक मजबूत टीम नजर आती है. हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी, क्योंकि हमने भारत में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी सीरीज में हमारा प्रदर्शन ठीक रहा था और हमें इसका फायदा मिलेगा. श्रीलंका ने बांग्लादेश में टेस्ट और टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.