स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार, 1 अक्टूबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर रविवार, 1 अक्टूबर से जुड़ी हर एक बड़ी खबर पर-

Advertisment
Advertisment

~ सना से छिनी कप्तानी, मारूफ को पाकिस्तान महिला वनडे टीम की कमान

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार, 1 अक्टूबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2
photo credit : Getty images

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सना मीर से कप्तानी छीनकर महिला वनडे क्रिकेट टीम की कमान बिस्माह मारूफ को सौंप दी है. वेसबाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रपट के अनुसार, पीसीबी का कहना है कि इस साल जून में आईसीसी महिला विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम की कप्तानी मारूफ को सौंपी गई है. बोर्ड ने न केवल सना से पाकिस्तान की महिला वनडे टीम की कप्तान छीनी है, बल्कि टीम प्रबंधन में भी कई बदलाव किए हैं.

~ शीर्ष-50 बैडमिंटन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय क्वार्टर फाइनल में सीधा प्रवेश : बीएआई अध्यक्ष

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार, 1 अक्टूबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

Advertisment
Advertisment

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हिमांता विस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि विश्व रैंकिंग में शीर्ष-50 में शामिल सभी भारतीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय क्वार्टर फाइनल्स में सीधे प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा,

“सभी शीर्ष खिलाड़ियों के लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य है. वो खिलाड़ी जो विश्व रैंकिंग में शीर्ष-50 में हैं उन्हें इस चैम्पियनशिप में सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी. हालांकि कुल 16 में से अधिकतर आठ खिलाड़ी ही इस सुविधा का फायदा उठा पाएंगे.”

~ टीम में चयन न होने से परेशान इस खिलाड़ी ने की खुदकुशी करने की कोशिश 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार, 1 अक्टूबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

पाकिस्तान टीम क्रिकेट बोर्ड पर हमेशा से ही टीम के चयन को लेकर भेदभाव के आरोप लगते रहते हैं. हाल में ही बार बार टीम में शामिल न किये जाने से तंग आ कर एक युवा खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी के मैच के दौरान खुदकुशी करने की कोशिश की.

गुलाम हैदरअब्बास नाम के इस युवा खिलाड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा है, कि चयनकर्ता उसे एक मौका देने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहे थे.

आप को बता दे कि गुलाम हैदर अब्बास ने लाहौर सिटी क्रिकेट असोसिएशन (एलसीसीए) मैदान में चल रहे मैच के दौरान मैदान में घुसकर अपने ऊपर पेट्रोल डालने की कोशिश की थी.

लाहौर एसोसिएशन के पूर्वी जोन से खेलने वाले अब्बास ने कहा कि

वो अधिकारियों के झूठे वादों से तंग आ चुका है कि उसे लाहौर टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिलेगा. यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसकी अर्जी नहीं सुनी, तो वह गद्दाफी स्टेडियम के मुख्य द्वार पर आत्महत्या कर लेगा. अगर मैं खुदकुशी कर लेता हूँ तो इस ख़ुदकुशी का जिम्मेदार एलसीसीए  होगा, क्योंकि प्रतिभा के अनुसार अभी तक किसी भी खिलाड़ी का चयन टीम में नही कर पाए हैं.”

~ छग : यू-14 एशियाई टेनिस टूर्नामेंट भिलाई में 6 नवंबर से

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार, 1 अक्टूबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

भिलाई टेनिस कॉम्प्लेक्स में छह नवंबर से एशियन अंडर-14 टेनिस टूनार्मेंट और 27 नवंबर से रायपुर में छत्तीसगढ़ की सबसे प्रतिष्ठित टेनिस प्रतियोगिता गोंडवाना कप पुरुष टेनिस टूनार्मेंट का आयोजन किया जाएगा.

यह जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की रायपुर में हुई बैठक में दी गई. इस बैठक में भिलाई में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन के अलावा कई फैसले लिए गए.

संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया ने बताया,

“इस टूनार्मेंट की पुरस्कार राशि खेलमंत्री भैया लाल राजवाड़े की घोषणा के अनुरूप बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी गई है. इसी तरह वर्ष 2018 में 19 फरवरी से पुरुष राष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय, 27 फरवरी से महिला राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई में किया जाएगा.”

~ अब श्रीलंकाई क्रिकेट को सुधारने की जिम्मेदारी महेला और संगकारा के कंधो पर 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार, 1 अक्टूबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

खबर आ रही हैं, कि श्रीलंका के पूर्व महान खिलाड़ी कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने और अरविन्दा डी सिल्वा को एक अहम समिति का हिस्सा बनाया जाएगा.

