स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार (15 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेलजगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर रविवार (15 अक्टूबर) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए मेजबान टीम इंडिया का हुआ ऐलान 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार (15 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले हफ्ते से तीन वनडे और तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का आगाज होने जा रहा हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आज मेजबान भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया. टीम में कई चौकाने वाले नाम देखने को मिले.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे श्रृंखला पारिवारिक कारणों के चलते मिस करने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की टीम में वापसी हुई हैं. शिखर धवन के साथ साथ टीम में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी टीम में स्थान दिया गया हैं.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में स्थान दिया गया हैं, जबकि टीम से के एल राहुल, मोहम्मद शमी और शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हैं.

यहाँ देखे भारतीय टीम: विराट कोहली {कप्तान}, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडेय, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर.

~ पाल्मीरास ने कोच कुका को बर्खास्त किया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार (15 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

ब्राजील के अग्रणी फुटबाल क्लब पाल्मीरास ने अपने कोच एलेक्सी कुका स्टीवाल को बर्खास्त कर दिया है। क्लब ने सेरी-ए में बाहिया के खिलाफ 2-2 के ड्रॉ के बाद यह फैसला किया। बाहिया सेरी-ए से बाहर होने की कगार पर है और पाल्मीरास प्रबंधन को इस फिसड्डी टीम से हार रास नहीं आई।

बीते साल दिसम्बर में कुका ने पाल्मीरास को 22 साल बाद सेरी-ए खिताब दिलाया था लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ गए थे।

इस साल मई में पाल्मीरास ने कुका को एक बार फिर अपना कोच नियुक्त किया। क्लब ने एडवडरे बैप्तीस्ता को हटाने के बाद कुका पर भरोसा जताया था।

~ पंड्या अपनी आक्रामक शैली से मुझे इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की याद आती है: जॉनी मोयसे

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार (15 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

कपिल देव के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से अगर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई सबसे बड़ी समस्या रही है, तो वह एक अच्छे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की रही है, लेकिन अब हार्दिक पंड्या अपने शानदार ऑलराउंड खेल से क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बुलंदियों के शिखर पर पहुंचाते ही जा रहे है और उनकी तुलना अब देश के महान ऑलराउंडर कपिल देव से की जा रही है. रेडियो कमेंटेटर व दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और आक्रामक सलामी बल्लेबाज जॉनी मोयसे ने अपने एक बयान में हार्दिक पंड्या को लेकर कहा,

“पंड्या अपनी आक्रामक शैली से मुझे इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की याद दिलाता है, वह एक शानदार ऑलराउंडर है और उसकी फील्डिंग भी लाजवाब है.

हम सब जानते हैं, कि क्रिकेट में दर्शक क्या देखना चाहते है और मुझे लगता है स्टोक्स व हार्दिक पंड्या जैसे ऑलराउंडर क्रिकेट में वो चीज दर्शको को दिखाते है. दोनों ही आक्रमक बल्लेबाजी, तेज गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग करते है और ऐसे ही खिलाड़ियों को देखने के लिए प्रशंसक मैदान पर भी पहुंचते है.”

~ एरेना ने अमेरिकी फुटबाल टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया …..

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार (15 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

अमेरिकी पुरुष फुटबाल टीम के कोच ब्रूस एरेना ने अपना पद छोड़ दिया है। एरेना ने अमेरिका टीम के 2018 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने के बाद पदत्याग किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एरेना के हवाले से लिखा है, “मैंने जब बीते साल नवम्बर में पदग्रहण किया था, तब मुझे पता था कि यह एक महान चुनौती होगी। हमने बीते 11 महीने में काफी मेहनत की लेकिन हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके। मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहता। मैंने अपना काम ठीक से नहीं किया।”

अमेरिकी टीम को रिजनल क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के अंतिम राउंड में त्रिनिदाद एवं टोबैगो के हाथों 1-2 से हार मिली थी और इस हार ने उसे रूस में अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप से दूर कर दिया।

~ भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने किया अपनी वनडे और टी ट्वेंटी टीम का ऐलान 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार (15 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

