स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े मंगलवार (24 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेलजगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर मंगलवार (24 अक्टूबर) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ दिल्ली के फिरोज शाह कोटला का गेट नंबर 2 पर सजेगा वीरेंद्र सहवाग का नाम 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े मंगलवार (24 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आये दिन अपने ट्विटस व बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते है और अब वह आज एक बार फिर सुर्खियों में आ गये है. इस बार सुर्खियों में आने का कारण उनका कोई ट्विट नहीं है, बल्कि उन्हें मिलने वाला एक खास सम्मान हैं. दरअसल दिल्ली डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को एक शानदार गिफ्ट दिया है.

दिल्ली डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का गेट नंबर 2 वीरेंद्र सहवाग के नाम से रखने का फैसला कर दिया है. सहवाग के सम्मान में फिरोजशाह कोटला के गेट नंबर 2 का नाम तय करने की डेट 31 अक्टूबर रखी गई है.

Advertisment
Advertisment

आपको बता दे, कि 1 नवंबर को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाना है. 

1 नवंबर को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 मैच के एक दिन पहले गेट का नाम वीरेंद्र सहवाग के नाम पर रख दिया जायेगा.

~ TLC से बाहर होने वाले रोमन रेन्स इस दिन कर रहे हैं रिंग में  वापसी 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े मंगलवार (24 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

रोमन रेन्स इस समय बीमार चल रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने रॉ के एक्सक्लूसिव पे पर व्यू इवेंट TLC को भी मिस कर दिया था पर अब उनकी वापसी की तारीख सामने आई है. रोमन रेन्स इस बार की TLC में लड़ते हुए नहीं दिखे थे और इसके पीछे वजह रोमन का बीमार पड़ना था.

खबरों के मुताबिक उन्हें वायरल इलनेस मिलिंग्तिस हुआ है जिसकी वजह से वे इसमें हिस्सा नहीं ले पाए थे. उनकी जगह कर्ट एंगल को दी गयी थी, जिन्होंने सेथ और डीन के साथ मिलकर मैच में हिस्सा लिया था. कर्ट एंगल ने इस मैच में अहम भूमिका निभाई थी और मैच भी जीत लिया था.

जैसा की आप जानते होंगे कि सरवाइवर सीरीज में रॉ और स्मैकडाउन के रेस्लर्स आपस में लड़ते हैं. इसी कड़ी में इस बार की सरवाइवर सीरीज में रोमन रेन्स अहम भूमिका निभाने वाले हैं और उन्हें एक टीम के तौर पर उतारा जाएगा पर उससे पहले उन्हें अपनी रिंग वापसी करनी होगी.

प्रो-रेस्लिंग शीट की खबर की माने तो रोमन रेन्स की वापसी की तारिख अभी तय नहीं है पर फैन्स उन्हें सरवाइवर सीरीज से तुरंत पहले होने वाली रॉ में देख सकेंगे ताकि उनकी स्टोरीलाइन बिल्डअप हो सके. अगर आप रोमन रेन्स के फैन हैं तो आपको उनकी वापसी का थोड़ा इंतज़ार करना होगा.

~ टेस्ट श्रृंखला के बाद कोहली को मिल सकता हैं आराम: एमएस के प्रसाद 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े मंगलवार (24 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएस के प्रसाद ने ऐसा संकेत दिए हैं, कि आने वाले समय में विराट कोहली को बड़े दौरों से पहले एक उचित ब्रेक दिया जा सकता हैं. विराट कोहली को यह ब्रेक श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद मिल सकता हैं. एमएस के प्रसाद ने अपने बयान में कहा, कि

”इस बात में कोई भी सन्देश नहीं हैं, कि विराट कोहली तीनो टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. हम टेस्ट सीरीज के बाद कोहली को आराम देने पर विचार कर रहे हैं. विराट कोहली भी आराम के हक़दार हैं. हमारी रोटेशन पोलिसी टीम के कप्तान पर भी लागु होती हैं. 

जो खबरे आ रही हैं, कि कोहली तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे और अजिंक्य रहाणे उनके स्थान पर टीम की कप्तानी करेंगे. ऐसा कुछ नहीं हैं. रहाणे टीम के कप्तान तभी हो सकते हैं, जब कोहली खुद अपने आप को तीसरे टेस्ट से बाहर करे.”

आईपीएल 10 के बाद से ही विराट कोहली लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. टेस्ट सीरीज के बाद वो ब्रेक मिलने के हक़दार हैं. उनके वर्कलोड को कम करने के लिए यह जरुरी भी हैं.”

~ श्रीलंका को अंतिम मुकाबलें में 9 विकेट से हरा पाकिस्तान ने रचा इतिहास 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े मंगलवार (24 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

सोमवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला खेला गया. जहाँ पाकिस्तान की टीम ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से मैच जीतकर अपने नाम किया. इसी जीत के साथ पाकिस्तान की टीम सरफराज अहमद की अगुवाई में श्रीलंका के ऊपर क्लीन स्वीप करने में भी सफल रही.