खबर ये भी है कि संगाकारा-जयवर्धने और अरविंदा डी सिल्वा के साथ हेमका अमरसूर्या भी इस समिति का हिस्सा होंगे. ये समिति खेल मंत्री दयासिरी जयसेकरा को श्रीलंका क्रिकेट को सुधारने को लेकर सुझाव देगी.

बुरे प्रदर्शन के बाद हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने मंगलवार को नई पांच सदस्यीय चयन समिति की घोषणा की है.

इस समिति की अध्यक्षता टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्राएमे लाबरॉय करेंगे. इस समिति में जहां एक ओर असंका गुरुसिन्हा को बरकरार रखा गया है, वहीं अध्यक्ष लाबरॉय के अलावा, इसमें तीन नए सदस्यों को शामिल किया गया है. इस समिति में शामिल पांच सदस्य गुरुसिन्हा, लाबरॉय, जेरल वोउटेरेस्ज, साजिथ फर्नादो और गामिनी विक्रमसिंघे हैं.

~ हॉकी : इंडिया-ए पुरुष टीम ने एएचएल में पश्चिम आस्ट्रेलिया को हराया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार, 1 अक्टूबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

इंडिया-ए पुरुष टीम ने आस्ट्रेलियन हॉकी लीग (एएचएल) का आगाज जीत के साथ किया है. इंडिया-ए ने शुक्रवार को अपने पहले मैच में पश्चिम आस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी.

इंडिया-ए के लिए अरमान कुरैशी ने छठे मिनट, अफ्फान युसूफ ने 30वें मिनट, अमित रोहिदास ने 45वें मिनट और तलविंदर सिंह ने 50वें मिनट में गोल किए.

इंडिया-ए ने शुरू से ही मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और मेजबानों को बैकफुट पर धकेल दिया। पहले क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे कुरैशी ने गोल में बदलने की कोशिश की.

दूसरे क्वार्टर के अंतिम मिनटों में युसूफ ने बेहतरीन फील्ड गोल करते हुए मेहमान टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. तीसरे क्वार्टर में भी मेजबान टीम वापसी नहीं कर पाई और इंडिया-ए से पीछे ही रही.

इस क्वार्टर के अंत में इंडिया-ए को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे रोहितास ने गोलपोस्ट में डाल स्कोर 3-0 कर दिया. चौथे क्वार्टर में तलविंदर ने एक और गोल करते हुए मेजबान टीम की हार लगभग तय कर दी.

~ फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए कोलकाता पहुंची चिली टीम

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार, 1 अक्टूबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

भारत में छह अक्टूबर से शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए चिली की राष्ट्रीय टीम रविवार को कोलकाता पहुंच गई. चिली की 21 सदस्यीय टीम रविवार सुबह 8.20 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची और इसके बाद होटल के लिए रवाना हो गई.

चिली को अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-एफ में इंग्लैंड, इराक और मेक्सिको के साथ शामिल किया गया है. कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में ग्रुप-एफ के सारे मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा, 28 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.

~ सचिन, गावस्कर और वेंगसकर गोवा से हैं: मनोहर पर्रिकर 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार, 1 अक्टूबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

भारत के पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा के मुख्य मंत्री मनोहर पर्रीकर ने भारतीय क्रिकेटर्स को लेकर ऐसी बात कह दी है जिसे सुनकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.

दरअसल पूर्व रक्षा मंत्री व वर्तमान में गोवा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने उन सभी क्रिकेटर्स को गोवा मूल का बताया है जिनके नाम में ‘कर’ लगा है.

शायद ही किसी को पता होगा कि सचिन तेंदुलकर का संबंध मुंबई से नहीं बल्कि गोवा से है. केवल सचिन ही नही तमाम खिलाड़ी हैं जिन्हें परिकर ने गोवा का बताया है.

दरअसल पर्रिकर की मानें, तो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मुंबईकर होने से पहले गोवा मूल के हैं. पर्रिकर ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह दावा किया कि मुंबई में जन्में तेंदुलकर, गावस्कर और वेंगस्कर ही नहीं बल्कि वे सभी महान क्रिकेटर्स जिनके नाम में ‘कर’ लगा है वे सभी गोवा मूल के हैं.