कंगारुओं के भारत दौरे से वापस अपने हमवतन जानें के बाद अब न्यूजीलैण्ड की क्रिकेट टीम भारत की सरजर्मी पर पहुंच चुकी है, जिसकों टीम इण्डिया के खिलाफ तीन वनडे मैच और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। होने वालें इस लम्बे दौरे को लेकर मेहमान न्यूजीलैण्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 20 साल के युवा खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स और घरेलू स्तर पर शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाने वाले टोड एश्ले को टीम में शामिल किया गया है।

वनडे टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टोड एश्ले, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्राउंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टाॅम लाथम, हेनरी निकोलस, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, राॅस टेलर, जाॅर्ज वर्कर।

टी ट्वेंटी टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टोड एश्ले, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टाॅम लाथम, हेनरी निकोलस, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, टाॅम ब्रूस और ईश सोढ़ी। 

~ अभिजीत और रहीम ने माना, यू-17 विश्व कप का अनुभव अहम

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार (15 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

भारतीय टीम के मिडफील्डर अभिजीत सरकार और फॉरवर्ड रहीम अली का कहना है कि फीफा अंडर-17 विश्व कप में हासिल किया गया अनुभव आने वाले दिनों में उनके काफी काम आएगा और वे इस कभी भूलेंगे नहीं। भारत का विश्व कप का सफर ग्रुप दौर के साथ ही खत्म हो गया था। घर लौटने के बाद बंगाल के इन लड़कों ने शुक्रवार को कहा कि विश्व कप का अनुभव उन्हें भविष्य में मदद करेगा।

अली ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने यहां काफी कुछ सीखा और इससे मुझे भविष्य में बेहतर करने में मदद मिलेगी। वह अपने परिवार की मदद करना चाहते हैं और इसी कारण वह सिर्फ 17 साल के होने के बाद भी नौकरी की तलाश में हैं। हर राज्य ने जैसे मणिपुर, मिजोरम ने अपने खिलाड़ियों को लाखों रूपये के नगद पुरस्करा दिए हैं। बंगाल भारतीय फुटबाल का घर है। हमने काफी कुछ किया है और मुझे लगता है कि हम भी ईनाम के हकदार हैं। मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार हमारी मदद करेगी।”

सरकार ने कहा, “हम सभी ने यहां काफी कुछ सीखा। हम इस पल को कभी नहीं भूलेंगे। कोलंबिया के खिलाफ मुझे बेहतरीन मौका मिला था, लेकिन वो स्वर्णिम अवसर मेरे हाथ से चला गया। मैं अभी भी उस पल को नहीं भूल सकता हूं. अब यह समय है जब हमें अगले स्तर पर जाना चाहिए और भारत के सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलना चाहिए लेकिन उससे पहले मैं एक अच्छे क्लब में जाना चाहता हूं। मैं साथ ही एक नौैकरी की तलाश में भी हूं। मेरे माता-पिता बूढ़े हो गए हैं और मुझे उनकी देखभाल करनी है। अगर सरकार मुझे सहायता करती है तो यह मेरे लिए बड़ी बात होगी।”

~ बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार (15 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियन अंदाज में जीता है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने घर में खेलने आयी बांग्लादेश टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एकतरफा अंदाज में 2-0 से हराकर सीरीज को अपने नाम किया, जिसके बाद अब दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होने वाली है।

बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने जा रही इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपने सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स को टीम में शामिल किया है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम

फाफ डू प्लेसीस, हाशिम अमला, टेम्बा बावुमा,फरहान बेहरदीन, क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), एबी डीविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, एंडिल फिलुकवायो, डेन पेटर्सन, कगिसो रबाडा, ड्वेन प्रिस्टोरियस.

~ भारत आये ट्रिपल एच ने रॉक को ललकारा, बोले करता हूं इज्जत पर…

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार (15 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

ट्रिपल एच इस समय भारत में हैं, वे भारत में होने वाले लाइव इवेंट के लिए भारत आये हुए हैं. इसी इवेंट को प्रमोट करने के लिए वे फेसबुक के ऑफिस भी पहुँचे थे, जहां बातों बातों में उन्होंने रॉक को ललकार दिया.