अंतिम मैच में श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए मात्र 103 रनों के मामूली से स्कोर पर ढेर हो गयी. टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी के साथ प्रदर्शन ना कर सका. पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज उस्मान खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मात्र 34 रन देकर 5 विकेट हासिल किये.

104 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने 20.2 ओवर में हासिल कर लिया और 9 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही. टीम के लिए फखर जमान 48 और इमाम उल हक ने नाबाद 45 रन बनाये.

~ पीएसजी के मबाप्पे को मिला गोल्डन बॉय अवार्ड 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े मंगलवार (24 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मन के कईलीअन मबाप्पे को सोमवार को यूरोपीया गोल्डन बॉय- 2017 के पुरुस्कार से नवाजा गया. मबाप्पे को यह ख़िताब टूटौस्पोर्ट्स की ओर से अंडर- 21 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए दिया गया. 18 साल के कईलीअन मबाप्पे ने इस ख़िताब को मेनचेस्टर युनिटेड के मार्कस रैशफोर्ड को पछाड़ते हुए यह पुरुस्कार जीता.

गोल्डन बॉय- 2017 के पुरुस्कार के लिए खिलाड़ियों का चुनाव 30 पत्रकारो की टीम द्वारा किया जाता हैं, जो 20 यूरोपीय देशों के मुख्य खेल समाचार पत्रों से होता हैं. मबाप्पे ने पिछले साल सीजन में 26 गोल दागे थे और मोनाको को लीग जीताने और यूएफए चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

~ बेन स्टोक्स के बिना भी एशेज जीत सकता हैं इंग्लैंड: मिचेल जॉनसन 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े मंगलवार (24 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज को लेकर अब कोल्ड वॉर शुरू हो गया हैं. एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लग चूका हैं. टीम के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स पहले ही एशेज सीरीज से बाहर हो चुके हैं. स्टोक्स के बाहर होने के बाद से उम्मीद की जा रही है ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज में जीत हासिल करने में ज्यादा दिक्कत नही होगी.

वही ऑस्ट्रेलिया के महान तेज़ गेंदबाज़ मिशेल जॉनसन ने हाल में ही दिए इंटरव्यू में कहा था, कि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड को हल्के में लेने की कोशिश नही करनी चाहिए. इंग्लैंड स्टोक्स के बिना भी एशेज सीरीज पर कब्ज़ा कर सकता हैं. स्टोक्स के टीम में न होने पर बात करते हुए जॉनसन ने कहा कि

”मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम उनके बिना भी जीत सकती हैं. क्रिकेट में इस स्तर में कोई भी टीम किसी भी हरा सकती हैं. अगर आप ऑस्ट्रेलियाई नही है, तो आप ये कभी भी सोचना चाहेंगे कि स्टोक्स के बिना वो ऑस्ट्रेलिया को हरा नही सकते हैं. 

मुझे अभी भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में जीत हासिल कर सकती हैं. आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि हाल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया का कुछ खास नही रहा हैं. लेकिन मुझे उम्मीद है एशेज में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर से वापसी कर सकेगी.”

~ WWE FULL RAW RESULTS 24 OCTOBER, 2017

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े मंगलवार (24 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

रेस्लरो के नाम                                                                           विजेता 

मैच 1 – सेथ, डीन और एजे स्टाइल्स vs मिज़, शेमस, सिजारो                 सेथ, डीन और स्टाइल्स

मैच 2 – फिन बेलर vs केन                                                           केन

मैच 3 – असुका vs एमा                                                              असुका

मैच 4 – एलियस vs जैसन जॉर्डन                                                  जैसन जॉर्डन

मैच 5 – बेली vs शाशा बैंक vs अलिसिया फॉक्स                               अलिसिया फॉक्स

~ भुवनेश्वर कुमार मेरे लिए मेरे रोल मॉडल हैं: मोहम्मद सिराज 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े मंगलवार (24 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हैदराबाद के मध्यम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का टीम इंडिया में चयन किया गया है. भारतीय टीम न्यू जीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की ही टी20 सीरीज खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की. मीडियम पेसर सिराज पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलेंगे.

भारत के लिए खेलने का सपना पाले सिराज को उनके चयन पर विश्वास ही नहीं हो रहा है. चयन के बाद स्पोर्ट्स स्टार से बात करते हुए कहा कि मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि मेरा चयन भारतीय टीम में होगा.

मोहम्मद सिराज ने चयन के बाद कहा कि ”मुझे ऐसा लग रहा है जैसे कोई सपना सच हो गया हो. मै अभी भी विश्वास नही कर पा रहा हूँ. मैंने केवल कड़ी मेहनत की है और जब भी कोई मौका मिला उसे पूरी तरह भुनाने की कोशिश की है. मैंने असीमित समय भारत के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा के साथ बिताया है. जहां से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. भुवनेश्वर कुमार का ख़ास तौर पर शुक्रिया अदा करते हुए कहा, भुवि भाई को मैं अपना रोल मॉडल मानता हूँ.”