मुख्यमंत्री पर्रिकर ने कहा,

“भारत के सभी शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम का अंत ‘कर’ के साथ होता है. वे सभी गोवा या ग्रेटर गोवा से ताल्लुक रखते हैं. चाहे वो गावस्कर हों, वेंगसरकर हों, आप इन सभी का ताल्लुक चार सौ साल पहले के गोवा से पा सकते हैं.”

~ सीबीएफ, फ्लामेंगो विनिसियस पर भिड़े

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार, 1 अक्टूबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

ब्राजील फुटबाल परिसंघ (सीबीएफ) अपने देश के क्लब फ्लामेंगो से नाखुश है। उसका कारण क्लब का भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम में चुने गए विनिसियस को भारत आने से रोकना है। स्पेन के अखबार मार्का के मुताबिक, सीबीएफ ने अपने आधिकारिक बयान में क्लब के इस फैसले की आलोचना की है.

अखबार ने गासपर के हवाले से लिखा है,

“हमने ब्रेनर के लिए साउ पाउलो को बता दिया था, पोलिंहो के लिए वास्को को बता दिया था और विनिसियस के लिए फ्लामेंगो को सूचित कर दिया था. साउ पाउलो और वास्को ने अपने खिलाड़ियों को टीम के साथ बिना किसी परेशानी के जाने दिया, लेकिन फ्लामेंगो ने ऐसा नहीं किया.”

~ बेन स्टोक्स को लेकर पीड़ित के परिवार ने उठाई बड़ी मांग, खत्म हो सकता है स्टोक्स का करियर

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार, 1 अक्टूबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स की परेशानी खत्म होने का नाम नही ले रही हैं. हाल में बार में लड़ाई के बाद टीम से सस्पेंड होने के बाद अब पीड़ित के परिवार ने उन पर क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की हैं. बेन स्टोक्स को आने वाली सीरीज में भी चयन के लिए उपलब्ध नही माना जा रहा है.

23 सितबंर को ब्रिस्टल के बार में इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स से एक कुछ लोगों में लड़ाई हो गई थी. इस लड़ाई की वजह से बेन स्टोक्स ने वहां पर एक व्यक्ति पर हमला कर के उसे घायल कर दिया था. इस लड़ाई की वजह से बेन स्टोक्स की हाथ की एक अंगुली भी टूट गई है.

इस घटना की वजह से घयाल हुए हेल के बारे में बात करते हुए उनके परिवारवालों ने कहा, कि

“उसने देश की सेवा की हैं. वो देश के लिए अफगानिस्तान भी गया था. उसने 2013 में आर्मी छोड़ दी थी. वो एक फैमिली मैन हैं. उसका एक छोटा बेटा है, वो कभी भी लड़ाई नही कर सकता हैं. वो ट्रेन सोल्जर हैं. वो अफगानिस्तान में भी रह चूका हैं. वो इस तरह की लड़ाइयों को और अच्छे से कर सकता हैं. लेकिन उसे पता है कि कैसे खुद पर काबू किया जाता हैं. ये मेरे लिए काफी ज्यादा हैरान करने वाला है, क्योंकि वो किसी से ज्यादा बात नही करता है, ऐसे में कोई उसके साथ ऐसे कैसे कर सकता हैं.”

~ रैंडी ऑटर्न ने केविन ओवन्स को कहा मोटा 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार, 1 अक्टूबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

हाल में ही पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में रैंडी ऑटर्न ने केविन ओवन्स को मोटा बता दिया. उनके मुताबिक केविन ओवन्स मोटे होने के बावजूद फैन्स के बीच पॉपुलर हैं, उन्होंने केविन ओवन्स पर तंज कसते हुए कहा, कि काश वे भी मोटे होते और मोटे होने की वजह से फैन्स उन्हें भी प्यार करते.

इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने शरीर को लेकर भी बात की, रैंडी के अनुसार अब उनकी बॉडी पहले जैसी नहीं रही. रैंडी का मानना हैं, कि वे अपने आप को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

~ विन्स मैकमोहन की बायोपिक में ब्रेडली कपूर निभाएंगे उनका रोल 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार, 1 अक्टूबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 13

सभी मशहुर हस्ती के ऊपर बन रही बायोपिक के ट्रेंड को जारी रखते हुए अब विन्स मैकमोहन पर बायोपिक बनाने की तैयारी की जा रही हैं. खबरों के मुताबिक इसके लिए ना केवल कंपनी खुद से पैसे लगाएगी, बल्कि इस होलीवुड प्रोजेक्ट के लिए बड़े स्टार्स को एप्रोच किया गया हैं.

ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं, कि विन्स मैकमोहन के जीवन पर बनने जा रही बायोपिक पर ब्रेडली कपूर दिख सकते हैं. साथ ही कई अन्य बड़े एक्टर्स भी नजर आ सकते हैं.

प्रीमियर लीग : सिटी ने चेल्सी को मात दी

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार, 1 अक्टूबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 14

केविन डी ब्रूने की ओर से किए गए गोल के दम पर मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को इंग्लिश प्रीमियर लीग के सातवें दौर में खेले गए मुकाबले में मात दी. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्टैम्फोर्ड ब्रिज स्टेडियम में शनिवार रात खेले गए इस मैच में सिटी ने चेल्सी को 1-0 से मात दी.

पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ और इस कारण पहला हाफ गोलरहित रहा। इसके बाद, दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने अच्छा संघर्ष किया. इस बीच, 67वें मिनट में केविन डी ब्रूने ने गेब्रियल जीसस की ओर से मिले पास को गोल में तब्दील करते हुए 1-0 की बढ़त बनाई। इस बढ़त को सिटी ने अपने अच्छे डिफेंस के दम पर अंत तक कायम रखा और जीत हासिल की.

~ बल्ले के आकार से नही पड़ेगा असर बल्लेबाजी पर असर: लांस क्लूजनर

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार, 1 अक्टूबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 15

हाल में ही आईसीसी ने क्रिकेट में काफी नियमों में बदलाव किये हैं. इसमें एक बदलाव खिलाड़ियों के बल्ले में भी किया गया हैं. अब खिलाड़ी ज्यादा भारी बल्ला प्रयोग नही कर सकते हैं.ऐसे में डेविड वार्नर, महेंद्र सिंह धोनी और गेल को भी अपने बल्ले में बदलाव करना पड़ा हैं. वही बल्ले की बदलाव को लेकर बात करते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर लांस क्लूजनर का मानना है कि इससे बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर किसी भी तरह कोई भी असर नही पड़ेगा. क्लूजनर का मानना है कि

”हमेशा बड़े छक्के बल्ले की बीच से आते हैं. ऐसे में मुझे नही लगता है कि बल्ले के किनारों को कम करने की वजह से हिट करने पर किसी भी तरह का कोई भी असर पड़ेगा, लेकिन मुझे लगता है कि अब बल्ले बनाने वालों को एक बार फिर से बल्ले बनाने की नई तकनीकी पर ध्यान देना होगा. टी-20 की वजह से सभी खिलाड़ियों को अब बड़ा शॉट मारने के लिए अपना बल्ला तेज़ी से घुमाना पड़ता हैं. क्रिकेट के इस छोटे फोर्मेट की वजह से खिलाड़ी अब लगतार अपनी फिटनेस और ताकत पर काम करने लगे हैं, जिससे अब वो अपनी ताकत की वजह से भी बड़ा शॉट लगाने में माहिर हो गए हैं.”

~ करियर के ‘सबसे महत्वपूर्ण मैचों’ के लिए पेरू के स्ट्राइकर गुएरेरो तैयार

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार, 1 अक्टूबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 16

पेरू फुटबाल टीम के स्ट्राइकर पाओलो गुएरेरो ने अपनी टीम के विश्व कप क्वालीफायर मैचों को अपने करियर के ‘सबसे महत्वपूर्ण मैच’ करार दिया है. पेरू की राष्ट्रीय फुटबाल टीम 1982 के बाद पहली बार विश्व कप में क्वालीफाई करने के करीब पहुंच पाई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पेरू वर्तमान में दक्षिण अमेरिकी जोन में शामिल टीमों की सूची में चौथे स्थान पर है और अगर उसे अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में स्थान हासिल करना है, तो उसे अर्जेटीना और कोलंबिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप क्वालीफायर मैचों में जीत हासिल करनी होगी.

पेरू का सामना अर्जेंटीना से पांच अक्टूबर को ब्यूनस आयर्स में होगा, वहीं कोलंबिया से उसकी भिडंत  पांच दिन बाद लीमा में होगी.

पेरू के स्ट्राइकर ने कहा, “हमें अर्जेटीना के खिलाफ अच्छा परिणाम हासिल करने के लिए एकजुट और तैयार रहना होगा। ये दो मैच मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण मैच होंगे.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.