ट्रिपल एच ने हाल ही में फेसबुक ऑफिस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई जहां उन्होंने तमाम मुद्दों पर बात की, उन्होंने इस इवेंट से लेकर अपने प्रतिद्वंदियों तक बात की पर सबसे ज्यादा ध्यान उनका रॉक पर था.

ट्रिपल एच के मुताबिक वे रॉक की इज्जत करते हैं पर इसका मतलब ये नहीं कि वे उनसे डरते हैं. ट्रिपल एच के मुताबिक रॉक एक बेहतरीन रेस्लर हैं. जब ट्रिपल एच से रॉक से मैच को लेकर बात की तो ट्रिपल एच का साफ़ कहना था, कि अगर फैन्स आने वाले समय में दोनों को लड़ते हुए देखे तो चौके नहीं. आपको बता दे कि पहले भी दोनों के बीच कई धमाकेदार मैच हो चुके हैं.

~ डेनियल ब्रयान का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने की डेट आई सामने, दूसरी कंपनी करेंगे ज्वाइन

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार (15 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

अगर आप WWE के फैन हैं तो जानते होंगे कि इसमें इंजरी को बहुत ही बुरा माना जाता है, इंजरी होने से ना केवल कंपनी को नुकसान उठाना पड़ता है, बल्कि रेस्लरो के करियर तक बर्बाद हो जाते हैं. अगर बात करे इंजरी की वजह से करियर खत्म होने वाले रेस्लरो की तो लिस्ट काफी लम्बी है. डेनियल ब्रयान, एज, स्टोन कोल्ड, हिटमैन हार्ट आदि उन कुछ रेस्लरो में आते हैं, जिनके करियर इसी वजह से खत्म हुए हैं.

जैसा की हमने आपको बताया कि डेनियल ब्रयान का भी करियर चोट की ही वजह से खत्म हुआ है. वे इस समय स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर के पद पर तैनात हैं और इसमें अच्छा खासा रोल अदा कर रहे हैं. एक मैच के दौरान उन्हें गर्दन में चोट लग गयी थी, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें रेस्लिंग के लिए अनफिट घोषित कर दिया.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि डेनियल ब्रयान फिर से रिंग में वापसी कर सकते हैं. उनकी पत्नी ब्री बेला का भी यही कहना है कि डेनियल इसके लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और जल्द ही वे फिर से रिंग में लड़ते हुए दिख सकते हैं, हालांकि खबर आ रही है कि वे WWE में नहीं बल्कि किसी और कंपनी के लिए रेस्लिंग करते हुए दिखेंगे.

एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में ROH के COO जो कोफ़  का कहना है कि डेनियल ब्रयान का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट सितम्बर 2018 में खत्म हो रहा है. आपको बता दे कि डेनियल ब्रयान की ROH में जाने की संभावना सबसे ज्यादा है.

~ श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने कहा नहीं जाना चाहते पाकिस्तान 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े रविवार (15 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

श्रीलंका क्रिकेट टीम 2009 में पाकिस्तान में अपनी तत्कालीन टीम की बस पर हुए आतंकवादी हमले को भूल नहीं पाई है और इसी कारण वह दोनों देशों के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के तीसरे मैच के लिए लाहौर जाने से इनकार कर रही है। मौजूदा श्रीलंका टीम के खिलाड़ी उस हादसे के कारण पाकिस्तान लौटना नहीं चाहते। उनकी मांग है कि तीसरा मैच बाकी मैचों की तरह किसी तटस्थ स्थान पर कराया जाए। श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारी हालांकि अपनी टीम के खिलाड़ियों को मनाने में लगे हुए हैं।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड अपनी कार्यकारी समिति में सोमवार को इस मामले पर चर्चा करेगा।

एक खिलाड़ी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ी वहां जाने के लिए तैयार होंगे। इस पर फैसला कार्यकारी समिति की बैठक के बाद लिया जाएगा।”

2009 में लाहौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम जाते समय श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकवादी हमला हुआ था। इस हादसे के बाद बाकी के सभी देशों ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विश्व एकादश के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आयोजन करते हुए अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली की कोशिश की थी।

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.