~ निशानेबाजी: आईएसएसऍफ़ विश्व कप में हीना और जीतू ने जीता स्वर्ण 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े मंगलवार (24 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

जीतू राय और हीना सिद्धू ने आईएसएसऍफ़ विश्व कप फाइनल में यहाँ भारत को पहला स्वर्ण दिलाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में बाजी मारी. राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलो के स्वर्ण पदक विजेता राय और पूर्व राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता सिद्धू का मिश्रित टीम स्पर्धा में यह तीसरा पदक हैं.

टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहली बार मिश्रित टीम स्पर्धा को जोड़ा जायेंगा. राय और सिद्धू क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष रहकर फाइनल में पहुंचे और फ़्रांस को हराकर स्वर्ण जीता. चीन को कांस्य पदक मिला.

~ धोनी भाई हमेशा हमारे कप्तान रहेगे: युजवेंद्र चहल 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े मंगलवार (24 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

हाल में ही एनडीटीवी से एक खास बातचीत में टीम इंडिया के युवा स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कई बड़ी बातें कही. चहल ने अपने बयान में कहा, कि

”धोनी भाई अभी भी टीम के कप्तान हैं. मैच के दौरान जब विराट भाई मिड ऑन या फिर लॉन्ग ऑन में फील्डिंग कर रहे होते हैं, तो कोहली भाई के लिए वहां से कुछ भी बताना आसान नहीं होता. ऐसे में सिर्फ धोनी भाई हमे समझते और बताते हैं. धोनी कोहली से कहते हैं, कि तुम अपनी जगह पर रहो, यहाँ सब में संभाल लूँगा. 

धोनी के पास अनुभव हैं और वही अनुभव टीम के काम आता हैं. मैं खुद को काफी खुशकिस्मत समझता हूँ, कि मैं उनके साथ खेल रहा हूँ. भले ही धोनी भाई ने कप्तानी छोड़ दी हो, लेकिन वह आज भी टीम के कप्तान हैं.”

मौजूदा समय में टीम इंडिया की स्पिन का एक अहम हिस्सा बन चुके युजवेंद्र चहल ने अपने बयान में आगे कहा, कि

धोनी भाई प्यार से मुझे छोटू बुलाते हैं. जब मैं गेंदबाजी करता हूँ, तब धोनी भाई कहते हैं कि छोटू इस गेंद को थोड़ा यहाँ डाल, इसे थोड़ा अंदर डाल.”

~ मेसी को पछाड़ते हुए रोनाल्डो बने साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े मंगलवार (24 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

फुटबॉल क्लब रियाल मेड्रिड के पुर्तगाली स्टार क्रिस्टीयानो रोनाल्डो साल 2017 के फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बन गये हैं. क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने अपने चिर प्रतिद्वंदी अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को पछाड़कर पांचवी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बने. रोनाल्डो की रियाल मेड्रिड ने पिछले साल में ला लीगा और चैंपियंस लीग ख़िताब जीते. आप सभी को बता दे, कि मेसी भी 5 बार यह ख़िताब जीत चुके हैं.

रोनाल्डो ने इस साल खेले 48 मैचों में कुल 44 गोल दागे, जिसमे युवेंटस के खिलाफ चैंपियनशिप लीग फाइनल में 4.1 से मिली जीत में दो गोल शामिल थे. रोनाल्डो को मेसी के साथ साथ पेरिस के सेंट जर्मेंन नेमार से भी कड़ी चुनौती मिली.

~ मुस्लिम खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठाने वालो को भज्जी ने दिया करारा जवाब

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े मंगलवार (24 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 13

भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है और क्रिकेट ही भारत में एक ऐसा खेल है. जो सभी धर्म व जातियों को एक साथ जोड़ देता है. भारतीय खिलाड़ियों के चयन के मामले पर कभी भी धर्म व जातियां सामने नहीं आते है. भारतीय टीम में सभी धर्म व जातियों के खिलाड़ियों के लिए द्वार हमेशा खुले रहते है.

लेकिन 22 अक्टूबर रविवार को संजीव भट्ट नाम के एक आइपीएस ने ट्विटर पर मुस्लिम खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठाया था.

आइपीएस संजीव भट्ट ने ट्विट कर अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा था, कि “क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है? आजादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी हो? क्या मुसलमानों ने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है? या खिलाड़ियों का चुनाव करने वाले किसी और खेल के नियम को मान रहे है?”

भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने आइपीएस संजीव भट्ट के ट्विट का करारा जवाब अपने एक ट्विट के जरिये ही दिया है.

हरभजन सिंह ने इसका करारा जवाब देते हुए ट्विट कर लिखा, “हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है सब भाई-भाई क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिन्दुस्तानी है उसकी जात या रंग की कोई बात नहीं होनी चहिए (जय भारत)”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.